एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन दल की टीम ने पिछले दस दिनों से घर से एक व्यक्ति अपने तीन वर्षीय पुत्र को कार में बिठाकर लापता हो गया था। सीसीटीवी फुटेज व प्रत्यक्षदर्शी ने कार को चीला नहर की ओर जाते देखा था। तभी से उनकी तलाश जारी थी। आज चीला नहर से तीन वर्षीय मासूम बच्चे का शव बरामद किया गया है।
बता दें कि बीती तीन अप्रैल को ऋषिकेश के भरत विहार निवासी एक युवक ने अपने तीन वर्षीय पुत्र को गोद में बैठा कर कार चीला शक्ति नहर में उतार दी थी। भरत विहार ऋषिकेश निवासी सुनील बंसल ने अपने पुत्र अर्चित बंसल (32 वर्ष) उसके पुत्र राघव (तीन वर्ष) के गुमशुदा होने की सूचना दर्ज कराई।
वह रोज वह अपने पुत्र राघव को लेकर अपनी आल्टो कार से घर से गया था। जिसके बाद वह लौट कर नहीं आया। पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि अर्चित ने अपने घर में रुद्रप्रयाग जाकर आत्महत्या करने की बात कही थी।
घर के आस-पास सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो अर्चित अपनी कार से बैराज की और जाता दिखाई दिया। बैराज पर लगे सीसीटीवी कैमरे में वह चीला की और जाता दिखाई दिया था। पुलिस ने चीला की दिशा से भी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाशी मगर वह कहीं भी नजर नहीं आया। जिसके बाद पुलिस ने बीन नदी और उसके आसपास अर्चित की तलाश शुरू कर दी थी।
एसडीआरएफ उपनिरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया नहर का पानी रोका गया। इसके बाद राघव का शव बरामद हुआ है। शव को ऋषिकेश पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।