प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड की जिला ऋषिकेश इकाई का जिला स्तरीय सम्मेलन देहरादून रोड स्थित व्यापार सभा भवन में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रांतीय चेयरमैन अनिल गोयल व प्रांतीय अध्यक्ष नवीन वर्मा रहे। साथ ही साथ प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा, संयुक्त महामंत्री दिनेश डोभाल, विपिन नागलिया, सुभाष कोहली, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश डिमरी, माधव सेमवाल, केके सिंघल, प्रदेश संगठन मंत्री हरगोपाल अग्रवाल, प्रदेश मंत्री ईश्वर मैखुरी, गढ़वाल प्रभारी सुरेश बिष्ट भी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि अनिल गोयल ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान सरकार टूरिज्म से संबंधित टैक्स माफ करें। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण व्यापारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है, इसलिए सरकार व्यापारियों को अन्य रियायतें भी दे।
अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार जीएसटी के सर्वे करवा रही है, जो सर्वथा गलत है। व्यापारी पिछले 2 साल से वैसे ही परेशान है। उस पर जीएसटी का सर्वे सरकार का गलत निर्णय है, जिसे किसी भी हालत में होने नहीं दिया जाएगा।
प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा ने कहा कि यात्रा का आरंभ हो गई है जिसका स्वागत होना चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की, कि भारी बारिश के कारण टूटे हुए रास्तों को सरकार तुरंत दुरुस्त करें, जिससे आने वाले यात्रियों को समस्या ना हो। प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने युवा इकाई के जिलाध्यक्ष पद पर आशु डंग की घोषणा की।
मौके पर जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने कहा कि गढ़वाल का मुख्य द्वार है किंतु यहां पार्किंग की भारी समस्या है। जिस कारण बाहर से आने वाले लोगों को दिक्कत होती है और व्यापारी को आर्थिक नुकसान होता है। उन्होने सरकार से ऋषिकेश में पार्किंग बनाने के मांग की ।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र, महामंत्री प्रतीक कालिया, कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता, रविकुमार जैन, जिला मीडिया प्रभारी मनोज अग्रवाल, अरविंद जैन, राजकुमार तलवार, जिला उपाध्यक्ष दीपक तायल, जिला महामंत्री सचिन गर्ग, ललित मनचंदा, आशु डंग, आशु अरोड़ा, दीपक अरोड़ा, जगमीत सिंह, घनश्याम डंग, शिवम टुटेजा आदि उपस्तिथि रहे।
Tag: BJP leader Anil Goyal
सुबोध बोले-व्यापारियों ने जुझारू व्यक्तित्व को अध्यक्ष बनाकर दिया समझदारी का परिचय
नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ऋषिकेश के शपथ ग्रहण समारोह एक होटल में संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सलाहकार परिषद के चेयरमैन अनिल गोयल ने की। कार्यक्रम में व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री राजपाल खरोला विशिष्ट अतिथि रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल ने उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ललित मोहन मिश्र को व्यापारियों ने चुना है एक जुझारू व्यक्तित्व को आपने अपना अध्यक्ष बनाकर समझदारी का परिचय दिया है निश्चित रूप से व्यापार मंडल मजबूत होगा और प्रदेश सरकार व्यापारियों के प्रत्येक मांग पर गंभीरता से विचार करेगी। ऐसा आश्वासन काबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अनिल गोयल ने कहा की प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की पूरे प्रदेश में 376 इकाइयां कार्यरत हैं और सभी प्रदेश पदाधिकारी एक एक इकाई के साथ कंधे से कंधा मिलाकर व्यापारियों की लड़ाई मजबूती से लड़ते रहे हैं ऋषिकेश में भी प्रत्येक स्थिति में प्रदेश का संगठन नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ हमेशा खड़ा है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित समस्त कार्यकारिणी को प्रदेश के महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा जी ने विधिवत शपथ दिलाकर कार्यभार सौंपा।
अधिकारी जांच के नाम पर नहीं कर पाएगा उत्पीड़न- मिश्र
शपथ लेने के उपरांत व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने कहा कि, आम चुनाव के बाद नगर में व्यापार मंडल और अधिक मजबूती से उभरा है और निश्चित रूप से शासन प्रशासन तक व्यापारियों की मांग को पुरजोर तरीके से उठाने में हम सक्षम होंगे और कोई भी अधिकारी जांच के नाम पर कार्यवाही के नाम पर व्यापारी का उत्पीड़न नहीं कर पाएगा ऐसा आश्वासन ललित मोहन मिश्र ने दिया।
इस अवसर पर संयुक्त महामंत्री दिनेश डोभाल, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश डोभाल, चमोली जिलाध्यक्ष माधव सेमवाल, रूड़की से जिला प्रभारी प्रमोद जौहर, हरिद्वार से कैलाश केशवानी, दून महानगर अध्यक्ष विपिन नागलिया, जितेंद्र अग्रवाल,राजेश अग्रवाल नितिन गुप्ता, मानव जौहर, पवन शर्मा, पंकज शर्मा, विजय लक्ष्मी भट्ट, मनीष शर्मा, राकेश सिंह, विजय लक्ष्मी शर्मा, जगत नेगी, गिरिराज गुप्ता, मनोज कालरा, अनुज जैन आशु दंग, राजेश मनचंदा, मनोज शर्मा, नरेंद्र मैनी, जोगेंदर कुमार, कपिल गुप्ता, अजय गर्ग, दीपक जाटव, ज्योति प्रकाश शर्मा, सुनील प्रभाकर, हितेंद्र पंवार आदि शामिल रहे।