पीएम स्ट्रीट वेंडर्स और दीनदयाल अन्त्योदय योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला सभागार में बैंक कर्मियों व स्थानीय लोगों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इसमें अधिशासी अधिकारी बीपी भट्ट ने क्षेत्र के बेराजगारों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है।
सिटी मिशन मैनेजर टिहरी अरविन्द जोशी ने बैठक में बताया कि दीनदयाल अन्त्योदय योजना के अंतर्गत दुकानदारों या बड़े व्यापारियों को दो लाख रूपए का व्यक्तिगत ऋण उपलब्ध करवाए जाने का प्रावधान है। इसके अलावा स्वयं सहायता समूहों के लिए 10 लाख रूपए तक का ऋण प्रदान किया जा रहा है। बताया कि पीएम स्ट्रीट वेंडिंग योजना के अंतर्गत छोटे व्यापारियों जैसे रेहड़ी, फड़ और ठेली विक्रेताओं आदि को रोजगार करने हेतु ऋण उपलब्ध करवाने की सुविधा उपलब्ध है। इसमें रोजगार शुरू करने के लिए बैंक के माध्यम से 10 हजार रूपए का ऋण दिया जा रहा है। बताया कि इन ऋणों पर ब्याज में सात प्रतिशत की सब्सिडी भी प्रदान की जाती है।
बैठक में कर निरीक्षक अनुराधा गोयल, पीएनबी से प्रशांत सेमवाल, मनोज राणा, एसबीआई से रचित रस्तोगी, यूबीआई मुनिकीरेती से महेश पंत, आईओबी मुनिकीरेती से अजिताभ, डीसीबी तपोवन से विनोद सिंह, आरपी मैठाणी, बीओआई से अमित ध्यानी, सभासद सुभाष चौहान, अजय रमोला, स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।
Tag: Deendayal Antyodaya Yojana
स्वयं सहायता संगठनों को मेयर अनिता ने वितरित किए चेक
मेयर अनिता ममगाई ने कहा कि दीन दयाल अंत्योदय योजना के तहत निर्धन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। इन महिलाओं को प्रशिक्षण देने के लिए निगम हर संभव मदद करेगा। मेयर ने स्वयं समूह सहायता संगठनों को चेक भी वितरित किये। योजना के तहत चार समूह को दस हजार रूपये की राशि के चेक प्रदान किए।
मेयर अनिता ने कहा कि उत्तराखंड में महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में तेजी से कदम आगे बढ़ रहे हैं। राज्य सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सोच के अनुसार अंत्योदय के दृष्टिकोण पर काम कर रही है ताकि कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर जब महिलाओं को पारिवारिक सहायता नही मिलती तो उसके लिए जीवन यापन करने के तमाम रास्ते बंद हो जाते हैं। महिला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़ दिया जाये तो वह स्वयं के साथ साथ अपने परिवार का भी भरण पोषण कर सकती है। बताया कि 16 स्वंय सहायता समूह का निगम में रजिस्ट्रेशन हो चुका है। उनके हुनर को निखारने में निगम हर संभव मदद करेगा।
नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि निगम अंतर्गत तमाम वार्डो में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। जमीनी धरातल पर इसके बेहतर परिणाम भी दिखने शुरु हो गये हैं। इस अवसर पर सहायक आयुक्त एलम दास, निशांत अंसारी, वरुण मल्होत्रा सहित त्रिवेणी, बजरंग, जागृति एवं प्रेरणा स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं मोजूद रही।