कारोबारी को चार बदमाशों ने बनाया बंधक
नारसन छोड़ कार लेकर भाग निकले बदमाश
रायवाला।
पुलिस के अनुसार, डोईवाला निवासी कारोबारी अनूप कुमार रामपाल शनिवार देर रात अपनी कार से रुड़की से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह रायवाला पहुंचे तो उन्होंने शौचालय के पास अपनी कार रोक ली। लेकिन, इसी दौरान करीब चार बदमाशों ने उन्हें बंधक बना लिया और हरिद्वार चलने को कहा। बुरी तरह डरे-सहमे अनूप बदमाशों को लेकर कार से हरिद्वार की ओर निकल पड़े। लेकिन, जैसे ही वह नारसन पहुंचे तो बदमाशों ने अनूप को कार से बाहर निकाल दिया और कार लेकर फरार हो गए। पीड़ित अनूप ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। साथ ही बदमाशों की धर-पकड़ के लिए सभी थाना-चौकियों को भी अलर्ट कर दिया गया। इस बीच पुलिस को रायवाला खेल मैदान के पास लावारिश हाल में स्विफ्ट कार मिल गई। पुलिस की जांच में कार पर लगी दिल्ली की नंबर प्लेट फर्जी निकली। पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने यह कार मंसूरपुर से लूटी थी। कार क्षतिग्रस्त होने पर बदमाश इसे रायवाला में छोड़ गए। इधर, थानाध्यक्ष नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है। जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
वारदात से डरे-सहमे हैं कारोबारी
कारोबारी अनूप कुमार शनिवार की वह रात अभी तक नहीं भूले। उनके अनुसार, बदमाश अच्छे-खासे परिवार के लग रहे थे। जब उन्होंने रायवाला में कार रोकी तो बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया। एक बदमाश ने उनसे कहा कि वह उन्हें मारने नहीं आए हैं। वह हरिद्वार जाना चाहते थे, लेकिन उनकी कार बीच में ही खराब हो गई। अनूप के मुताबिक, बदमाश कार तो लूट ले गए, साथ ही कार में रखा मोबाइल और कुछ हजार रुपये भी ले गए।