दिनभर के घटनाक्रम पर महापौर ने रखी नजर, फिर शंखनाद कर जताया आभार

देशभर के विभिन्न राज्यों के साथ देवभूमि ऋषिकेश में भी प्रधानमंत्री के आह्वान पर आहूत जनता कर्फ्यू के ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने पर नगर निगम की महापौर अनिता ममगाई ने नगरवासियों को धन्यवाद दिया है। इससे पहले दिनभर महापौर अनिता ममगाई घर से ही तमाम प्रशासनिक व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करती रही। उन्होंने उपजिलाधिकारी प्रेमलाल और शहर कोतवाल रितेश शाह से दूरभाष से शहर की गतिविधियों की तमाम जानकारियों जुटाई। महापौर ने बताया कि विभिन्न स्थानों से करीब दर्जन भर गढवाल मूल के लोग आज ऋषिकेश पहुंचे थे जिनकी प्रशासन द्वारा एम्स हास्पिटल में स्क्रीनिंग एवं अन्य टेस्ट कराकर रिपोर्ट सही पाये जाने पर उन्हें बंतव्य के लिए रवाना किया गया।।
महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि कोरोना से मुकाबले को शहरवासियों को मिलकर मुकाबला करना होगा। बगैर लोगों के सहयोग के सरकार इस वैश्विक आपदा से मुकाबला नहीं कर सकती। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा उत्तराखंड में 31 मार्च तक किए गए लाक डाउन के निर्णय को बेहद महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने के लिए यह कदम बेहद जरूरी था। उन्होंने शहरवासियों से केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का सख्ती के साथ अनुपालन करने की अपील भी की।

वहीं, सांय पांच बजे कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने वाले कर्मवीरों को आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वालों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए महापौर अनिता ममगाईं ने भी अपने घर की छत पर शंखनाद किया। देखा गया कि ऋषिकेश में शाम के ठीक 5 बजते ही लोगों ने घरों के बाहर ताली और थाली बजाकर शंखनांद किया। लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में अत्याधिक जरूरी काम में लगे कर्मचारियों का आभार जताया। बता दें कि पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की थी वे ठीक पांच बजे अपने घरों के बाहर ताली, थाली या शंख बजाकर कोरोना के प्रकोप के बीच आवश्यक कामों में लगे डॉक्टरों, सुरक्षाकर्मियों, मीडिया कर्मियों व अन्य लोगों के प्रति आभार जताएं। नगर निगम महापौर अनिता ममगई ने स्वास्थ्य कर्मचारियों समेत अन्य आवश्यक कार्यों में लगे लोगों के प्रति आभार जताया है। उन्होंने जनता कर्फ्यू में भागीदारी के लिये प्रोत्साहित करने वालों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इसको लेकर हर कोई अपनी-अपनी तरह से योगदान देने में जुटा है, ऋषिकेश में जनता ने अपना अभूतपूर्व सहयोग जोरदार समर्थन दिया है।