अब पहाड़ी उत्पादों को आॅनलाइन बुक 24 घंटे के भीतर प्राप्त कीजिए। जीहां, आज राज्यमंत्री (गन्ना एवं चीनी उद्योग बोर्ड के अध्यक्ष) भगतराम कोठारी व गढ़वाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजे नेगी ने शाॅपिग पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅटउत्तराखंडशाॅपिंगडाॅटइन का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री भगतराम कोठारी ने कहा ऐसे ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल के माध्यम से हमारे पहाड़ी प्रोडक्ट्स को बढ़ावा मिलेगा व लोगों को अपने ही घर पर आसानी से सामान उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर कंपनी के संस्थापक पी एल भट्ट ने कहा पोर्टल का उद्देश्य जीरो कांटेक्ट डिलीवरी एवं ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से भी कम दाम में 24 घंटे के भीतर प्रोडक्ट उपलब्ध कराना, साथ ही पहाड़ी शॉपिंग के माध्यम से पहाड़ी दाल, झंगोरा, मंडुआ, बुराँश, माल्टा के जूस आदि वस्तुओं से उत्तराखंड की सांस्कृतिक एवं पौष्टिक व्यंजनों को अंतर्राष्ट्रीय पटल उपलब्ध कराकर, सम्पूर्ण विश्व तक इन उत्पादों को ले जाना है।
इस अवसर पर पोर्टल के मैनेजिंग डायरेक्टर शिवराज कुमार, सह-संस्थापक मयंक भट्ट, गढ़वाल महासभा के प्रदेश महामंत्री उत्तम सिंह असवाल आदि उपस्थित थे।