भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर वोट मांगे। उन्होंने कहा कि जनता वोट से पहले प्रत्याशी की छवि भी देखे। भाजपा देशहित और जनहित के लिए कार्य कर रही है।
बुधवार को भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश नगर में जनसंपर्क किया। उन्होंने रेलवे रोड स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर बुधवार को जनसंपर्क की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने सब्जी मंडी, अमित ग्राम, रायवाला, रेलवे रोड, प्रेम प्लाजा, मालवीय नगर, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क और तेज करते हुए एक दर्जन से अधिक क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। जनसंपर्क में पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, संजय शास्त्री, दिनेश सती, विनोद मिश्रा, हैप्पी सेमवाल, सुरेंद्र चौहान, रीना शर्मा, सोनू प्रभाकर, प्रदीप कोहली, संदीप खुराना, दीपक धमीजा, जयंत किशोर शर्मा, सुमित पंवार, पार्षद विपिन पंत, वीरेंद्र रमोला, हरीश रतूड़ी, महेश सेमवाल आदि मौजूद रहे।
Tag: Ambedkar Chowk Rishikesh
महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को याद कर भावभीनीं श्रद्धांजलि अर्पित की
संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अंबेडकर चौक रेलवे रोड पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
विधानसभा अध्यक्ष ने महापरिनिर्वाण दिवस पर महान डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि उनके विचार और आदर्श करोड़ों लोगों को लगातार प्रेरणा देते हैं। उन्होंने हमारे राष्ट्र के लिए जो भी सपने देखे हैं उन्हें पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
विस अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि एक भविष्योन्मुखी व सर्वसमावेशी संविधान देकर देश में प्रगति, समृद्धि और समानता का मार्ग प्रशस्त करने वाले बाबा साहेब के पदचिह्नों पर चलकर मोदी सरकार एवं राज्य सरकार दशकों से विकास से वंचित वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित भाव से कार्यरत है।
इस अवसर पर बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, पार्षद शिव कुमार गौतम, जयंत किशोर शर्मा, भूपेंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, रेखा चौबे, पूर्णिमा तायल, सचिन अग्रवाल, सीमा रानी, प्रदीप कोहली, राजेश गर्ग, प्रभाकर शर्मा, सीमा रानी, अरविंद गुप्ता, ऋषि राजपूत, जितेंद्र भारती, दिवाकर, सुमित पवार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।