कोरोना महामारी के चलते सरकार की गाइडलाइन के अनुपालन में पिछले करीब डेढ़ माह से बंद दुकानों को आज व्यापारियों ने खोला। कई व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में दीमक, चूहे या अन्य किसी कारण से सामान खराब पाया गया। इनसे व्यापारियों का खर्चा और बढ़ा दिया है।
घाट रोड व्यापार सभा के अध्यक्ष पवन शर्मा की इसी मार्ग पर विमल गारमेंट्स के नाम से दुकान है। अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह से व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद होने की घोषणा के बाद से ही इनकी की दुकान बंद रहीं। डेढ़ माह बाद जब सरकार ने व्यापारियों के लिए थोड़ी राहत दी तो आज से दुकानें खोली गई। व्यापारी नेता पवन शर्मा बताते हैं कि उनकी रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है, आज सुबह जब दुकान को खोला गया। तो सकपका गए। दुकानों में गारमेंट्स को रखने के लिए जो लकड़ी के बाॅक्स बनाए गए थे। उनमें से अधिकांश को दीमक ने चटक लिया। यहीं नहीं, कई कपड़ों को चूहों ने खराब कर दिया है।
पवन शर्मा के अनुसार, दुकानें रोज खुलती तो यह हालत नहीं होती। उन्होंने बताया कि यही हाल फुटवियर की दुकान संचालित करने वाले व्यापारियों का भी है। उन्होंने बताया कि करीब 80 हजार रूपये का नुकसान हुआ है, अभी सभी सामानों को चेक किया जा रहा है, नुकसान ज्यादा भी होने की संभावना है।