जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक श्यामपुर स्थित कांग्रेस जनसहायता कार्यालय में हुई। बैठक अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गौरव चैधरी ने की। इसमें गजेन्द्र शाही को जिला परवादून के सदस्यता व बूथ कमेटी गठन की जिम्मेदारी के साथ पूर्व सैनिक अमन पोखरियाल को जिला महासचिव, रीना चैहान जिला सचिव व कुंवर सिंह गुसांई को जिला सचिव मनोनीत किया। साथ ही मानवेन्द्र बिष्ट के नेतृत्व में दो दर्जन युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। नवनियुक्त ब्लॉक प्रभारी गोकुल रमोला व सतीश रावत का माला पहनाकर स्वागत किया।
जिलाध्यक्ष गौरव चैधरी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की संस्तुति पर कुछ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है और आगामी विधानसभा चुनाव पार्टी का हर कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाकर संगठन की मजबूती के लिये काम करेगा साथ ही नये जुड़े युवाओं की भी हम स्वागत करते हैं।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी का आलम चरम पर है इसलिये आज युवा अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है। इसलिये पूरे हिन्दुस्तान का युवा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर अपने भविष्य को देख रहा है जिस कारण आज पूरे देश के साथ साथ हमारे ऋषिकेश क्षेत्र में युवा लगातार कांग्रेस से जुड़ने का काम कर रहा है आने वाले समय में यह सदस्यता का सिलसिला जारी रहेगा और संगठन की मजबूती के लिये कार्य होते रहेंगे।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, डा एस राणा, जय सिंह रावत, बरफ सिंह पोखरियाल, रामस्वरूप रणाकोटी, देव पोखरियाल, धीरज थापा, धर्मराज पुण्डीर, देवी प्रसाद व्यास, सत्येन्द्र रावत, आशा सिंह चैहान, सतीश रावत, गोकुल रमोला, राजेन्द्र गैरोला, भगवती प्रसाद सेमवाल, विनोद चैहान, जितेन्द्र त्यागी, विनोद पोखरियाल, मनोज गुसाईं, गजेंद्र विक्रम साही, सेवादल अध्यक्ष सत्येन्द्र पंवार, धर्मेंद्र गुलियाल, करण सिंह, केके थापा, सत्येंद्र सिंह, आशा सिंह चैहान, रीना चैहान, प्रताप सिंह पोखरियाल, कुंवर सिंह गुसाईं, तेजपाल सिंह कलुडा, अनीश पूनिया , रोहित नेगी, आनंद सिंह रावत, राकेश गौड, अमन पोखरियाल, गिरीश रौथाण, सोहन सिंह गोरेला, निर्मल रांगढ, धर्मेन्द्र गुलियाल, संदीप बसनेट, राजकुमार राठौड़, विजेंद्र सिंह, योगी क्षेत्री, दीपक, सत्यम, मनीष चंद्र, सोनू रावत, सूरज, वंश राणा, अनुज राणा, अरुण कश्यप, राहुल सैनी, शुभम कुमार, विवेक, नीरज चैहान, राहुल सैनी, सुरेश थापा, धूम राज सिंह, राहुल रावत, हिमांशु राणा, आशीष बिष्ट, मानवेंद्र बिष्ट, मनोज, दिनेश, गब्बर कैंतूरा, देवेन्द्र बावला, आदि उपस्थित थे।