सेल्फी लेते वक्त खाई में गिरा युवक, हुई मौत

दिल्ली के 29 वर्षीय युवक को सेल्फी लेना भारी पड़ गया। युवक सेल्फी लेने के दौरान गहरी खाई में जा गिरा, जिससे युवक की मौत हो गई।

एसडीआरएफ के प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली कि बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास एक युवक सेल्फी लेते वक्त गहरी खाई में गिर गया। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। मगर, हादसे में युवक की मौत हो चुकी थी।

युवक की पहचान 29 वर्षीय मिंटू पुत्र दिलीप मंडल निवासी दिल्ली कैंट प्रह्लाद पुर गांव पालम दिल्ली के रूप में हुई है।

12 मई को थी शादी, आज परिवार सहित कार दुर्घटना में हुई मौत

शादी की खरीददारी कर घर लौट रहे लोगों के लिए रविवार काल बनकर टूट पड़ा। ऋषिकेश से थराली जा रही कार बद्रीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 4 लोग एक ही परिवार के हैं। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद शवों को खाई से बाहर निकाला।
जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग तहसील प्रशासन और थाना पुलिस को करीब सात बजे सूचना मिली कि तोताघाटी के पास एक कार गिर गई है। जिसके बाद टीमें वंहा पंहुची। कार संख्या यूपी15-डीएल1061 गहरी खाई में गिरी दिखी। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ के टीमों में खाई में जाकर रेस्क्यू अभियान चलाया। तहसीलदार एमएस बर्थवाल ने बताया कि तोताघाटी से आगे सफेद पहाड़ के पास हुई दुर्घटना में मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है। जिसमें पिंकी (25) पुत्री त्रिलोक सिंह, प्रताप सिंह (40) पुत्र देव सिंह, भागीरथी देवी (36) पत्नी प्रताप सिंह, विजय (15) पुत्र प्रताप सिंह, मंजू (12) पुत्री प्रताप सिंह सभी निवासी ग्राम बाण, तहसील थराली जिला चमोली शामिल हैं। तहसीलदार ने बताया कि यह सभी लोग ऋषिकेश से शादी की खरीदारी कर वापस थराली लौट रहे थे। रेस्क्यू में थाना देवप्रयाग के एसएसआई अनिरूद्ध मैठाणी समेत एसडीआरएफ के जवान शामिल रहे।
बताया जा रहा है कि मृतका पिंकी की 12 मई को शादी होनी थी। इसी सिलसिले में परिवार शादी की शॉपिंग के लिए ऋषिकेश आया था।

मौसम विभाग का अलर्ट, तेज आंधी के आसार

अगले 12 घंटों के दौरान प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होने का अनुमान है। पहाड़ी इलाकों में ओले गिरने और तेज बौछारें पड़ने के आसार हैं। मैदानी इलाकों में 70 किमी की गति से आंधी चल सकती है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से 12 घंटे तक प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये रहने का अनुमान है। अधिकांश इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की भी संभावना है। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश की संभावना ज्यादा है। राज्य के लगभग सभी पहाड़ी इलाकों में बारिश होगी।
कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं। दूसरी ओर मैदानी इलाकों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से आंधी चलेगी। आंधी की अधिकतम रफ्तार 70 किमी प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है।

बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब की चोटियों पर हुई बर्फबारी
राजधानी दून में बादल छाये रहने का अनुमान है। दिनभर में कुछ दौर की बारिश और तेज रफ्तार आंधी चल सकती है। मौसम केंद्र के अनुसार अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी हो सकती है। इससे अधिकतम तापमान सामान्य से कम हो जाएगा।
बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की ऊंची चोटियों पर मंगलवार को तड़के बर्फबारी हुई। जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश होने से मौसम में ठंडक आ गई है। सोमवार को देर रात बारिश शुरु हो गई थी, जो मंगलवार को सुबह पांच बजे थमी। बदरीनाथ धाम में भी बारिश होने से ठंड बढ़ गई है। मौसम में आए परिवर्तन से स्थानीय लोगों के साथ ही तीर्थयात्रियों को गरमी से राहत मिल गई है।
बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे पर ऑल वेदर रोड परियोजना निर्माण से उड़ रही धूल भी फिलहाल थम गई है। मंगलवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। हालांकि शाम पांच बजे धूप खिलने के साथ ही मौसम सामान्य हो गया।

बदरीनाथ हाईवे चार घंटे बंद रहा

चट्टान टूटकर सड़क पर गिरने से वाहनों की आवाजाही हो गई ठप
मुनिकीरेती।
ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे-58 गुरुवार को कौड़ियाला के पास चार घंटे बंद रहा। पहाड़ी से चट्टान टूटकर सड़क पर गिरने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। इससे सड़के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही। चार घंटे तक यात्री फंसे रहे।
कौड़ियाला के पास गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे अचानक चट्टान टूटने लगी और सड़क आ गिरी। बड़े-बड़े पत्थर और मलबा सड़क पर आ गया। गनीमत रही कि कोई वाहन इसकी चपेट में नहीं आया। कुछ ही देर में सड़क का करीब 30 मीटर हिस्सा पत्थरों से अट गया। मार्ग बंद होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। श्रीनगर, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग आदि क्षेत्रों से आने वाले वाहन यहां फंसे रहे। वहीं ऋषिकेश से गढ़वाल की ओर जाने वाले वाहन चालक और यात्री भी परेशान रहे।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों को मार्ग बंद होने की जानकारी दी। करीब एक घंटे बाद एनएच की टीम जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंची। इसके बाद पत्थर हटाने का काम शुरू किया गया। लेकिन बड़े पत्थर जेसीबी से नहीं हट सके। इसलिए इन्हें मशीन से काटकर छोटा किया गया और फिर जेसीबी से हटाया गया। इसमें करीब तीन घंटे लग गए। दोपहर करीब तीन बजे पहले छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू कराई गई। फिर आधे घंटे बाद भारी वाहन भी चलने लगे।

पुलिस ने वाया खाड़ी होकर भेजे वाहन
सड़क बंद रहने के दौरान पुलिस ने ऋषिकेश में भद्रकाली के पास रूट डायवर्ट कर नरेन्द्रनगर, खाड़ी, देवप्रयाग होकर कई वाहन श्रीनगर की ओर भेजे। थानाध्यक्ष मुनिकीरेती चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि कौड़ियाला के पास अचानक चट्टान टूट गई। दोपहर तीन बजे तक यातायात सुचारू किया गया।

नेशनल हाईवे-58 पर सुबह 11 बजे कौड़ियाला के पास चट्टान टूटकर गिरने से हाईवे बाधित रहा। भारी पत्थर गिरने से परेशानी आई। उन्हें काटकर हटाना पड़ा। तीन घंटे में मार्ग खोल दिया गया। लगभग चार घंटे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रही।
– राजेश शर्मा, अधीक्षण अभियंता, नेशनल हाईवे अथॉरिटी