नगर में दो सार्वजनिक शौचालयों का मेयर अनिता से किया उद्धाटन

मेयर अनिता ममगाईं ने आज दोपहर दो लाख बयानवे रुपए की लागत से निर्मित सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन किया। उन्होंने ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर कोयल घाटी के समीप भी निगम द्वारा करीब तीन लाख रूपये की लागत से बनवाये गये नवनिर्मित शौचालय को आज जनता के सुपुर्द कर दिया।

अनिता ममगाई ने कहा कि स्वच्छ व स्वस्थ्य तीर्थ नगरी की परिकल्पना साकार रूप लेने लगी है। ऋषिकेश को खुले में शौच से पूर्ण रूप से मुक्त कराने का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है वह तेजी से अपनी पूर्णता की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि तीर्थ नगरी में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इस दिशा में नगर निगम तेजी से अग्रसर है। हमारा प्रयास है कि शहर के हर क्षेत्र में उच्च क्वालिटी के सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया जाय ताकि इससे यहां आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्वालुओं को भी इसकी सुविधा मिल सके। इसके लिए आवश्यकता अनुसार शहर में हाईटेक ,डीलक्स व सैमी डीलक्स शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि वेडिंग जोन में निगम प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिए जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे वहीं अन्य आवश्यक सुविधाओं के साथ शौचालय की सुविधा का भी निगम ने वादा किया था जिसे आज पूर्ण करा दिया गया है। इस दौरान महापौर ने मौजूद उपस्थिति से स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने व शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए निगम की और से चलाई जा रही मुहिम में सहयोग की अपील भी की।इस मौके पर कार्यदायी सुरभी लोक संस्था के चेयरमैन आशीष तिवारी, प्रांतीय प्रबंधक विक्रम सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव शर्मा,मैनेजर विकास कुमार , पार्षद भगवान सिंह पवार, उमा बृजपाल राणा, विजय बडोनी, राकेश मियां, बिजेंदर रमोला, बिजेंद्र मोगा, कमलेश जैन, कमला गुनसोला, गुरविंदर सिंह गुरी, अजीत गोल्डी, भाजपा जिला मंत्री पंकज शर्मा, रणवीर सिंह, रोमा सेहगल, संगीता नोटियाल, सुजीत यादव, राजीव गुप्ता, गौरव केन्थुला, रंजन अंथवाल, रणवीर सिंह, नगर निगम से सहायक अभियंता आनंद मिश्रवाण, जेई तरुण लखेड़ा ,सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा ,प्रशांत कुकरेती आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

सुरक्षा के तहत लगाई तीसरी आंख का मेयर अनिता ने किया निरीक्षण

शहर के विकास कार्यों के साथ-साथ नगर वासियों की सुरक्षा को लेकर भी निगम प्रशासन संवेदनशील बना हुआ है। सीसीटीवी कैमरों के जरिए पुलिस प्रशासन को निगम की ओर से अपराध एवं अपराधियों पर लगाम कसने के लिए सहयोग किया जा रहा है। निगम प्रशासन द्वारा विगत कुछ माह में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में तीसरी आंख के जरिए लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिसका आज दोपहर मेयर अनिता ममगाई ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण किया। बताया कि अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश को उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत शहर के रूप में विश करने के लिए जहां अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है वहीं शहरवासियों को सुरक्षित रखना भी नियम का कर्तव्य है इसमें पुलिस प्रशासन को हर संभव सहयोग निगम प्रशासन दे रहा है।

कोतवाली पुलिस के आग्रह पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निगम की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाए गए हैं जिनके जरिए अपराधियों पर पुलिस निगाह रख रही है। आगामी कुंभ के दौरान निगम की ओर से लगाए गए सीसीटीवी व्यवस्थाओं को नियंत्रित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने शहरवासियों से भी जनहित के कार्यों में निगम प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। इस दौरान पार्षद विजय बडोनी, पार्षद अनिता प्रधान, राजकुमारी जुगलान, प्रिया धक्काल, परीक्षित मेहरा, शीलू अग्रवाल, निर्भय गुप्ता, आईडीपीएल चैकी इंचार्ज चिंतामणि मैठाणी आदि मौजूद रहे।

त्योहारों के बाद नगर में चला स्वच्छता अभियान

दीपोत्सव पर्व निपटने के पश्चात नगर निगम ने शहर में आज महा सफाई अभियान चलाया। नगर निगम मेयर अनिता ममगाई की अगुवाई में निगम की तमाम स्वच्छता टीमें आज शहर के बाजारों सहित तमाम निगम के क्षेत्रों में उतरी जहां जोरदार तरीके से स्वच्छता अभियान चलाया गया।

अभियान की बागडोर मेयर अनिता ममगाईं व आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने स्वयं संभाली। उनकी इस सफाई अभियान में नगर के व्यापारियों व विभिन्न संगठनों भी शामिल हुए। मेयर अनिता ममगाईं ने बताया कि त्योहारों के बाद सफाई व्यवस्था में पटरी से उतर रही थी जिसे दूर करने के लिए आज तमाम स्वच्छता टीमों को शहर के बाजारों एवं निगम क्षेत्रों में उतारा गया था।

अभियान के दौरान जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर का निस्तारण कराया गया। उन्होंने शहरवासियों से भी तीर्थ नगरी को स्वच्छ और सुंदर बनाएं बनाने के लिए निगम प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे अभियान में सहयोग की अपील की। अभियान के दौरान सहायक नगर आयुक्त एलम दास, पार्षद रीना शर्मा, अजीत गोल्डी, संदीप गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार मंडल सुभाष कोहली, जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल नरेश अग्रवाल, जिला महामंत्री पवन शर्मा, युवा व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष प्रतीक कालिया, नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष संजय व्यास, हितेंद्र पवार, पंकज शर्मा, नितिन गुप्ता आदि शामिल थे।

दीपावली का त्योहार भारतीय संस्कृति के जीवन मूल्यों का संवाहक हैः अनिता ममगाई


मेयर अनिता ममगाई ने ऋषिकेशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सभी जरूरी नियम अपनाने की अपील की है।

उन्होंने जनता को खुशियों के पर्व दीपोत्सव की बधाई दी। उन्होंने देवतुल्य जनता के सुख.समृद्धि की मंगलकामना की है। अपने बधाई संदेश में कहा कि वैभव और प्रकाश का प्रतीक पर्व दीपावली भारतीय संस्कृति के जीवन मूल्यों का संवाहक है जो हमें अंधेरे से उजाले की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा है कि यह दीपावली पर्व समाज में सम्पन्नता एवं समृद्धि लाये ताकि आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो सके। उन्होंने नगरवासियों के स्वस्थ एवं निरोगमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि सभी लोग कोरोना महामारी के परिप्रेक्ष्य में सावधान और सतर्क रहें। भीड़भाड़ से बचें तथा सामाजिक दूरी के साथ मास्क का प्रयोग करते हुए दीपावली पर्व का आनन्द लें।

स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए नगर निगम ऋषिकेश ने उतारा स्वच्छता रथ

वर्ष 2021 के स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए नगर निगम ने तैयार हो गया है। मेयर अनिता ममगाईं ने स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाई। निगम के इन विशेष वाहन की ओर से ऋषिकेश वासियों को सूखा और गीला कूड़े को अलग-अलग एकत्र कर स्वच्छता वाहनों में डालने की अपील की है।

नगर निगम ऋषिकेश, यूएनडीपी एवं एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में आकांक्षा संस्था द्वारा संचालित सूखा कचरा प्रसंस्करण परियोजना के अंतर्गत घरों से कचरा पृथक लेने के लिए जागरूकता की जाएगी। मेयर अनिता ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए मुकाबला कड़ा होना है। जिसके लिए नगर निगम ने शहर के लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता रथ उतारा है। जो शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन बनने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं निगम प्रशासन द्वारा शहर के सभी वार्डों में 50 हजार डस्टबिन बांटने का कार्य चल रहा है जल्दी ही यह कार्य पूर्ण हो जाएगा।

नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया स्वच्छता रथ के जरिए शहरवासियों को कचरा-प्रबंधन के लिए भी जागरूक किया जायेगा। जहां कही कमी है उसे दुरुस्त किया जा रहा है। सफाई व्यवस्था पर नगर निगम का विशेष फोकस है।

मौके पर यूएनडीपी परियोजना अधिकारी विद्या भूषण सिंह, सहायक नगर आयुक्त एलम दास, विनोद लाल, सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, सचिन रावत, अभिषेक मल्होत्रा, प्रशान्त कुकरेती, संतोष गुसाई, प्रेम माथुर, मेहंदी जैदी, वाशुतोष, मीनाक्षी, संजय वर्मा, सुजीत यादव आदि मौजूद रहे।

हाईटेक शौचालय का लाभ ग्रामीणों को मिलेगाः मेयर अनिता

मेयर अनिता ममगाई ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार कराने के लिए शौचालयों का निर्माण कराया जाना बेहद आवश्यक है। नगर निगम प्रशासन इस पर फोकस बनाकर जगह-जगह अत्याधुनिक शौचालयों का निर्माण करा रहा है। इसी क्रम में मेयर अनिता ममगाईं ने ग्रामीण क्षेत्र अमित ग्राम में हाईटेक शौचालय का शिलान्यास किया।

मौके पर क्षेत्र की जनता ने मेयर अनिता का जोरदार स्वागत और अभिनंदन भी किया। मेयर ने कहा कि नगर निगम के लिए ग्रामीण एवं शहरी वार्ड दोनों आंखों के समान बराबर है इसी को ध्यान में रखकर विकास कार्य भी दोनों जगह समान रूप से करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया अमित ग्राम का शौचालय पूरी तरह से हाईटेक है। इसमें फाइव स्टार होटल की तर्ज पर एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन होंगे। सेंसर बेस्ड यूरिनल सिस्टम होगा। शौचालय 24 घंटे सातों दिन खुला रहेगा और हेल्पर वहां बैठा होगा। महापौर के अनुसार स्वच्छता का संदेश स्क्रीन के माध्यम से शौचालय में चलता रहेगा। जिसमें व्यवसायिक एडवर्टाइजमेंट देने पर निगम की आय में भी बढ़ावा होगा।

बताया कि स्वच्छ भारत मिशन, 14वें वित्त आयोग की मदद व शहरी विकास मंत्रालय के सहयोग से 30 साल की मेंटेनेंस के एग्रीमेंट के साथ अत्याधुनिक शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें कार्यदाई संस्था के साथ शौचालयों के रखरखाव का करार किया गया है।

मौके पर सहायक अभियंता आनंद मिश्रवाण, जेई भारत जोशी, स्थानीय पार्षद वीरेंद्र रमोला, विपिन पंत, विजेंद्र मोगा, विजय बड़ोनी, लक्ष्मी रावत, कमलेश जैन, राकेश मियां, ग्रामीण जन संपर्क अधिकारी प्रदीप धस्माना, सतीश कौशिक, अनुसूया प्रसाद बंगवाल, चंद्र सिंह बिष्ट, तारा दत्त सेमवाल, पुष्पा मित्तल, सत्य प्रकाश ममगाई, सुनील उनियाल, मदन कोठारी, अनिकेत गुप्ता, विकास सेमवाल, गौरव केन्थुला, रूप रमोला, रविंद शर्मा, मोर सिंह रावत, अजय आदि मौजूद रहे।

एनएसए प्रमुख अजीत डोभाल के पुत्र शौर्य ने की ऋषिकेश मेयर से मुलाकात

एनएसए प्रमुख अजीत डोभाल के पुत्र शौर्य डोभाल ने ऋषिकेश की प्रथम मेयर अनिता ममगाई से मुलाकात की। उन्होंने निगम की ओर से तीर्थाटन और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देवभूमि ऋषिकेश में केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से शुरु की गई विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी।

कैम्प कार्यालय में हुई मुलाकात में मेयर अनिता ममगाईं ने उनके पिता को अद्भुत शख्सियत बताते हुए कहा कि उन्होंने उत्तराखंड का मान सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि समूची दुनिया में बढाया है। वह भारत के एक ऐसे व्यक्तित्व है जिन्होंने देश की सुरक्षा हेतु अपना पूरा जीवन समर्पित किया है। भारतीय सुरक्षा और अनेकों सैन्य ऑपरेशनों को सफल बनाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

सीएम से मिलीं मेयर अनिता, मृतक बागड़ियों के परिजन को मुआवजे की रखी बात

बीते दिनों सड़क हादसे में मारे गए बागड़ियों के परिजनों को मुआवजा मिले, इसके लिए मेयर अनिता ममगाईं ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। इस संदर्भ में मेयर अनिता ने सीएम को ज्ञापन भी सौंपा।

मेयर अनिता ने सीएम को बताया कि खानाबदोश जीवन जीने वाले तमाम मृतक बेहद गरीब परिवार के थे, जिन्हें जल्द से जल्द मुआवजे की राशि दी जानी चाहिए। घटना की जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने अपनी संवेदना जताई और शीघ्र मुआवजे की राशि के लिए आवश्यक दिशा निर्देश अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दे दिए। जिस पर मेयर द्वारा मुख्यमंत्री का आभार भी जताया गया।

तीर्थनगरी में मेयर अनिता की मौजूदगी में पुलिस और निगम ने निकाला फ्लैग मार्च

ऋषिकेश। तीर्थनगरी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के साथ अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने मेयर अनिता ममगाई के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के साथ फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान शहर के व्यापारियों ने भी शिरकत की और दुकानदारों से नालियों के आगे अपना सामान न रखने की अपील की।

मेयर अनिता ममगाईं ने जहां दुकानदारों से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने की अपील की वहीं उनसे स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपनी दुकानों का सामान दुकानों की सीमा के भीतर तक ही रखें। नालियों से बाहर रखे गए सामान को अतिक्रमण माना जाएगा। इस पर निगम की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सामान को जब्त तक किया जा सकता है।

इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी, नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, सहायक नगर आयुक्त एलम दास, विनोद लाल, कोतवाली प्रभारी रितेश शाह, व्यापारी नेता हितेंद्र पवार, संजय पवार, पंकज चावला, प्रतीक कालिया, राजेश भट्ट, पंकज चावला, पवन शर्मा, पंकज शर्मा, प्रतीक पुण्डीर, दीपक बंसल, ज्योति सहगल आदि मौजूद रहे।

ऋषिकेश के लिए अभिशाप बना कूड़े का ढेर होगा खत्मः मेयर अनिता

अब ऋषिकेश के लिए अभिशाप बन चुका गोविंद नगर स्थित कूड़े का ढेर खत्म होगा। साथ ही ट्रेचिंग ग्राउंड के लिए भारत सरकार से नगर निगम ऋषिकेश को 10 हेक्टेअर भूमि देने पर सहमति बन गई है। मेयर अनिता ममगाईं की यह मुहिम आज रंग लाई।

मेयर अनिता ममगाई ने बताया कि तमाम ड्रीम प्रोजेक्ट को धरातल पर जाने के बाद अब लाल पानी बीट में कूड़ा निस्तारण की योजना का रास्ता साफ हो गया है। अपर मुख्य सचिव देहरादून के अंतर्गत ऋषिकेश के लाल पानी के कक्ष संख्या एक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, निस्तारण एवं प्रोसेसिंग प्लांट हेतु 10 हेक्टेयर वन भूमि कार्यों हेतु नगर निगम को सैधांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। बताया कि लगभग 50 करोड़ रूपये से इस जगह पर कूड़ा निस्तारण प्लांट लगेगा। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से एनओसी विगत 29 सितंबर को प्राप्त हो गई थी।
मेयर ने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी ने नगर आयुक्त को प्रेषित किए गए पत्र में एक करोड़ 18 लाख 7448 रपये डिमांड ड्राफ्ट के रूप में जमा करने को कहा गया है। उन्होंने बताया नगर निगम ने शहरी विकास निदेशक को चयनित भूमि हस्तांतरित करने के लिए पत्र प्रेषित किया है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा म्यूटेशन की कार्यवाही पूर्ण करने के पश्चात तुरंत प्रोजेक्ट पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन निस्तारण एवं प्रोसेसिंग प्लांट हेतु लाल पानी बीट में मिलने वाली भूमि ऋषिकेश में ही कूड़े की समस्या का स्थाई समाधान तो करेगी ही साथ ही इसका लाभ स्वर्ग आश्रम, मुनिकीरेती, नरेंद्र नगर , डोईवाला को भी मिलेगा।