विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर ऋषिकेश पर्यवेक्षक जय वीर सिंह आर्य ने सभी 180 बूथों के जोनल मजिस्ट्रेट और सहायक मजिस्ट्रेट के साथ चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं यदि वहां के संचालक सहयोग ना करें तो उन संचालकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर मुकदमा दर्ज किया जाए।
मंगलवार को नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक के दौरान चुनाव पर्यवेक्षक जयवीर सिंह ने कहा कि सभी बूथो पर बिजली, पानी, मतदाताओं को बैठने के लिए टीन शेड और बूथो के अंदर महिलाओं व पुरुषों के लिए दो भागों में सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी से पहले सभी बूथों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त किए जानी चाहिए। मतदान के दौरान किसी भी मतदाता को असुविधाओं का सामना ना करना पड़े।
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 2 मॉडल और 2 शक्ति केंद्र भी बनाए जाने हैं, उन बूथों को सजाने संवारने के साथ कर्मचारियों के लिए सभी खाने-पीने की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाए। इसकी चिंता भी सभी अधिकारियों को कर लेनी चाहिए। इसके लिए सभी अधिकारियों की एक कार्यशाला भी जल्द आयोजित कर सभी अधिकारियों से तैयारियों पर चर्चा करें, साथ ही जिन स्थानों पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यदि वहां के संचालक चुनाव आयोग की टीम को सहयोग नहीं करते तो उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सभी बूथों का निरीक्षण कर अधिकारी तत्काल निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट करें चुनाव आयोग की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने में यदि किसी भी अधिकारी कर्मचारी द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए।
ऋषिकेश तहसीलदार अमृता शर्मा ने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में दो मॉडल और दो शक्ति बूथ केंद्र भी बनाए गए हैं, जिसमें मतदान करने वाले मतदाताओं का अधिकारियों द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा और शक्ति बूथ पर सभी महिला अधिकारी तैनात रहेंगी।