कार्यकर्ताओं ने दिनरात मेहनत कर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने में दिया अहम योगदानः अग्रवाल


भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश मंडल द्वारा एक स्थानीय धर्मशाला मैं आयोजित आभार कार्यक्रम के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष एवं भाजपा ऋषिकेश के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश में कार्यकर्ताओं सहित तमाम लोगों ने लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यकर्ताओं ने दिन रात मेहनत कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को विजई बनाने के लिए अधिक से अधिक मतदान करने के लोगों को प्रेरित किया इसलिए कार्यकर्ताओं का सामूहिक रूप से आभार प्रकट कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

इस दौरान कहा है कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता के अंदर संगठन के प्रति समर्पण, देश के प्रति देशभक्ति का भावना हमेशा रहती है। उन्होंने कहा है कि कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव में कड़ी मेहनत कर भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए हर संभव प्रयास किया परिणाम स्वरूप इस विधानसभा चुनाव में जहां ऋषिकेश से भारी अंतर से यह सीट विजय होगी वहीं प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र दत्त सकलानी, संजय शास्त्री, इंद्र कुमार गोदवानी, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, कपिल गुप्ता चरणजीत लाल ढींगड़ा, बृजेश शर्मा, जितेंद्रअग्रवाल, आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में पार्षद शिव कुमार गौतम, अनीता तिवारी,, उषा जोशी, माधवी गुप्ता, रीना शर्मा गुड्डीकालूदा, ऋषि राजपूत, सौरभ गर्ग, राकेश चंद, कविता साह, संजय व्यास, पंकज गुप्ता ,हरीश तिवाड़ी, नितिन सक्सेना, संजय कौशिक, साकेत शर्मा, दिगंबर नौटियाल, प्रदीप कोहली आदि उपस्थित रहे।

व्यापारियों ने दिया प्रेमचन्द अग्रवाल को समर्थन

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में शनिवार को ऋषिकेश के विभिन्न व्यापारी खुलकर सामने आए। उन्होंने एक स्थानीय होटल में बैठक आयोजित कर प्रेमचंद अग्रवाल को अपना सहयोग और समर्थन दिया। व्यापारियों ने मुक्त स्वर में कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल ने जिस तरह से सुनियोजित तरीके से ऋषिकेश का समग्र विकास किया है वह अभूतपूर्व है। व्यापारी उन्हें अपना सहयोग एवं समर्थन दे रहे हैं।
इस दौरान अग्रवाल ने व्यापारी समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्होंने हर वर्ग के लिए हमेशा कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग कठिन परिश्रम से अपना व्यापार करते हैं उन्हें किसी भी भय और चिंता की आवश्यकता नहीं है। भारतीय जनता पार्टी हमेशा व्यापारियों सहित हर वर्ग के साथ खड़ी है।
अग्रवाल ने कहा कि विगत 5 वर्षों में विद्युत व्यवस्था, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मोटर मार्गाे का जाल, नमामि गंगे के माध्यम से सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य, गंगा की स्वच्छता आदि के क्षेत्र में अनेक कार्य कराए हैं जिसके जिससे जनमानस लाभान्वित हो रहा है।
अग्रवाल ने कहा कि कॉन्ग्रेस के लोग जातिवाद व क्षेत्रवाद का जहर घोल कर ऋषिकेश की पवित्र भूमि को दो भागों में बांटने का काम कर रहे हैं जो उचित नहीं है, भारतीय जनता पार्टी विकास और राष्ट्रवादी सोच के साथ आगे बढ़ रही है भाजपा हमेशा देश के स्वाभिमान के लिए कार्य करती है और उसी के बल पर जनता भाजपा के साथ खड़ी है।
व्यापारियों के साथ बैठक में अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने हमेशा क्षेत्र के विकास के साथ-साथ हर वर्ग व हर समुदाय को सम्मान दिया है और यही कारण है कि बड़ी संख्या में आज लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं।
इस अवसर पर बैठक के संयोजक प्रतीक कालिया, संजय व्यास, नवीन अग्रवाल, नवल कपूर, रमेश अरोरा, सत्यवीर तोमर, ललित मनचंदा, जितेंद्र आनंद, गगनदीप बेदी, सरदार निर्मल सिंह, नरेश अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, राकेश वर्मा, संजय सकलनी आदि लोग उपस्थित थे।

प्रचार के अंतिम दिन प्रेमचन्द अग्रवाल ने कराया शक्ति का अहसास

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा चुनाव के अंतिम दिन चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। शनिवार को रायवाला, हरिपुर कला, छिदरवाला, श्यामपुर और ऋषिकेश शहर में व्यापक जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग कर प्रेमचंद अग्रवाल की जीत को सुनिश्चित किया।
जनसंपर्क के दौरान अग्रवाल ने कहा कि एक तरफ भाजपा सरकार द्वारा ऋषिकेश में 5 वर्षों से किया गया विकास है और तरफ दूसरी कांग्रेस के भू माफिया चुनाव मैदान में खड़े हैं, जिन्होंने जीवन पर्यंत जनता को सताने का कार्य किया है। निर्णय जनता को लेना है कि ऋषिकेश को भू माफियाओं के हाथों में सौंपना है या विकासवादी सोच रखने वाले लोगों के हाथों में।
जनसंपर्क के दौरान उमड़े भारी जन सैलाब के दौरान अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी धन बल और नशे के कारोबार के आधार पर जनता को खरीदना चाहते हैं,। युवाओं को बर्बाद कर रहे है, जिसे ऋषिकेश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी, जनता सब जानती है।
अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा अनेक परियोजना संचालित की गई है जिससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां प्रदेश सरकार ने ऋषिकेश के समग्र विकास के लिए कार्य किया वहीं केंद्र सरकार ने ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना, ऑल वेदर रोड राष्ट्रीय राजमार्गों का विकास यह सब कार्य धरातल पर हुए हैं। अब निर्णय जनता को लेना है। कि वहां ऋषिकेश का भाग्य विधाता राष्ट्रवादी एवं विकासवादी सोच रखने वाले भाजपा को विजयी बनाती है या फिर भू माफियाओं को।
अग्रवाल ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में ऋषिकेश विधानसभा में एक हजार करोड़ से अधिक के कार्य हुए हैं। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में मोटर मार्गों का जाल बिछा हुआ है, लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिली है। 150 करोड़ की लागत से अधिक पेयजल योजनाओं के कार्य संचालित हो रहे हैं, 160 करोड़ से अधिक नमामि गंगे के कार्य हुए हैं, गंगा की स्वच्छता व कोरोना काल के दौरान जनता के बीच में रहकर जनता का सहयोग किया। उन्होंने कहा कि मेरे लिए जनता का हित सर्वाेपरि है और वह हमेशा इस कार्य को करते रहेंगे, अग्रवाल ने कहा है कि जिस प्रकार से ऋषिकेश की जनता का उत्सव व सहयोग मिल रहा है इससे स्पष्ट है वह भारी अंतर से विजयी होंगे।
जनसंपर्क के दौरान विभिन्न स्थानों पर ऋषिकेश के प्रभारी दिगंबर सिंह नेगी, संदीप गुप्ता, ज्योति सजवान, सरोज डिमरी कपिल गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य सुरेश कंडवाल, अध्यक्ष दिनेश सती, वीरभद्र के मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, श्यामपुर के मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, महामंत्री सुमित पवार, जयंत किशोर, रवि शर्मा, सुंदरी कंडवाल भूपेंद्र रावत, विपिन सक्सेना, प्रिंस रावत, नरेंद्र सिंह रावत, राम बहादुर छेत्री सहित विविध मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, पार्षद एवं प्रधान गण उपस्थित रहे।

केन्द्र की योजनाओं का बेहतर लाभ लेने के लिए भाजपा सरकार बनाये-मंगल पाण्डे

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने चंद्रेश्वर नगर में आयोजित जनसभा में भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु के राह पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा सैकड़ों योजनाएं जन कल्याण के लिए संचालित की गई है जिससे गरीब आदमी भी सम्मान के साथ अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कल्याण महिला कल्याण एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले करोड़ों लोगों के लिए अनेक योजनाएं संचालित की है जिससे उन सब लोगों का जनजीवन पऊच्चा उठाया गया जो हमेशा दबे कुचले थे। उन्होंने उत्तराखंड सरकार द्वारा किए गए कार्यों की भी सराहना की। पांडे ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा इस देश के साथ छलावा किया और केवल एक पार्टी में एक परिवार को बढ़ाने का कार्य किया। पांडे ने अपने संबोधन में कहा है कि गरीबों का कल्याण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव है। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का उल्लेख करते हुए कहा कि वह बेदाग और साफ-सुथरी छवि के युवा मुख्यमंत्री हैं उनके हाथों को मजबूत करने का मतलब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत करना है और यही तभी संभव हो पाएगा जब ऋषिकेश से भारी मतों से प्रेमचंद अग्रवाल को विजयी बनाकर विधानसभा में भेजेंगे।
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने हमेशा गरीब के कल्याण के लिए कार्य किए हैं लॉकडाउन के दौरान एक लाख लोगों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए जबकि हजारों राशन कीट उपलब्ध कराई, विकास के क्षेत्र में अनेक मापदंड स्थापित किए गए। उन्होंने कहा कि यह चुनाव धर्म युद्ध है एक तरफ धार्मिक प्रवृत्ति के लोग चुनाव मैदान में हैं और दूसरी तरफ भूमाफिया व गुंडा प्रवृत्ति के लोग हैं ऐसे में जनता निर्णय करेगी और ऋषिकेश की पवित्र सीट को एक बार पुनः भाजपा के झोली में डालेगी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, संजय शास्त्री, जितेंद्र अग्रवाल, सरोज डिमरी, पार्षद प्रियंका यादव, शंभू पासवान, तेज बहादुर यादव, कपिल गुप्ता, रामकृपाल गौतम, मोहित राष्ट्रवादी, सतवीर तोमर, सुजीत यादव, चंद्रेश्वर यादव, हैप्पी सेमवाल, दलीप गुप्ता, दिवाकर मिश्रा आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

कांग्रेस पर बरसे प्रेमचन्द अग्रवाल, कहा-विकास के नाम पर वोट दे जनता

भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने सीमा डेंटल कॉलेज, आईडीपीएल, हाट बाजार, तिलक रोड, जौहर कंपलेक्स, चंद्रेश्वर नगर, प्रगति विहार, आदर्श नगर, सोमेश्वर नगर, आदि विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान अग्रवाल ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस के भू माफिया चुनाव मैदान में खड़े हैं और दूसरी तरफ 15 वर्षों से ऋषिकेश का विकास करने वाले भाजपा के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। अब फैसला जनता को करना है कि ऋषिकेश को भू माफियाओं के हाथों में सौंपना है या धार्मिक प्रवृत्ति व विकासवादी सोच रखने वाले भाजपा प्रत्याशी के हाथों में सौंपना है। जनता सब समझती है फैसला जनता को करना है।
इस दौरान अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने काकी विगत 5 वर्षों में लगातार प्रयास कर विद्युत व्यवस्था, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मोटर मार्गाे का जाल, नमामि गंगे के माध्यम से सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य, गंगा की स्वच्छता आदि के क्षेत्र में अनेक कार्य कराए हैं जिसके कारण उन्हें जनता आशीर्वाद दे रही है।
अग्रवाल ने कहा कि कुछ लोग राजनीति के नाम पर जातिवाद व क्षेत्रवाद की राजनीति कर रहे हैं जो उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवादी सोच के साथ आगे बढ़ रही है और देश के स्वाभिमान के लिए कार्य कर रही है और उसी के बल पर जनता भाजपा के साथ खड़ी है।
अग्रवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह ऋषिकेश में गुंडाराज लाना चाहते हैं योग नगरी को जातिवाद और क्षेत्रवाद मे बांटना चाहते हैं। ऋषिकेश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा विकास व राष्ट्रवादी सोच के साथ क्षेत्र का विकास किया है।
इस अवसर पर विभिन्न स्थानों में जनसंपर्क में अरविंद चौधरी, सुन्दरी कडवाल, रमेश शर्मा, प्रदीप कोहली कविता शाह, अरुण बडोली, सुमित पंवार, पूरण पवार, बीना देवी, सोहनलाल चमोली, घनश्याम भट्ट, आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आई ई रिक्शा ऑटो यूनियन

ऋषिकेश योग नगरी ई रिक्शा ऑटो एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल को विधानसभा चुनाव में सहयोग और समर्थन देने का ऐलान किया है।
इस अवसर पर सीमा डेंटल कॉलेज के पास आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से व प्रदेश सरकार द्वारा जिस प्रकार से ऋषिकेश के विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित की गई है उससे प्रभावित होकर अपना समर्थन भाजपा प्रत्याशी को दे रहे हैं।
एसोसिएशन के सदस्य संजय शर्मा ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल आम लोगों के दुख सुख के साथी हैं और बेदाग छवि होने के कारण ई रिक्शा ऑटो एसोसिएशन अपना समर्थन दे रहे। इस अवसर पर एसोसिएशन के सदस्य संजय शर्मा, प्रवेश राजपूत, कुलदीप पांडे, धर्मेंद्र पाल, सनोज, बबलू, ऋषिपाल, रामू, अरविंद चौधरी, सुंदरी कंडवाल, रमेश चंद शर्मा, रजनी बिष्ट, निर्मला उनियाल आदि उपस्थित रहे।

जनता वोट से पहले प्रत्याशी की छवि भी देखे-प्रेमचन्द अग्रवाल

भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर वोट मांगे। उन्होंने कहा कि जनता वोट से पहले प्रत्याशी की छवि भी देखे। भाजपा देशहित और जनहित के लिए कार्य कर रही है।
बुधवार को भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश नगर में जनसंपर्क किया। उन्होंने रेलवे रोड स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर बुधवार को जनसंपर्क की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने सब्जी मंडी, अमित ग्राम, रायवाला, रेलवे रोड, प्रेम प्लाजा, मालवीय नगर, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क और तेज करते हुए एक दर्जन से अधिक क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। जनसंपर्क में पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, संजय शास्त्री, दिनेश सती, विनोद मिश्रा, हैप्पी सेमवाल, सुरेंद्र चौहान, रीना शर्मा, सोनू प्रभाकर, प्रदीप कोहली, संदीप खुराना, दीपक धमीजा, जयंत किशोर शर्मा, सुमित पंवार, पार्षद विपिन पंत, वीरेंद्र रमोला, हरीश रतूड़ी, महेश सेमवाल आदि मौजूद रहे।

केन्द्रीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भाजपा सरकार बनाने की अपील

ऋषिकेश विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में श्यामपुर में आयोजित विजय संकल्प जनसभा में पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के निर्माण से लेकर और सवारने तक का कार्य भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा अनेक जन उपयोगी योजनाएं संचालित की जा रही है जिसका लाभ आम जनमानस को मिल रहा है।
पासी ने भारतीय जनता पार्टी के निर्माण और विकास की गाथा का उल्लेख करते हुए कहा है कि भाजपा आम जन समुदाय की पार्टी है, पार्टी किसी भी व्यक्ति को प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचा सकती है यहां लोकतंत्र का सम्मान होता है। उन्होंने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश को लूटने का कार्य किया है।
पूर्व सांसद ने कहा कि उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड के निर्माण के कारण उत्तराखंड के हिमालय क्षेत्रों में जहां लोगों के आवागमन में आसानी होगी वही यहां का पर्यटन भी बढ़ेगा मिलेगा जिसके कारण देश और दुनिया के लोग उत्तराखंड में धार्मिक एवं तीर्थाटन के दृष्टि से पहुंचेंगे जिसका लाभ उत्तराखंड के जनमानस को होगा।
बलराज पासी ने कहा कि एक समय था जब देहरादून से दिल्ली पहुंचने के लिए 10 घंटे लगते थे परंतु केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के सहयोग से ऐसे राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हो रहा है जिसमें ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून पहुंचा जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का उल्लेख करते हुए कहा है कि आज देश विकास के मापदंड की नई ऊंचाइयां छू रहा है। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया, राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ, अनेकों ऐसी योजनाएं संचालित की गई है जो जन कल्याण के लिए वरदान साबित हो रही है।
उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल बेदाग छवि के प्रत्याशी है। उन्होंने ऋषिकेश के विकास के क्षेत्र में अनेक मापदंड स्थापित किए हैं। ऋषिकेश का ग्रामीण क्षेत्र भी शहरी क्षेत्र के तर्ज पर विकसित हो रहा है ऐसे प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजना चाहिए ताकि ऋषिकेश का और अधिक गति से समग्र विकास हो सके।
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार के सहयोग से ऋषिकेश के विकास के लिए हमेशा सक्रिय रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जीता कर विधानसभा मे भेजें ताकि ऋषिकेश का और अधिक सामग्र गति से विकास हो सके।
उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी के भूमाफिया चुनाव मैदान में हैं और दूसरी तरफ 15 सालों से ऋषिकेश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वाले प्रत्याशी, निर्णय जनता को करना है। इस अवसर पर पार्टी के अनेक पदाधिकारियों ने अपने संबोधन मे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेम चंद अग्रवाल को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की।
इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान पोखरियाल, पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, देवेंद्र नेगी, विधानसभा के प्रभारी दिगंबर सिंह नेगी, विधानसभा की सह प्रभारी पूनम चौधरी, संजय शास्त्री, जिला महामंत्री सुरेश कंडवाल, राजीव जैन, सरोज डिमरी, मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, कमलेश उनियाल, नरेंद्र रावत, नरेंद्र ठाकुर, श्रवण कुमार, राम बहादुर छेत्री, चमन पोखरियाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने किया।

भाजपा प्रत्याशी ने पार्षदों के साथ की बैठक

भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने आज मुखर्जी मार्ग स्थित चुनाव कार्यालय में ऋषिकेश नगर निगम के पार्षदों के साथ बैठक कर चुनाव में अभियान में जुट जाने का आह्वान किया।
अग्रवाल ने कहा कि विगत 5 वर्षों में ऋषिकेश में अभूतपूर्व विकास के कार्य हुए हैं, इसके साथ ही प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता घर घर पहुंच कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट डलवाने की अपील करें।
इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद शिव कुमार गौतम ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल ने विगत 5 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य किए हैं जिसका लाभ आम आदमी को मिल रहा है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जिस प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है वह बेदाग छवि के है और विकास के क्षेत्र में उन्होंने अनेक मापदंड स्थापित किया है। जिसका लाभ भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है।
मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को उत्साह के साथ इस चुनाव अभियान में जुट जाने की आवश्यकता है। सरकार द्वारा किए गए काम आम जनमानस तक पहुंचाने का कार्य प्रत्येक कार्यकर्ता को करना है। जो लोग जातिवाद, क्षेत्रवाद की राजनीति करते हैं उन्हें अपनी नाव डूबती हुई दिखाई दे रही है, इसलिए हमें विकास और राष्ट्रवाद के नाम पर वोट डालने की अपील करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर वीरेंद्र रमोला, विपिन पंत, विजेंद्र मोगा, विकास तेवतिया, राजेश कुमार, सुंदरी कंडवाल, लता तिवाड़ी, अनीता रैना, विजयलक्ष्मी रावत, तनु तेवतिया, रश्मि देवी, जयेश राणा, लव कंबोज, प्रदीप कोहली, संजीव पाल, किशन मंडल, सुमित पंवार, सुजीत यादव आदि उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय संगठन मंत्री कल ऋषिकेश में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे

भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश विधानसभा की चुनाव संचालन समिति एवं चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ मुखर्जी रोड स्थित चुनाव कार्यालय पर चर्चा वार्ता की गई जिसमें में चुनाव की दृष्टि से विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया।
इस अवसर पर ऋषिकेश विधानसभा के प्रभारी दिगंबर नेगी ने कहा है कि यह धर्म युद्ध है। हम विकास व राष्ट्र के लिए कार्य करते हैं और इसी आधार पर आज आम जनमानस हमारे साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को विभिन्न कार्यों को संचालित करने के लिए दायित्व किए गए हैं। सभी कार्यकर्ता अपनी पूर्ण निष्ठा व लगन से अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं।
भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में अनुशासन व संस्कार के आधार पर प्रत्येक कार्यकर्ता कार्य करता है और इसका सीधा लाभ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को मिलेगा।
इस अवसर पर चरणजीत सिंह ढीगरा, विधानसभा के प्रभारी दिगंबर नेगी, महापौर अनिता मंमगाई, पूनम चौधरी, कृष्ण कुमार सिंघल, देवेंद्र सकलानी, देवेंद्र नेगी, सुरेंद्र मोघा, कपिल गुप्ता, गोपाल दत्त सती, रविंद्र राणा सरोज डिमरी, रोहित राष्ट्रवादी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।