धामी ने ऋषभ पंत के परिजनों को हर मदद का दिलाया भरोसा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मैक्स अस्पताल में भर्ती भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का हाल चाल जाना। उन्होंने डॉक्टरों से ऋषभ के स्वास्थ्य सुधार के बारे में पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने ऋषभ पंत की माताजी एवं उनकी बहन से मैक्स अस्पताल में लगभग एक घंटे तक मुलाकात की। उन्होंने कहा कि ऋषभ के इलाज के लिए राज्य सरकार की ओर से पूरी मदद की जायेगी।

उत्तराखंड की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन

देवभूमि की बेटियों ने क्रिकेट जगत में इतिहास रचा है। राज्य को बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद उत्तराखंड को पहली ट्रॉफी नसीब हुई है। उत्तराखंड की अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 वनडे ट्रॉफी अपने नाम की है। फाइलन मुकाबले में (UTTARAKHAND WON FIRST EVER BCCI TROPHY AFTER RECOGNITION FROM BCCI) उत्तराखंड ने मध्य प्रदेश को 8 विकेट से रौंदकर ये इतिहास रचा।
जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में खेले गए फाइलन मुकाबले में उत्तराखंड ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बनाकर रखी। उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। मध्य प्रदेश के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की। लेकिन बाद में एमपी की टीम लड़खड़ा गई। 48.2 ओवर में एमपी की टीम मात्र 102 रन पर सिमट गई। उत्तराखंड की कप्तान पूजा राज ने 9 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए।
जवाब में उत्तराखंड ने शुरुआत खराब रही और 18 रन पर 2 विकेट गिर गए। इसके बाद नीलम भारद्वाज ने ज्योति गिरी के साथ मिलकर टीम को 34वें ओवर में जीत दिला दी। नीलम 56 और ज्योति 26 रन बनाकर नाबाद रहीं। नीलम भारद्वाज ने सेमीफाइलन में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। उत्तराखंड को पहली ट्रॉफी मिलने पर सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता जारी है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी देवभूमि की बेटियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

शास्त्री को भारी वेतन देने की तैयारी में बीसीसीआई

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के चीफ कोच रवि शास्त्री का वेतन तय कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, शास्त्री को हर साल आठ करोड़ रुपए से ज्यादा का वेतन दिया जाएगा। इसमें सारे भत्ते शामिल हैं। इससे पहले कोच रहे अनिल कुंबले को सात करोड़ रुपए सालाना दिए गए थे। अन्य सहायक कोचों भरत अरुण, आर. श्रीधर और संजय बांगर को 2.3 करोड़ रुपए का वेतन दिया जा सकता है। हालांकि इसका आधिकारिक ऐलान अभी नही हुआ है।
इससे पहले रवि शास्त्री जब टीम इंडिया के डायरेक्टर थे, तब उन्हें 7 से 7.5 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाता था। इसमें वह मुआवजा राशि भी शामिल थी, जो उन्हें उनके मीडिया कमिटमेंट्स से हटने के बदले में बीसीसीआई ने दी थी। संजय बांगर और भरत अरुण को आईपीएल छोड़ने के चलते वेतनवृद्धि दी गई है। बांगर किंग्स इलेवन पंजाब के कोच थे तो भरत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़े थे।
इससे पहले कोच चुनने का कामकाज देख रही सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की क्रिकेट सलाहकार समिति ने जहीर खान को गेंदबाजी सहायक और राहुल द्रविड़ को बल्लेबाजी सहायक चुना था।