तहसील क्षेत्र के मगर डोर गांव में आग लगने से एक दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया। अग्निकांड के समय घर में मौजूद पांच लोगों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। इस हादसे में एक क मवेशी की जलकर मौत गई। बुधवार देर रात करीब 12.15 बजे मगर डोर गांव निवासी भवान सिंह के रसोई घर में आग लग गई। रसोई घर की आग ने दो मंजिले मकान को पूरी तरह से अपने आगोश में ले लिया। लकड़ी के बने इस मकान में तेजी से आग भड़क गई। घर में सो रहे पांच लोगों को जैसे ही तेज धुएं के कमरों में भर जाने का ऐहसास हुआ उन्होंने तत्परता से भागकर अपनी जान बचाई । घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक दीन दयाल वर्मा व ग्रामीणों की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसमें वे विफल रहे। इस घटना के बाद भवान सिंह का परिवार सड़क पर आ गया है। फिलहाल परिवार ने गांव में दूसरे व्यक्ति के मकान में शरण ली है।
Tag: fire
चलती कार में आग लगने से हड़कंप
देहरादून।
सुबह दून से दिल्ली जा रही कार में अचानक आग लग गई। इसमें तीन लोग सवार थे। अचानक हुए हादसे से तीनों सकुशल तो बच निकले लेकिन घटना अभी भी उनके दिलो-दिमाग में है। जिससे वे घबराए हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह एक कार (एचपी 51 एजी 0028) में सवार होकर चालक मोहम्मद शोयब पुत्र मोहम्मद नबी निवासी ए-739, जीडी कॉलोनी मयूर विहार फेज तीन, दिल्ली अपने दो साथियों के साथ दिल्ली की ओर जा रहे थे। आशारोड़ी चेक पोस्ट के पास कार में अचानक धंुआ निकलने लगा। तीनों आनन-पफानन में बाहर आए। तभी गाड़ी को आग पकड़ गई। तीनों ने आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग ने विकराल रुप लेकर धमाके के साथ पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि तीनों सुरक्षित बताये जा रहे हैं। हादसा कार में शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।