गंगा में स्नान के लिए पहुंचे तीन युवक तेज धारा में बहे

देहरादून डीआईटी में पढ़ने वाले दो बीटेक के छात्र आदित्य राज 22 कोलकाता, उत्कर्ष 22 आगरा होली खेलने आए शिवपुरी के नमामि गंगे घाट पर डूब गए वही लक्ष्मण झूला क्षेत्र के पटना वाटर फॉल के पास गंगा नदी में पैर फिसलने से शोभित यादव 30 निवासी मुरादाबाद भी गंगा में डूब गए, वही डूबे हुए व्यक्तियों की तलाश में एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है ।

आज होली के मौके पर देहरादून डीआईटी में पढ़ने वाले 2 छात्र ऋषिकेश होली मनाने के उद्देश्य पहुंचे थे जो शिवपुरी के नमामि गंगे घाट पर नहाते हुए डूब गए हैं वही लक्ष्मण झूला क्षेत्र के पटना वाटर फाल के पास नहाते हुए मुरादाबाद से आए सुमित यादव का पैर फिसलने से गंगा में डूबने की सूचना एसडीआरएफ दल को प्राप्त हुई सूचना पर तुरंत एसडीआरएफ की टीम में मौके पर जाकर सर्च ऑपरेशन चलाया परंतु अभी तक किसी का पता नहीं चला। एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि डूबे हुए व्यक्तियों के परिजनों को सूचना दे दिया गया बताया कि आज देर शाम होने के कारण सर्चिंग अभियान रोक दिया गया है कल सुबह फिर से सर्चिंग अभियान शुरू कर डूबे हुए व्यक्तियों की तालाश की जाएगी।

गंगा में डूब रहे युवक को जल पुलिस ने बचाया


त्रिवेणी घाट पर स्नान करते समय एक युवक डूबने लगा। घाट पर मौजूद पुलिस जवानों ने युवक को सुरक्षित बचा लिया।

त्रिवेणी घाट चौकी इंचार्ज जगत सिंह ने बताया कि युवक की पहचान देवांश (27) पुत्र नीलकमल वाल्मीकि बस्ती ऋषिकेश के रूप में हुई है। टीम में विनोद सेमवाल, हरीश गुसाईं, अनूप चंदोला, पवन अजीत आदि शामिल रहे।

पैर फिसलने के कारण गंगा में डूब रहे चार लोगों को सकुशल बचाया


त्रिवेणी घाट में गंगा नदी में स्नान कर रहे चार युवकों का पैर फिसलने से डूबने पर समय रहते जल पुलिस के जवानों ने सकुशल बचाया है।
पहली घटना आज शाज चार बजे की हैं जब राजस्थान का 28 वर्षीय रितेश जंगीर पुत्र प्रेमराज पैर फिसलने पर डूबने लगा, जल पुलिस के जवान नायक अनिल पाल, विनोद सेमवाल, संतोष कुमार, विपिन काला ने समय रहते बचा लिया।

दूसरी घटना शाम छह बजकर 10 मिनट की है। जब वंश अग्रवाल पुत्र सतीश कुमार, मोहमद कैफ पुत्र शफीक कैफ का तेज बहाव में पैर फिसला और वह डूबने लगे। तभी उनका मित्र हितेश चौधरी पुत्र ऋषि पाल उन्हें बचाने को नदी में डूब पड़ा। वह भी डूबने लगा।

चीख पुकार सुनकर मौके पर मौजूद जल पुलिस व आपदा राहत दल की टीम ने तुरंत गंगा नदी में छलांग लगाकर उन्हें बचा लिया
बचाव दल मे नायक अनिल पाल, विनोद सेमवाल, संतोष कुमार, विपिन काला, हरीश शामिल रहे।

गंगा में डूब रहे पिता और पुत्र को जल पुलिस के जवानों से बचाया

त्रिवेणी घाट पर गंगा की तेज धारा की चपेट में आने से डूब रहे पिता-पुत्र को जल पुलिस के जवानों से रेस्क्यू अभियान चलाकर सुरक्षित बाहर निकाला।
पुलिस के मुताबिक, त्रिवेणी घाट पर 21 वर्षीय जय बाला मुरली पैर फिसलने के कारण गंगा की तेज धारा की चपेट में आ गए और डूबने लगे। यह देख उनके पिता 41 वर्षीय जय बाला कृष्णा भी गंगा में कूद गए। मगर, वह भी डूबने लगे। यह देख मौके पर चीख पुकार मच गई।
जल पुलिस के जवान जयदीप सिंह नेगी द्वारा रेस्क्यू दोनों हैदराबाद तेलंगाना निवासी पिता पुत्र को सुरक्षित बाहर निकाला।

शिवपुरी में गंगा में बहे तीन युवक, एसडीआरएफ ने एक शव बरामद किया


मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के शिवपुरी में गंगा में स्नान करते समय दिल्ली के तीन युवक बह गए। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने एक युवक का शव बरामद कर लिया। जबकि गंगा में लापता युवकों की तलाश में देर शाम तक एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन उनका पता नहीं चल पाया।

मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक मंगलवार दोपहर के समय दिल्ली से नौ लोगों एक दल ऋषिकेश घूमने आया था। इसीबीच गंगा में स्नान करने के लिए शुभम 22 व उसका भाई कार्तिक 20 निवासी डी-टू 79/80 सेक्टर-11 रोहणी, नई दिल्लीऔर दिपांशु 20 पुत्र नजफगढ़, गली नंबर 4, नई दिल्ली उतर गए। इस दौरान अचानक वे तीनों गंगा की तेज धारा की चपेट में आकर बहने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल युवकों की तलाश को सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। जिसमें शुभम का शव पुलिस ने बरामद कर लिया। जबकि कार्तिक और दीपांशु का कहीं पता नहीं चल पाया। शिवपुरी चौकी प्रभारी सुनील पंत ने बताया कि मृतक शुभम व गंगा के लापता कार्तिक सगे भाई थे । परिजनों को घटना दे दी गई है। एसडीआरएफ उपनिरीक्षक कविद्र सजवाण ने बताया की लापता युवकों की तलाश को बुधवार को फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जायेगा।

सहारनपुर के युवक को गंगा में डूबने से बचाया

तीर्थनगरी ऋषिकेश के त्रिवेणीघाट में स्नान करते समय अचानक पैर फिसलने से एक युवक का पानी के तेज बहाव में आकर बहने लगा। घाट पर मौजूद लोगों का शोर सुनकर मौके पर पहुंचे आपदा राहत और जल पुलिस के जवानों ने रेक्स्यू कर पानी में काफी दूर तक बह चुके युवक को बचा लिया।

त्रिवेणीघाट चौकी प्रभारी जगत सिंह के मुताबिक रविवार दोपहर 12.45 मोहित कुमार (23) पुत्र प्रताप सिंह निवासी शेखपुरा, जिला सहारनपुर यूपी त्रिवेणाीघाट पर पहुंचा। इस दौरान उसने कपड़े उतारे और स्नान करने लगा। अचानक उसका पैर फिसलकर तेज बहाव में चपेट आकर बहने लगा। पुलिस की टीम ने रेक्स्यू कर बचा लिया। टीम में रवि बालिया, कांस्टेबल पंकज जखमोला, हरीश गुसाईं, जयदीप सिंह, सुभाष सिंह, गोताखोर विनोद सेमवाल शामिल रहे।

गंगा में डूबने से गाजियाबाद के युवक की मौत

एसडीआरएफ उपनिरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि 22 वर्षीय अंकुश पुत्र सुभाषचंद निवासी लोनी, गाजियाबाद अपने मामा के लड़के के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे के आसपास वे दोनों तपोवन स्थित साईंघाट पर स्नान के लिए गंगा में उतरे। इस दौरान अंकुश गंगा के तेज बहाव में अचानक बहने लगा। देखते ही देखते वह पानी में ओझल हो गया।

एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी। करीब एक घंटे के अंतराल में एसडीआरएफ की टीम ने अंकुश का शव साईंघाट के पास से रिकवर कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया गया है। मुनिकीरेती क्षेत्र में लगातार डूबने की घटनाओं का सिलासिला जारी है। यह पुलिस प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है। मुनिकीरेती थाना निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि प्रतिबंधित घाटों पर जल पुलिस के साथ अतिरिक्त फोर्स बढ़ा दी गई है।

गंगा की तेज धारा में बहने लगा साधू, जल पुलिस ने निकाला

गंगा की तेज धारा में एक अधेड़ उम्र का साधु स्नान के दौरान फिसल गया। इसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। साधू के गंगा में बहने की सूचना पाकर जल पुलिसकर्मी गंगा में कूदे और बामुश्किल साधु को बाहर निकाला।

घटना आज शाम पांच बजे की है। जब एक साधु बाबा जिसकी उम्र करीब 65 वर्ष है, त्रिवेणी घाट में स्नान कर रहा था। तभी गंगा की तेज धारा की चपेट में आकर साधु का पैर फिसल गया। देखते ही देखते साधु गंगा में बहने लगा। यह देख जल पुलिस के जवान विनोद सेमवाल और ज्ञान सिंह ने तुरंत रेस्क्यू के लिए गंगा में छलांग लगा दी। काफी जद्दोजहद के बाद साधु बाबा को 50 मीटर बहने के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया।

पूछताछ में साधू ने अपना नाम हरदेव बताया। इसके अलावा साधु अपनी पूरी जानकारी देने में अक्षम रहा। इसके बाद जल पुलिस ने बाबा को चेतावनी देकर घाट पर सुरक्षित स्नान करने व चैन पकड़कर नहाने की सलाह दी।

गंगा की तेज लहरों में बह रहे युवक को जल पुलिस ने बचाया

स्वर्गाश्रम स्थित गंगा घाट पर हरियाणा का युवक गंगा में नहाने को उतरा। इस दौरान उसे तैराकी का शौक महंगा पड़ गया। देखते ही देखते युवक गंगा की तेज लहरों में बहने लगा। इस बीच मुनिकीरेती थाने से तैनात जल पुलिस ने मोटर बोट की मदद से उसे गंगा से सकुशल बाहर निकाला। युवक की पहचान 25 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र रणवीर सिंह निवासी ग्राम बोडियाकमालपुर, जिला रेवाड़ी हरियाणा के रूप में हुई।

बचाव दल में जल पुलिस के जवान सुभाष ध्यानी, रविन्द्र तोमर, विदेश चौहान, पुष्कर रावत, महेंद्र चौधरी और बोट चालक अंकित कुकरेजा, चंद्रपाल नागर व राजेंद्र सिंह रावत शामिल रहे।

लोहाघाट का युवक त्रिवेणी घाट में बहने लगा तो जल पुलिस ने सकुशल निकाला

लोहाघाट का एक युवक मां का श्राद्ध करने के दौरान गंगा की तेज धारा की चपेट में आकर बहने लगा। गनीमत रही जल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गंगा से सकुशल बाहर निकाल लिया।

चौकी त्रिवेणी घाट पर स्थानीय व्यक्ति ने डूबने की सूचना दी। इस पर पुलिस और जल पुलिस के सिपाहियों ने गंगा में छलांग लगा दी और व्यक्ति को गंगा नदी से सकुशल बाहर निकाला।

पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम गणेश सिंह सांवत पुत्र डूबर सिंह सावत निवासी लोहाघाट जिला चंपावत उम्र 38 वर्ष बताया है। बताया कि वह अपनी मां का श्राद्ध करने गंगा नदी पर आया था और श्राद्ध करते समय पैर फिसलने के कारण गंगा नदी में बहने लगा।

वहीं, युवक को सकुशल गंगा से बाहर निकालने वालों में कॉन्स्टेबल राधेश्याम, कॉन्स्टेबल तेजसिंह चौकी, कॉन्स्टेबल जल पुलिस अनिल और गोताखोर विनोद सेमवाल शामिल रहे।