मेयर अनिता ने रैनबसेरा का किया निरीक्षण, अलाव की व्यवस्था के दिए निर्देश


नगर निगम प्रशासन ने आसराविहिन लोगों को सर्दी के प्रकोप से बचाने की कवायद शुरू कर दी है। मेयर अनिता ममगाई ने जल्द ही शहर के तमाम महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए हैं। इसके अलावा निगम की ओर से खुले आसमान के नीचे सोने वाले गरीब तबके के लिए कंबलों की व्यवस्था भी की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान रैन बसेरों के टूटे दरवाजों को तुरंत ठीक कराने के साथ उन्होंने सफाई निरीक्षकों को साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने के दिशा-निर्देश दिए। कहा कि आसराविहिनों को सर्दी के प्रकोप से बचाने के लिए मुक्कमल इंतजाम किए जायेंगे। कहा कि गढ़वाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में असहाय लोगों के लिए नगर निगम द्वारा व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं।

मौके पर क्षेत्रीय पार्षद चेतन चैहान, संयुक्त रोटेशन के अध्यक्ष मनोज ध्यानी, रोटेशन प्रभारी मदन कोठारी, कमला गुनसोला, नरेंद्र रतूड़ी, अभिषेक मल्होत्रा, वीरेंद्र सेमवाल आदि मौजूद रहे।