नायब तहसीलदार सहित पटवारी के पदों को भरने की उठी मांग

ऋषिकेश तहसील क्षेत्र में राजस्व उपनिरीक्षक समेत नायब तहसीलदार के खाली चल रहे पदों को भरने की मांग बार एसोसिएशन ऋषिकेश ने प्रशासन से की है। बताया कि महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती नहीं होने से जनहित से जुड़े कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

बार एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सजवाण और महामंत्री सुनील नवानी के नेतृत्व में एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल तहसील में उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी से मिला। उन्हें ज्ञापन सौंपकर अगवत कराया कि ऋषिकेश तहसील में राजस्व उप निरीक्षक के 7 पद सृजित हैं, लेकिन वर्तमान में चार राजस्व उप निरीक्षक ही तैनात हैं, तीन पद लंबे समय से खाली चल रहे हैं। यही नहीं नायब तहसीलदार की भी पिछले तीन महीने से तैनाती नहीं हो सकी है।

राजस्व उपनिरीक्षकों की संख्या कम होने के कारण वादों में राजस्व वाद, दाखिल खारिज वाद एवं प्रार्थना पत्रों पर रिपोर्ट नहीं लग रही है। नायब तहसीलदार का पद रिक्त होने के कारण नायब तहसीलदार न्यायालय में ग्राम खडकमाफ के दाखिल खारिज नहीं हो पा रहे हैं, इससे वादकारी एवं अधिवक्ताओं को काफी परेशानी आ रही है। जनहित में खाली पदों पर नियुक्ति जरूरी है। एसडीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मौके पर बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष पुष्कर बंगवाल, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सेमवाल, अधिवक्ता रमाशंकर, शीशपाल तोपवाल, राजेश मोहन, ऋषि अंथवाल आदि रहे।

बार एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष बोले-परिवर्तन के साथ है हम

बार एसोसिएशन ऋषिकेश के अधिवताओ द्वारा कांग्रेस प्रत्यशी जयेन्द्र रमोला को समर्थन देने की घोषणा की गई। अधिवताओ द्वारा एक स्वर में कांग्रेस प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला के समर्थन में नारे बाजी भी की गई।
इस मौके पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सजवाण द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला को समर्थन दिया गया और कहा गया कि परिवर्तन जरूरी है और इस बार परिवर्तन के साथ है और कांग्रेस प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला के साथ है,। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता शीशराम कंसवाल, महावीर सिंह नेगी, पीडी त्यागी, जय सिंह, एमपी सिंह, दीपक लोहानी, प्रदीप वर्मा, नत्थन सिंह, केएस कलुडा, रविन्द्र सिंह बिष्ट, अनिल सक्सेना, श्रीप्रसाद जोशी, संदीप पयाल, आशीष बहुगुणा, अशोक डिमरी, पंचम मियां, संदीप पयाल, रोशन व्यास, संजय सचदेवा, सीपी जोशी, मुकेश शर्मा, संजीव पांडेय, राम भटनागर, लक्षमण राणा, राजेश मोहन, पुष्कर बंगवाल, ललित कपरवान, असीम खान, कुलदीप रावत, महेश शर्मा, अभिनव सिंह मलिक, नवीन रतूड़ी, अमित बिरला, विजेंदर कुकरेती, अरुण अग्रवाल, ऋषि अंथवाल, शिवम, सुरेश नेगी, अमर दीप, शरद सक्सेना, अजय कश्यप, अंजू,ज्योति, पिंकी, कृष्णा, शुभम राठी, सौरभ मोघा, प्रियंका, प्रवीण कुमार के साथ सैकड़ो अधिवक्तागण मौजूद रहे।

बार एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष पद पर चुने गये राजेन्द्र सिंह सजवाण

बार एसोसिएशन ऋषिकेश के चुनाव में राजेन्द्र सिंह सजवाण 15वीं बार अध्यक्ष चुने गये। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी सूरत सिंह रौतेला को 82 वोट से हराया। राजेन्द्र सजवाण को 195 मत मिले। सुनील नवानी कांटे की टक्कर में 96 मत पाकर मात्र 3 वोट से महासचिव बने। नवानी के निकटतम प्रतिद्वंद्वी नरेश शर्मा को 93 वोट मिले।
बार एसोसिएशन के चुनाव में 338 मतदाताओं में से 306 ने मतदान किया। अध्यक्ष पद पर राजेन्द्र सिंह सजवाण को 185 मत प्राप्त हुए। सूरत सिंह रौतेला को 103, शीशराम कंसवाल को 12 और अजय कुमार वर्मा को मात्र 6 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर पुष्कर सिंह बंगवाल ने 209 लेकर जीत दर्ज की। अमित अग्रवाल को 87 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर 9 वोट अवैध घोषित किये गये। महासचिव पद पर सुनील नवानी को 96 वोट हासिल हुए। नरेश शर्मा को 93, दीपक अंथवाल को 43,रोहित गुप्ता को 24 मत मिले। जबकि दो मत अवैध पाये गये। सह सचिव पद पर शरद कुमार 197 मत पाकर विजयी रहे। उन्होंने अपने प्रतिद्धंदी लाल सिंह मटेला को 96 वोटों से हराया। लाल सिंह को 101 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद को देवेन्द्र सेमवाल ने बाजी मारी। उन्हें 146 मत मिले। हरीश कुमार को 55 और महेश शर्मा को 97 मत मिले। पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर कुलदीप सिंह ने बाजी मारी। उन्हें 117 मत मिले। मीनाक्षी नेगी को 80 और सुनील पयाल को 103 मत मिले। जबकि मोहित कुमार शर्मा निर्विरोध ऑडिटर चुने गये। विजेता प्रत्याशियों ने तहसील क्षेत्र में जश्न मनाया। मुख्य चुनाव अधिकारी मोहन पैन्यूली, चुनाव अधिकारी सीबी हटवाल, सदस्य नवीन पंत, राजीव खेड़ा, भूपेन्द्र कुकरेती, मनीष बिजल्वाण, ऋषि अंथवाल की देखरेख में चुनाव हुआ।

महासचिव पद पर दो बार हुई मतगणना
महासचिव पद पर सुनील नवानी और नरेश शर्मा के बीच कांटे का मुकाबला रहा। सुनील को 96 और नरेश को 93 मत मिले। नरेश शर्मा की फिर मतगणना की मांग पर दोबारा महासचिव पद पर मतगणना की गई। इसमें सुनील नवानी ही विजयी रहे।

ऋषिकेश बार एसोसिएशन ने सदस्यों को वार्षिक शुल्क माफ किया

बार एसोसिएशन ऋषिकेश की एक बैठक अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला की उपस्थिति में संपन्न हुई। जिसका संचालन महासचिव सुनील नवानी ने किया। बैठक में वार्षिक लेखा जोखा सदन में प्रस्तुत किया गया तथा सचिव द्वारा बताया गया कोरोना काल मे बार एसोसिएशन के सदस्यों को 6,50,000/- रुपये की सहायता दी गयी। इसके अतिरिक्त सदस्यों का वार्षिक शुल्क सर्वसम्मति से माफ किया गया और नये सदस्य बनाये गए। सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि बार एसोसिएशन ऋषिकेश मे अधिवक्तागणों के हित के लिए पांच लाख रूपये की एफडी बनाई गई। इसके अतिरिक्त बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन पैन्यूली को मुख्य चुनाव अधिकारी और सीवी हटवाल को सहायक चुनाव अधिकारी बनाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।

जरूरतमंदों के आवागमन को एडवोकेट अजय कथूरिया ने दिया अपना निजी वाहन

कोविड संक्रमण को देखते हुए जहां तमाम सामाजिक संगठन आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं। पुलिस के सिपाही बिना परवान किए हर वक्त लोगों की सेवा में तैनात है। इसी कड़ी में अब एक नाम अधिवक्ता अजय कथूरिया का भी जुड़ गया है।

जी हां, बार एसोसिएशन ऋषिकेश के वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कथूरिया ने अपना निजी वाहन को जरूरतमंद, बीमार रोगी और असहाय लोगों को समर्पित किया है। कोरोना काल तक उनकी ओर से यह सेवा जारी रहेगी। कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति द्वारा निसंकोच रूप से वाहन की सेवा प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए वह वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कथूरिया को उनके मोबाइल नंबर 9897240442 पर संपर्क कर सकता है।

दलबल के साथ बार एसोसिएशन अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला ने थामा ‘आप’ का दामन

आम आदमी पार्टी का कद आज तब हो भी बड़ा हो गया, जब बार एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला ने अपने साथी अधिवक्ताओं व परिचितों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मौका पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के विकास का माॅडल भी बताया गया। करीब दो दर्जन लोगों ने वरिष्ठ अधिवक्ता सूरत सिंह रौतेला के साथ पार्टी की सदस्यता ली। दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा सीट के आप विधायक प्रवीन कुमार ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

शीशम झाड़ी स्थित एक होटल में एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला व उनके साथियों को आम आदमी पार्टी से दिल्ली की विधानसभा सीट जंगपुरा से विधायक प्रवीण कुमार ने पार्टी की सदस्यता दिलवाई। विधायक प्रवीन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सूरत सिंह रौतेला का व्यक्तित्व ईमानदार व स्वच्छ रहा है। आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड में ऐसे ही कर्मठ एवं लग्नशील लोगों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रौतेला के ‘आप’ में आने से पार्टी को बल मिलेगा। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में इसका असर भी देखने को मिलेगा।
मौके पर विधायक ने प्रदेश सरकार पर भी कई गंभीर आरोप लगाए, तो कांग्रेस को इस विस चुनाव की फाइट से ही बाहर बताया। कहा कि आगामी चुनाव भाजपा और आप के बीच होने जा रहा हैं।

वहीं, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला ने कहा कि दिल्ली में आप के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने अपने साथियों के साथ आज पार्टी की सदस्यता ली है। कहा कि उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी विकास के बूते अपनी सरकार बनाएगी, इसके लिए उनके स्तर से भरपूर प्रयास किया जाएगा। कहा कि उत्तराखंड में स्वच्छ राजनीति का उदाहरण आम आदमी पार्टी द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन आप नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने किया। इस अवसर पर टिहरी जोन प्रभारी हर्षित नौटियाल, दिनेश असवाल, दिनेश कुलियाल, लालमणि रतूड़ी, अमित विश्नोई, जगदीश कोहली, सावन चन्द्र रमोला, अमन नोटियाल, चन्द्र मोहन भट्ट, सुनील दत्त सेमवाल, विजय पंवार, नवीन सेमवाल आदि उपस्थित थे।

इन अधिवक्ताओं ने ली आप की सदस्यता
बार एसोसिएशन अध्यक्ष सूरज सिंह रौतेला, अनिल कुकरेती, यतेंद्र थपलियाल, लाल सिंह मटेला, रोशन लाल व्यास, हरि प्रकाश गैरोला, रितु भट्ट रतूड़ी, प्रियांशी, राजीव खेड़ा, जेएस पंवार, दीपक गैरोला, दीपा चैहान, संजू बिष्ट, दीक्षा गर्ग, महेश पाल, सुनीता, उषा रौतेला, राजेंद्र सिंह रौतेला, ऋषभ देव तिवारी, संजय कंसवाल आदि।

इन्होंने भी ली पार्टी की सदस्यता
शालिनी शर्मा, रानी राजभर, सुमन राजभर, व्यास गुप्ता, सपना हलदर, कृष्ण कुमार, प्रेम गोदियाल, पूजा बालियान, रिंकी राणाकोटी, सरिता बडोनी, युद्धवीर सजवान, सुमित कपरूवान, प्रेम जायसवाल, गौरव नेगी, सोहन सिंह रौतेला, अनीता रौतेला, नीलू रौतेला, रेखा पोखरियाल, विनीता पंवार, सृष्टि, शर्मिष्ठा, सुदीपा सरकार, तेजू, लक्ष्मी, शुभम नेगी, सोमेश प्रधान, सागर, अरुण आदि ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

ऋषिकेश।
बार सभागार में आयोजित शपथग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रतनमणि नौटियाल, उपाध्यक्ष अतुल यादव, महासचिव खुशहाल सिंह कलूड़ा, संयुक्त सचिव पुष्कर बंगवाल, कोषाध्यक्ष अजय वर्मा, पुस्तकालयध्यक्ष ऋतु भट्ट, ऑडिटर विजेन्द्र कुकरेती को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण में अपर जिला जज एसएमडी दानिश, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रजनी शुक्ला, अपर पारिवारिक न्यायाधीश अरविन्द नाथ त्रिपाठी, न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिषेक श्रीवास्तव, अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन ममता पंत, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सजवांण, सुभाष भट्ट, शीशराम कंसवाल, मोहन पैन्यूली, नवीन रावत, ऋषि अंथवाल, पीडी त्यागी, चौधरी ओंकार सिंह, शशिमोहन गौनियाल, राकेश पारछा, राकेश मियां आदि मौजूद थे।