सांकेतिक धरना देकर कांग्रेस ने सरकार को महंगाई और स्वास्थ्य सेवाओं पर घेरा

बढ़ती महंगाई एवं गिरती हुई स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के विरुद्ध प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर ऋषिकेश कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं द्वारा सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया।

नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि पूरे देश में महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है डीजल, पेट्रोल, गैस सब के रेट व खाद्य पदार्थ के दाम आसमान छू रहे हैं बेरोजगारी दर सरकार की पकड़ से बाहर आ रही है तथा स्वास्थ्य सेवाएं सरकार के नियंत्रण में नहीं है। जिससे कोरोना के कारण होने वाली मृत्यु दर दुनिया में सर्वाधिक भारत में ही है। इन्हीं सब बातों को पहुंचाने व सरकार की जनविरोधी नीतियां जनता के सम्मुख रखने हेतु आज कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश द्वारा यह धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है।

प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण देश के युवाओं के सामने भविष्य को लेकर अंधकार छाया हुआ है अगर सरकार शीघ्र ही नई चैती तो कांग्रेस को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में पूर्णतः नाकाम है जिस कारण पूरे देश में कोरोना से मरने वालों की दर उत्तराखंड में सर्वाधिक है। सरकार को इससे तुरंत नियंत्रण में करना चाहिए।

धरना प्रदर्शन करने वालों में पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, महिला अध्यक्ष सरोज देवराड़ी, एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र, विजय पाल सिंह रावत, विक्रम भंडारी, रुकम सिंह पोखरियाल, नंदकिशोर जाटव, पुरंजय राजभर, प्यारेलाल जुगरान, अशोक शर्मा, रामकुमार, राजू गुप्ता, इमरान सैफी, ज्ञानेश चंद्र मिश्र, राममूर्ति, नरेश कंडवाल, पूजा शर्मा, देव शाह, हर्ष शर्मा आदि उपस्थित रहे।

कांग्रेस कार्यकताओं ने महंगाई और बेरोजगारी बढ़ने का सरकार पर लगाया आरोप, आग के हवाले किया पुतला

कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक गौतम नौटियाल ने नेतृत्व में कार्यकर्ता रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन के सामने एकत्रित हुए। यहां बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि राज्य में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई पर काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव गौरव राणा ने कहा कि बेरोजगारी बढ़ने से युवा हताश हैं। महंगाई के कारण गरीबों की परेशानी बढ़ गई है।

कहा कि देश का किसान बीते दो महीने से आंदोलन पर हैं, लेकिन केंद्र सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है। आंदोलन दबाने के लिए अपनाए जा रहे हथकंडे निंदनीय हैं। प्रदर्शनकारियों ने एक स्वर में कहा कि जन विरोधी सरकार को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को सत्ता से उखाड़ बाहर करेगी। प्रदर्शनकारियों में कांग्रेस के जिला महासचिव आर्यन गिरी, पूर्व जिला महासचिव जयपाल सिंह, पूर्व जिला सचिव अमित पाल, जिला सचिव बुरहान अली, जिला महासचिव अजय राजभर, प्रदीप सिंह, देव क्षेत्री, सौरव थापा, अजय कुमार, एकांत गोयल, रोहित जायसवाल, विधान गौतम, अविनाश मल्होत्रा, हिमांशु सिंह, शिवम बिरला, साहुल कुमार, सागर चौहान, रवि कुमार, अजय कुमार, सौरभ वर्मा, भरत, राहुल पांडेय, अशोक शर्मा आदि मौजूद रहे।