पुलिस और निगम की टीम ने एम्स मार्ग से हटाया अतिक्रमण

ऋषिकेश पुलिस और नगर निगम ऋषिकेश की टीम ने संयुक्तरूप से अभियान चलाते हुए एम्स मार्ग पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही की है।

कोतवाल रवि सैनी और नगर निगम की टीम ने जेसीबी की मदद से एम्स को अतिक्रमण मुक्त किया है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि एसएसपी देहरादून के निर्देशन पर नगर निगम के साथ आपसी सामंजस्य स्थापित कर एक संयुक्त टीम गठित की गई।

जिसके चलते एम्स रोड के दोनों ओर किनारे अवैध रूप से झुग्गी झोपड़ी, रेहड़ी-ठेली-फड़ तथा दुकानों के बाहर परमानेंट बोर्ड, गार्ड आदि लगाकर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाया गया।