12वीं के परिणाम में अनुत्तीर्ण होने पर रानीपोखरी थानाक्षेत्र के एक किशोर से सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जौलीग्रांट अस्पताल भेजा है।
बता दें कि भट्टनगरी रानीपोखरी निवासी प्रताप सिंह भंडारी के 18 वर्षीय पुत्र अमर भंडारी का सोमवार दोपहर 12वीं कक्षा का परिणाम आया। परिणाम में अनुत्तीर्ण होने के बाद से ही किशोर डिप्रेशन में चल रहा था। वह पूरे दिन घर से बाहर नहीं निकला। मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि उक्त किशोर कमरे के पंखे से लटक गया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और इमरजेंसी सेवा 108 को सूचित किया। इसके बाद किशोर को जौलीग्रांट अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, थाना रानीपोखरी में तैनात सब इंस्पेक्टर वीरेन्द्र ने बताया कि किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक किशोर का बीते रोज परीक्षा परिणाम आया था। इसमें वह फेल हो गया था। प्रथम दृष्टया यही लग रहा है कि परीक्षा परिणाम से संतुष्ट न होने पर किशोर से आत्महत्या जैसा कदम उठाया हो। बताया कि घटना के वक्त किशोर के पिता घर पर नहीं थे। वह अपने कार्यस्थल हरिद्वार में थे।