व्यापारियों के प्रतिष्ठान में दीमक और चूहों ने मारी सेंध, सामान किया खराब

कोरोना महामारी के चलते सरकार की गाइडलाइन के अनुपालन में पिछले करीब डेढ़ माह से बंद दुकानों को आज व्यापारियों ने खोला। कई व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में दीमक, चूहे या अन्य किसी कारण से सामान खराब पाया गया। इनसे व्यापारियों का खर्चा और बढ़ा दिया है।

घाट रोड व्यापार सभा के अध्यक्ष पवन शर्मा की इसी मार्ग पर विमल गारमेंट्स के नाम से दुकान है। अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह से व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद होने की घोषणा के बाद से ही इनकी की दुकान बंद रहीं। डेढ़ माह बाद जब सरकार ने व्यापारियों के लिए थोड़ी राहत दी तो आज से दुकानें खोली गई। व्यापारी नेता पवन शर्मा बताते हैं कि उनकी रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है, आज सुबह जब दुकान को खोला गया। तो सकपका गए। दुकानों में गारमेंट्स को रखने के लिए जो लकड़ी के बाॅक्स बनाए गए थे। उनमें से अधिकांश को दीमक ने चटक लिया। यहीं नहीं, कई कपड़ों को चूहों ने खराब कर दिया है।

पवन शर्मा के अनुसार, दुकानें रोज खुलती तो यह हालत नहीं होती। उन्होंने बताया कि यही हाल फुटवियर की दुकान संचालित करने वाले व्यापारियों का भी है। उन्होंने बताया कि करीब 80 हजार रूपये का नुकसान हुआ है, अभी सभी सामानों को चेक किया जा रहा है, नुकसान ज्यादा भी होने की संभावना है।

प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर व्यापारियों ने फूंका पुतला

प्रदेश सरकार की ओर से व्यापारियों को राहत न देने और उनकी मांगों को नजरअंदाज किए जाने पर व्यापारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व में व्यापारीवर्ग त्रिवेणी घाट चैराहे पर एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।

प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने कहा कि उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल सहित प्रदेश के तमाम व्यापारी संगठन करोना में कमी आने के पश्चात धीरे धीरे प्रदेश में अनलॉक की मांग कर रहे थे, किंतु सरकार अड़ियल रवैया अपनाते हुए बाजार को सिलसिलेवार नहीं खोल रही है। इस बार की गाइडलाइन में ऊंट के मुंह में जीरा जैसी छूट दी गई है जो नाकाफी है जैसे रेडीमेड गारमेंट, दर्जी, साइकिल स्टोर, मोटर पार्ट्स आदि की दुकान आदि मात्र एक दिन, राशन की दुकान मात्र 2 दिन जबकि सरकार द्वारा चलाई जा रही शराब की दुकानें सप्ताह में 3 दिन खुलेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक कि बाजार नहीं खुल जाता।

वहीं, महामंत्री प्रतीक कालिया ने कहा कि सरकार व्यापारियों हितो को लगातार नजर अंदाज कर रही है, व्यापारी लगातार सरकार से अनुनय विनय करता आ रहा है, किन्तु सरकार कोई ठोस निर्णय नही कर रही है। व्यापारियों के हालात दिन प्रति दिन खराब होते जा रहे है। अब आंदोलन और तेज किया जाएगा।

इस अवसर पर देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल व पूर्व कबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण व प्रदेश उध्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने भी आंदोलन को अपना समर्थन दिया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, जिला संयुक्त महामंत्री पवन शर्मा, राजेश अग्रवाल, रवि जैन, सुनील गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, सरदार बलवंत सिंह, परमजीत सिंह, अरविंद जैन, पंकज चावला, अभिषेक शर्मा, आशु डंग, पदम शर्मा, मनोज टुटेजा, शिवम टुटेजा, जगमीत सिंह, चंद्रिका त्रिपाठी, सरदार राजकुमार मारवाह, राहुल पाल, हर्षित, गुप्ता, संजय पवार, धीरज चतरथ, दिनेश अरोड़ा, आशु अरोड़ा, सुभाष टुटेजा, प्रतीक पुंडीर, प्रिंस मनचंदा, विजय मोहन, दीपक दरगन, सुरेंद्र मोहन पाहवा, गुड्डू सिंह, दीपक बंसल, विनीत गुलाटी, मनस्वी तलवार, कृष्ण कालरा, त्रिलोकीनाथ कक्कड़, बॉबी कक्कड़, सनी चड्ढा, जगदीश रस्तोगी, आशु चड्ढा आदि उपस्थित रहे।

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने सरकार तक पहुंचाई व्यापारियों की पीड़ा

कोविड के कारण प्रदेश भर में बाजार बंद होने से होनी वाली व्यापारिक समस्याओं को आज नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ऋषिकेश ने शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के जरिए पहुंचाई। शासकीय प्रवक्ता से मुलाकात के दौरान उन्हें सकारात्मक आश्वासन भी मिला।

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ऋषिकेश के प्रतिनिधिमंडल ने शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल से मुलाकात की। जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल के दिशा निर्देश पर नगर अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र और महामंत्री प्रतीक कालिया के नेतृत्व में यह मुलाकात संभव हुई। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि व्यापारियो को इस बाजार बंदी की वजह से आर्थिक समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है, बताया कि अभी तो पिछले वर्ष के लाॅकडाउन से ही व्यापारी उबर नहीं पाया है। ऐसे में इस वर्ष भी बाजार पूरी तरह से बंद होने के चलते भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।

प्रतिनिधिमंडल ने शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल को यथा शीघ्र व्यापारियो के लिए राहत प्रदान करने का आग्रह किया। इस पर शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने 24 मई को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ होने वाली बैठक मे उपरोक्त बात रखने का विश्वास दिलाया और कुछ सकारात्मक निर्णय का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर जिला संयुक्त महामंत्री पवन शर्मा, विनीत शर्मा भी मौजूद रहे।

ऋषिकेश व्यापार महासंघः अध्यक्ष और महामंत्री पद पर दो-दो ने दाखिल किया नामांकन

नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव में व्यापार सभा भवन में अध्यक्ष पद पर राजेश भट्ट व विनोद शर्मा और महामंत्री पद पर अखिलेश मित्तल व विवेक वर्मा ने अपने दर्जनों व्यापारी समर्थकों के साथ मुख्य चुनाव अधिकारी राजेन्द्र सेठी व सह चुनाव अधिकारी नवल कपूर, दीपक जाटव, मनोज कालड़ा व मदन नागपाल के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
सह चुनाव अधिकारी नवल कपूर व दीपक जाटव ने बताया कि आज अध्यक्ष पद पर दो व महामंत्री पद पर दो नामांकन प्रपत्र दाख़िल हुए हैं कल नाम वापसी का समय है व कल ही प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जायेगी व उसके पश्चात नौ अप्रेल को वोटिंग होनी है।

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेश भट्ट ने कहा कि मैं क्षेत्रों व्यापार संघ का अध्यक्ष हूँ व कई वर्षों से व्यापार कर रहा हूँ और व्यापारी भाईयों की समस्याओं के लिये भी आवाज उठाता रहा हूँ पहले कोई बड़ा प्लेटफॉर्म नहीं था पर अगर मैं चुन कर आया तो महासंघ को ऐसा संगठन बनाने का प्रयास करूँगा जिसमें एक छत के नीचे सभी व्यापारी भाइयों की समस्याओं का समाधान होगा।
मौके पर सूरज गुल्हाटी, राजीव मोहन अग्रवाल, अजय गर्ग, पार्षद मनीष शर्मा, ललित सक्सेना, मदन कोठारी, प्रवीन अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, सुनील उनियाल, दीपक गुप्ता, मुकेश चैहान, अशोक थापा, सरदार प्रीतपाल सिंह, अमरीक सिंह, अतुल सरीन, मनोज साहल सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद थे।

…तो क्या कल रह जाएंगे सिर्फ दो प्रत्याशी

नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव भले ही नौ अप्रैल को निर्धारित हैं, इसके लिए अध्यक्ष पद पर दो और महामंत्री पद पर भी दो प्रत्याशियों ने न सिर्फ नामांकन पत्र खरीदा। बल्कि नामांकन पत्र को पूर्ण रूप से भरकर दाखिल भी किया है। वहीं, कल नाम वापसी का भी दिन है। सूत्रों के अनुसार कल नाम वापसी के दिन अध्यक्ष पद पर एक और इसी तरह महामंत्री पद पर भी एक प्रत्याशी अपना-अपना नाम वापस ले लेगा। यदि सूत्रों की बात सच होती है तो व्यापार महासंघ के चुनाव नौ अप्रैल से पूर्व ही सिमट जाएंगे। वहीं, अध्यक्ष और महामंत्री पद पर शेष अकेले बचे व्यापारियों को ही निर्विरोध चुन लिया जाएगा। अब देखना यह होगा कि सूत्रों की बातों में कितना दम है।

व्यापारिक चुनावः संजय और प्रतीक को जनसंपर्क अभियान में मिल रहा व्यापारियों का भरपूर साथ

व्यापार मंडल ऋषिकेश के चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदार संजय व्यास और महामंत्री पद के प्रत्याशी प्रतीक कालिया ने अपने जनसंपर्क अभियान को पुरजोर रफ्तार दे दी है। सुपर संडे को उमस भरी गर्मी के बावजूद दोनों प्रत्याशियों ने देहरादून रोड़ स्थित व्यापारियों से जनसंपर्क कर उनके पक्ष मे मतदान की अपील की। इस दौरान दोनों प्रत्याशियों ने चुनाव जीतने पर व्यापारियों के हितों में काम करने का वायदा किया।

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष पद के दावेदार संजय व्यास और महामंत्री पद के प्रत्याशी प्रतीक कालिया ने व्यापार मंडल के वरिष्ठ व्यापारियों के साथ जनसंपर्क अभियान भी शुरु कर दिया। दोनों प्रत्याशियों ने व्यापारियों से वोट व समर्थन मांगा। कहा कि वे हमेशा व्यापारियों के हितों के लिए संघर्षरत रहे हैं। भविष्य में भी व्यापारियों के हितों के लिए संघर्ष करेंगे। कहा कि यदि व्यापारियों ने उन्हे मौका दिया तो वे व्यापारियों की हर समस्या का समाधान करेंगे। जनसंपर्क अभियान में क्षेत्रीय पार्षद मनीष शर्मा, यशपाल पंवार, हितेंद्र पंवार, धीरज मखीजा, पंकज शर्मा, संजय परमार, मयंक अग्रवाल, रमेश अरोड़ा, अरविंद, संजय पवार, रवि अग्रवाल, पंकज चंद्रा, सुशील छाबड़ा, नीरज अग्रवाल, जितेंदर आनंद, सुमित चोपड़ा, जयंत जोशी, गोपाल सकती, राजीव कालिया, पंकज कालिया आदि मौजूद रहे।

लघु व्यापारियों ने दिया ललित मोहन और प्रदीप गुप्ता को समर्थन


नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव में आज अध्यक्ष पद पर ललित मोहन मिश्र और महामंत्री पर पर प्रदीप गुप्ता को लघु व्यापारियों ने समर्थन दिया। समथर््ान के दौरान लघु व्यापारी बोले, दोनों ही प्रत्याशी व्यापारियों के सारथी है। ऐसे सारथी हर व्यापारी को चाहिए।

दरअसल आज लघु व्यापारी व फुटकर फल एवं सब्जी विक्रेता समिति के अध्यक्ष राजू गुप्ता ने अपने 106 साथियों के साथ ललित मोहन और प्रदीप गुप्ता को समर्थन दिया। राजू गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों के लिए सदैव तत्पर रहने वाले दोनों प्रत्याशी को अपना मत दे। हमारा शोषण कई बार प्रशासनिक और नगर निगम के द्वारा समय-समय पर किया गया है, मगर इस चुनावी मैदान में अन्य प्रत्याशियों का कभी लघु व्यापारियों को समर्थन नहीं दिया गया। उन्होंने चुनावी सिमर में सभी व्यापारी वर्ग से अपने विवेक का प्रयोग करते हुए दोनों प्रत्याशियों के समर्थन में मत देने की अपील की।

कहा कि नेता ऐसा चुने जो आम व्यापारी के लिए जिये। जिसे न देखा हो और जिसे बुलाने के लिए व्यापारी को संघर्ष करना पड़े, ऐसे नेता न चुने। वहीं, आज दोनो प्रत्याशी ने नगर भर के बुजुर्ग व्यापारियों का आशीर्वाद प्राप्त किया। बुजुर्ग व्यापारियों ने दोनों को व्यापारिक हितैसी बताया।

व्यापार महासंघ चुनाव समिति से विनोद शर्मा का इस्तीफा, खरीदा अध्यक्ष पद का नामांकन

नगर उद्योग व्यापार महासंघ के मुख्य चुनाव अधिकारी राजेन्द्र सेठी ने आज बयान जारी किया। बताया कि महासंघ के चुनाव की प्रकिया आज शुरू हो गई है इससे पूर्व चुनाव अधिकारी विनोद शर्मा ने चुनाव संचालन समिति से इस्तीफा दिया है।

राजेन्द्र सेठी ने बताया कि आज नामांकन फार्म बिक्री का दिन तय था। इसमें अध्यक्ष पद और महामंत्री पद पर दो-दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। इसमें अध्यक्ष पद पर राजेश भट्ट व विनोद शर्मा जबकि महामंत्री पद को अखिलेश मित्तल व विवेक वर्मा ने नामांकन प्रपत्र खरीदे। इस मौके पर सह चुनाव अधिकारी नवल कपूर, यशपाल पंवार, दीपक जाटव और मदन नागपाल आदि मौजूद थे।

10 को होने वाले चुनाव में व्यापारिक संगठन का नाम नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल

नगर उद्योग व्यापार मंडल ऋषिकेश के चुनाव के संबंध में जिला अध्यक्ष व मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल ने पूर्व में जारी किए गए चुनाव कैलेंडर के चलते चुनाव प्रक्रिया को जारी रखे जाने का ऐलान किया है तथा चुनाव की तिथि पूर्व की भांति 10 अप्रैल ही रहेगी।

नरेश अग्रवाल ने आज प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। कहा कि पूर्व में ऋषिकेश व्यापारियों के बीच संगठनात्मक चुनाव को लेकर हुए समझौते के तहत नगर उद्योग व्यापार महासंघ के बैनर तले एकीकरण के चलते चुनाव कराए जाने का निर्णय लिया गया था। जिसके लिए 11 सदस्य संचालन समिति का गठन भी किया गया था जिसके अंतर्गत 4 सहायक चुनाव अधिकारियों की घोषणा भी की गई थी परन्तु किन्हीं कारणों के चलते व्यापारियों के किए गए एकीकरण का समझौता अपनी शर्तों पर खरा नहीं उतर पाया। जिसके कारण अब प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अपने बैनर पर ही संगठन का चुनाव लड़ेगा संगठन का नाम पूर्व की भांति नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ऋषिकेश होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश अग्रवाल ने कहा कि चुनाव में प्रतिभाग करने वाले सभी व्यापारियों को भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है। जिसकी संशोधित मतदाता सूची शुक्रवार को जारी कर दी जाएगी। बैठक में सभी ने पूर्व के महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा किया गया वशिष्ठ और अशोभनीय व्यवहार पर निंदा प्रस्ताव पारित किया। इस अवसर पर सहायक चुनाव अधिकारी दीपक तायल, सुनील अग्रवाल, प्रांतीय वरिष्ठ पदाधिकारी सुभाष कोहली, श्रवण जैन, हर गोपाल अग्रवाल आदि मौजूद थे।

प्रत्याशी सूरज गुल्हाटी व राजीव मोहन ने खुद को किया चुनाव से अलग

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल से ऋषिकेश व्यापार महासंघ का कोई लेना देना नहीं है, ऋषिकेश का अपना खुद का महासंघ है, लिहाजा प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नियम महासंघ में लागू नहीं होंगे। इसके अलावा 10 अप्रैल को होने जा रहे चुनाव का ऋषिकेश व्यापार महासंघ से कोई नाता नहीं है। यह बात आज प्रेसवार्ता में व्यापारी राजीव मोहन अग्रवाल ने कहीं।

नगर उद्योग ऋषिकेश व्यापार महासंघ को जिस व्यापारियों की एकता के उद्देश्य से बनाया गया था। लाख कोशिशों के बाद आज वह पुनः बिखर गया। प्रत्याशी के तौर पर अध्यक्ष पद पर सूरज गुल्हाटी व महामंत्री पद पर राजीव मोहन अग्रवाल ने आज प्रेसवार्ता की। इसमें ऋषिकेश व्यापार महासंघ को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल से अलग बताया गया। प्रेसवार्ता में साफ तौर पर कहा गया कि मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल को महासंघ की 11 सदस्यीय कोर कमेटी में से छह सदस्यों ने हटाने का फैसला किया है। साथ ही महासंघ से उनकी सदस्यता को भी खत्म कर दिया गया है।

प्रेसवार्ता में जयेंद्र रमोला ने बताया कि महासंघ का अब सर्वसहमति से मुख्य चुनाव अधिकारी राजेंद्र सेठी को बनाया गया है। कोर कमेटी के छह सदस्यों ने इस पर अपनी हामी भरी है।
वहीं, राजेंद्र सेठी ने कहा कि जल्द ही महासंघ के चुनाव आयोजित होंगे। इसकी सूचना अलग से दी जाएगी। प्रेसवार्ता में दीपक जाटव, विनोद शर्मा, अजय गर्ग, यशपाल पंवार, ललित मोहन सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

व्यापार महासंघ चुनाव को मुख्य चुनाव अधिकारी ने की प्रेसवार्ता

नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव 10 अप्रैल को ही किए जाएंगे। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की सभी इकाईयों के चुनाव संपन्न हो चुके है। ऋषिकेश में इस बार मेन टू मेन चुनाव होने जा रहा है। 31 मार्च तक सभी फार्म की स्क्रीनिंग के बाद अंतिम वोटर लिस्ट जारी कर दी जाएगी। नाराज व्यापारियों को भी मनाया जाएगा। यह बात आज प्रेसवार्ता के दौरान व्यापार महासंघ के मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल ने कहीं।

घाट मार्ग स्थित एक होटल में आयोजित बैठक में पर्यवेक्षक दिनेश डोभाल ने कहा कि ऋषिकेश में व्यापारियों की एकता के लिए इस वर्ष से इसे ऋषिकेश व्यापार महासंघ का नाम दिया गया है। प्रांतीय उद्योग के अनुसार 10 अप्रैल की निश्चित चुनाव की तिथि को नहीं बदला जा सकता है, लिहाजा चुनाव उसी दिन संपन्न किए जाएंगे।

मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल ने बीते रोज हुए हंगामे को लेकर अपना स्पष्टीकरण दिया। कहा कि 26 मार्च तक का समय सदस्यता फार्म लेने का था। मगर, आरोप लगाने वाले लोग ने अपने आप ही इसका समय शाम सात बजे का निर्धारित कर दिया, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। कहा कि सदस्यता फार्म सभी चुनाव समिति के सदस्यों की मौजूदगी में ही लिए गए। यदि किसी को आपत्ति होती, तो उसी समय हो जाती। इसके बावजूद मुझ पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया जा रहा है, जबकि ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने मुझ पर एजेंट, मुंशीगिरी करने, गूंडे और बदमाश तक कह डाला। इतना ही नहीं, दुव्र्यहार तक किया गया।

उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि जो लोग पेन ड्राइव में सदस्यता फार्म देने का दावा कर रहे है, उसमें दरअसल व्यापारी की न तो फर्म का जिक्र किया गया है और न ही जीएसटी नंबर है। इतना ही नहीं उस व्यापारी की फोटो तक उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा कोई शुल्क और उसकी रसीद तक नहीं दी गई। उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि जिन फार्म को यह बताया जा रहा है कि उनके वोटर लिस्ट में शामिल कर दिया है, गलत है। मैंने कोई फार्म अभी फाइनल नहीं कर दिए है। सभी की जांच के बाद 31 मार्च तक स्क्रीनिंग के उपरांत अंतिम वोटर सूची जारी कर दी जाएगी।

उप चुनाव अधिकारी को नहीं दी बैठक की सूचना
व्यापार महासंघ में दो उपचुनाव अधिकारी राजेंद्र सेठी और विनोद शर्मा के प्रेसवार्ता में उपस्थित न होने का कारण जब मुख्य चुनाव अधिकारी से पूछा गया। तो उन्होंने कहा कि उन्हें बैठक की सूचना नहीं दी गई है।

इस दौरान हरगोपाल अग्रवाल, सुभाष कोहली, सुनील अग्रवाल, दीपक तायल, ललित मोहन मिश्र, प्रदीप गुप्ता, पवन शर्मा आदि उपस्थित रहे।