ऋषिकेश।
सोमवार को जन्म दिवस पर ऋषिनगरी पहुंचने पर पहले होटल अमेरिस में अजय भट्ट को कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। उसके बाद अजय भट्ट मायाकुंड स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वह कैलाशगेट की ओर रवाना हुए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैलाशगेट चौक पर उनका स्वागत किया। भजनगढ़ स्थित कुष्ठ कॉलोनी में प्रदेश अध्यक्ष ने फल और खाद्यान्न बांटा जिसके बाद वह परमार्थ निकेतन में सांध्यकालीन गंगा आरती में भाग लेने पहुंचे।
परमार्थ निकेतन पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने अपनी पत्नी पुष्पा भट्ट के साथ स्वामी चिदानंद मुनि से आशीर्वाद लिया। चिदानंद मुनि ने उन्हें रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया। आरती में भाग लेने के बाद वह देहरादून की ओर लौट गए। पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सुकमा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने अपना जन्म दिन सादगीपूर्वक मनाया। जम्मू में हो रहे सैनिकों पर हमले को लेकर केन्द्र सरकार शीघ्र ही सख्त कार्रवाई करने जा रही है।
मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान सिंह नेगी, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनीता ममगाईं, नगर पालिकाध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल, चन्द्रवीर पोखरियाल, राकेश सेंगर, संजीव गोयल,अक्षत गोयल, राकेश पाल, कपिल गुप्ता, आशीष कुकरेती, सूरत सिंह रौतेला, दिनेश सती, रवि शास्त्री, सूर्यचन्द्र सिंह चौहान, अनिल बड़ोला, पुष्पा ध्यानी, किशोर देवरानी, संजय बड़ोला, सुरेन्द्र कुड़ियाल आदि मौजूद रहे।