देहरादून में इंडेन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) के नाम पर फेक कॉल का मामला सामने आया है। अंजान नंबर से कॉलर खुद को आइओसी एजेंट बताकर गैस सिलेंडर की री-फिलिंग के नाम पर लोगों से उनके आधार और बैंक एकाउंट की जानकारी मांग रहे हैं। उत्तराखंड एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन के संज्ञान में बात आने के बाद मामला सामने आया।
उत्तराखंड एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन लाल ने बताया कि पिछले सप्ताह कुछ उपभोक्ताओं ने फेक कॉल की जानकारी दी। खुद अध्यक्ष चमन लाल के पास कॉल आया। उन्होंने बताया कि कॉल पर आइओसी का नाम लेकर गैस सिलेंडर की री- फिलिंग के नाम पर डाटा मांगा जा रहा है। कॉलर उपभोक्ताओं से उनका आधार कार्ड नंबर, पता आदि पूछने के बाद बैंक की डिटेल पूछ रहा है। ग्राहकों की शिकायत और खुद के पास कॉल आने के बाद एजेंसी संचालकों ने फेक कॉल वाले नंबर पर कॉल बैक किया। अध्यक्ष चमन लाल ने बताया कि तीन नंबरों से कॉल की शिकायत उपभोक्ता लेकर आ रहे हैं। तीनों नंबरों पर कॉल बैक किया, लेकिन कॉल कनेक्ट नहीं हुई। एसोसिएशन ने इस संबंध में आइओसी के क्षेत्रीय दफ्तर से संपर्क किया तो पता चला कि कॉलर झूठ बोल रहा है और वह लोगों से ठगी कर रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय दफ्तर ने कॉलर का पता कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसोसिएशन ने उपभोक्ताओं से ऐसे किसी नंबर से कॉल आने पर अपनी निजी जानकारी साझा न करने की अपील की। साथ ही कॉल आने पर एजेंसी संचालकों से शिकायत करने की अपील भी की।
Tag: bank account
अब लेनदेन में पैन की जगह ले रहा आधार
नई दिल्ली।
सरकार की ओर से लिए गए ताजा निर्णय के मुताबिक अब आधार नंबर नया बैंक खाता खुलवाने के लिए भी जरूरी कर दिया गया है। साथ ही 50,000 रुपए से ज्यादा के लेन देन के लिए भी अब आधार कार्ड अनिवार्य होगा। गौरतलब है कि सरकार ने इस साल से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए भी आधार कार्ड को जरूरी कर दिया है। वहीं पुराने बैंक खाताधारकों को भी अपना आधार 31 दिसंबर से पहले जमा कराना होगा। ऐसा नहीं करने पर खाते वैध नहीं रहेंगे। ऐसे में सभी नए पुराने खाताधारकों के लिए बैंक खाते को आधार नंबर से लिंक कराना अनिवार्य हो गया है।
लेकिन ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर आप अपना बैंक अकाउंट आधार से कैसे लिंक करा सकते हैं। हम अपनी इस खबर के माध्यम से आपको यही बताने की कोशिश करेंगे। आप दो तरीकों से अपना आधार नंबर बैंक खाते के लिंक करा सकते हैं, जानिए…
क्या है ऑफलाइन तरीका-
ऑफलाइन तरीके में बैंक खाते को आधार नंबर से लिंक कराने के लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाना होगा। बैंक ब्रांच जाकर आपको अपनी आधार डिटेल बैंक कर्मचारी को देनी होगी। बैंक के कर्मचारी ही आपके आधार को अकाउंट से लिंक कर देंगे।
क्या है ऑनलाइन तरीका-
आधार नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक कराने का ऑनलाइन तरीका बेहद आसान है आप इस घर बैठे भी कर सकते हैं। जानिए आपको क्या करना होगा..
आप अपने बैंक की इंटरनेट बैंकिंग पर लॉग-इन करें।
लॉगइन करने के बाद सबसे पहले आप अपडेट आधार कार्ड का विकल्प देखें। सामान्य तौर पर यह वेबसाइट के ठीक ऊपर की ओर दिया हुआ होता है। वहीं कुछ बैंक इसी जगह आधार कार्ड सीडिंग भी लिखते हैं।
आपका बैंक इन दोनों में से जो भी विकल्प आपको दे रहा हो, उस पर क्लिक करें और अपने आधार नंबर की डिटेल दर्ज करा दें।
सबमिट बटन पर क्लिक करें आपका आधार नंबर सबमिट हो जाएगा।
आधार नंबर लिंक होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ई-मेल पर एक मैसेज आ जाएगा।