मरीजों की संख्या बढ़ने से एक अतिरिक्त टेक्नीशियन की ड्यूटी लगाई

ओपीडी की संख्या में वायरल पीड़ित मरीज बढ़े
ऋषिकेश।
सरकारी अस्पताल की पैथोलाजी लैब में जांच को मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया है। पैथोलाजी लैब में टीबी विभाग की लैब टेक्नीशियन को भी जांच में लगाया गया है। अब लैब टेक्नीशियनों की संख्या तीन हो गयी है। बीते कई दिनों से पीलिया, टाइफाइड, मलेरिया व डेंगू आदि की जांच को मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद अस्पताल प्रशासन को यह निर्णय लेना पड़ा।
शहर में वायरल, टाइफाइड, मलेरिया व डेंगू का खौफ है। जिस कारण मरीज खून की जांच करवा रहे है। इन दिनों प्रतिदिन संख्या 50 का आंकडा पार कर रही है। बुधवार को भी 38 लोगों के खून की जांच की गयी। पैथोलाजी लैब में दो ही लैब टेक्नीशियन होने के कारण मरीजों की जांच में दिककत आ रही थी। इसलिए सीएमएस डा. अशोक कुमार ने सीएमओ देहरादून से टीबी विभाग में तैनात लैब टेक्नीशियन को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत खून की जांच में लगाने की अनुमति मांगी है। जिस पर देहरादून सीएमओ ने अपनी सहमति दे दी है। गुरुवार से लैब टेक्नीशिनों की संख्या अब तीन हो जायेगी।

पैथोलाजी लैब में दबाब
वायरल पीड़ितों की संख्या अधिक होने के चलते पैथोलाजी लैब में दबाब बढ गया है। सामान्य दिनों की अपेक्षा तीन गुना से अधिक मरीज जांच को लैबोरेट्री पहुंच रहे है। प्रतिदिन की तरह लैब में सामान्य जांच भी चल रही है। स्टाफ की कमी के चलते लैब में दबाब बढ़ गया है।
103
वायरल पीड़ितों की संख्या बढ़ी
सरकारी अस्पताल में सामान्य दिनों के मुकाबले वायरल पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वरिष्ठ फिजीशियन डा. महेश सैनी की ओपीडी में सामन्य दिनों में 60 से 70 मरीज पहुंचते थे, लेकिन मौसमी वायरल के चलते ओपीडी में मरीजों की संख्या 120 के पार पहुंच रही है। डा. सैनी ने बताया कि अधिकत्तर वायरल पीड़ित मरीज पहुंच रहे है।

अब चिकन गुनिया की दस्तक
वायरल, मलेरिया, टाइफाइड व डेंगू के बाद मरीजों में चिकन गुनिया के भी लक्षण दिखाई देने लगे है। सरकारी अस्पताल में कार्यरत एक आशा व नर्स चिकन गुनिया से ग्रसित है। बुखार में हाथ- पाव के जोड़ों में दर्द व ऐंठन इसके लक्षण है।

मरीजों के ब्लड सैंपल सामान्य
सरकारी अस्पताल में बुधवार को 38 वायरल पीड़ितों के ब्लड सैंपल लिये गये थे। संक्रमण रोग नियंत्रक एसएस यादव ने बताया कि सभी मरीजों के ब्लड सैंपल की डेंगू, मलेरिया व टाइफाइड जांच की गयी, सभी के सैंपल नेगेटिव रहे।

पालिका के नाला गैंग ने सफाई की
नगर पालिका ऋषिकेश के सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने बताया कि बुधवार को छोटी सब्जी मंडी, जाटव बस्ती व वाल्मीकि बस्ती में नाला गैंग ने सफाई अभियान चलाया। पानी की निकासी नही होने के कारण इस ओर शिकायत मिल रही थी।

10 मरीजों में डेंगू की पुष्टि
संक्रामक रोग नियंत्रण केन्द्र देहरादून से मिली जानकारी के अनुसार निर्मल अस्पताल ऋषिकेश के 65 मरीजों के ब्लड सैंपल लिये गये थे, जिनमें से 5 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जबकि जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में 25 मरीजों के सैंपल लिये गये थे, जिनमें 5 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इन मरीजों का संबंधित अस्पताल में इलाज चल रहा है।