पुराने रेलवे स्टेशन के पास क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर कांग्रेसियों ने नाराजगी जताई है। उन्होंने डीआरएम को ज्ञापन भेजकर सड़क बनवाने की मांग की। सड़क बनने तक वैकल्पिक मार्ग खोले जाने की मांग भी की।
मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन मास्टर के माध्यम से डीआरएम को ज्ञापन भेजा। एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि गौरा देवी चौक से पुराने रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली सड़क क्षतिग्रस्त है। इससे यहां आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। पार्षद राकेश सिंह ने कहा कि इस खस्ताहाल सड़क के कारण प्रगतिविहार, इंदिरानगर, आशुतोषनगर आदि जगहों के लोगों को परेशानी हो रही है। यहां न ही रेलवे विभाग और न पीडब्ल्यूडी इस सड़क को बनवा रहा है। कहा कि अगर जल्द ही इस सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो क्षेत्रवासी आंदोलन करेंगे। वरिष्ठ नागरिक देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। कहा कि जब तक सड़क बन नहीं जाती, तब तक यहां वैकल्पिक मार्ग को खोला जाए।
ज्ञापन देने वालों में पार्षद भगवान सिंह पंवार, पार्षद जगत सिंह नेगी, मनीष मिश्रा, शेर सिंह रावत, नरेंद्र सिंह नेगी, गंभीर भंडारी, आदित्य झा, दिग्विजय कैन्तुरा आदि शामिल रहे।
Tag: AICC member Jayendra Ramola
बूथों को मजबूत करने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया
मेरा बूथ मेरा गौरव के तहत कांग्रेस पदाधिकारियों ने अभियान चलाया। वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से क्षेत्र में बूथों को मजबूत करने के लिए जन संपर्क करने व जनसमस्याओं को उठाने के निर्देश दिए।
रविवार को गुज्जर प्लॉट में एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान के तहत कार्यकर्ताओं संग बैठक की। उन्होंने कहा कि आम जनमानस की काफी समस्याएं हैं। यहां पर कई महिलाओं ने आधार कार्ड का ना बनना, पहचान पत्र ना मिल पाना, पेंशन, बिजली सहित सड़कों की समस्या रखी है। कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों से समाज का हर तबका प्रभावित हो रहा है। पार्टी को बूथ और वार्ड स्तर तक मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों से संपर्क किया जा रहा है। मौके पर जिला बूथ प्रभारी गजेंद्र विक्रम शाही, विधानसभा बूथ प्रभारी नवदीप हुडा, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्षा अंशुल त्यागी, जिला सचिव लक्ष्मी उनियाल, जितेन्द्र त्यागी, ऋषि पोशवाल, विजय कुमार, ममता राणा, विकास केवट, सोनी चौहान, कुमारी शिवांगी आदि उपस्थित रहे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एम्स मार्ग में बने गड्ढों को लेकर किया प्रदर्शन
तीन माह पूर्व बने एम्स-वीरभद्र मार्ग में जगह-जगह बने गड्ढों पर कांग्रेसियों ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की है। इसके तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने विधानसभा अध्यक्ष के आवास के समीप मार्ग पर ढोल नगाड़े बजाकर प्रदर्शन किया, साथ ही सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की।
एआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि पहली बारिश से सरकार के किये कार्यों की पोल खुल चुकी है। बीते 14 वर्षों में ऋषिकेश विधायक ने विधानसभा में केवल सड़कों का का काम करवाया है, मगर जो सड़कें बनी वह भी कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गई। कहा कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और आश्चर्यजनक है कि विस अध्यक्ष के घर के पीछे बने बने एम्स मार्ग पर गढ्डे पड़ गए हैं। जिनसे यहां लगातार दुर्घटनाओं का अंदेशा बना है। कहा कि आज कांग्रेस ने ढोल नगाड़े बजाकर कुंभकर्णी नींद में सोए विस अध्यक्ष को जगाने का प्रयास किया है। इस दौरान उन्होंने सरकार से एम्स मार्ग की निष्पक्ष जांच व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पार्षद राकेश सिंह व देवेन्द्र प्रजापति ने कहा कि वर्तमान में ऋषिकेश विधानसभा में कमीशनखोरी का बोल बाला है, जिसमें सत्ता पक्ष के लोग शामिल हैं।
मौके पर पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, लल्लन राजभर, पार्षद शकुंतला शर्मा, पार्षद राकेश मिया,पार्षद देवेन्द्र प्रजापति ,पार्षद विजय लक्ष्मी शर्मा, विमला रावत, उमा ओबेरॉय, नन्दकिशोर जाटव, रामकुमार भतालिये, हरि राम वर्मा, परमेश्वर राजभर, दीनदयाल राजभर, विवेक तिवारी, गौरव राणा, मनोज पंवार, रवि राणा, हरभजन सिंह चैहान, सुमित त्यागी, अजय धीमान, मनोज त्यागी, दीपक भारद्वाज, नीरज चैहान, यश अरोड़ा ड़ा, राकेश कंडियाल, मनोज पंवार, प्रिंस सकसेना, गौरव यादव, अतुल त्यागी, रवि राणा, राजेश शाह, जगजीत सिंह, अभिषेक राणा, जितेन्द्र पाल पाठी, राहुल पांडेय, ऋषभ जैन, तनवीर सिंह, अरुण कुमार, शलेंद्र गुप्ता, प्रवीण गर्ग, विवेक, इमरान सैफी, हेमन्त डंग, देव बोहरा, गौरव झा, हिमांशु कश्यप, अभिषेक राणा, अशोक शर्मा, पुरंजय राजभर, हरिओम भारद्वाज, प्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे।
ग्रामीणों ने जयेंद्र रमोला को किया सम्मानित, फागिंग कार्य शुरू करवाने से हुए उत्साहित
ग्रामसभा गुमानीवाला और भट्टोवाला में पिछले 16 दिनों से लगातार फागिंग अभियान शुरू करवाने पर ग्रामीणों में उत्साह देखा जा रहा है। अभियान की शुरूआत करने वाले एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला की ग्रामीणों ने खुले मन से प्रशंसा की है। आज ग्रामीणों ने जयेंद्र रमोला को माला पहनाकर उनका आभार प्रकट किया।
मौके पर जयेन्द्र रमोला ने कहा कि वह अमृतुल्य ग्रुप के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूँ कि वे लोग चुने जनप्रतिनिंधि न होने के बावजूद आगे बढ़कर अपने गाँव के विषय में सोचा। बताया कि वह पिछले वर्ष से ही बरसात शुरू होने से पहले ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में फोंगिग के लिये कार्य कर रहे हैं। क्योंकि ऋषिकेश विधानसभा में डेंगू के मच्छरों का प्रकोप पिछले कुछ वर्षों से बहुत अधिक रहा है उसको देखते हुऐ हमारे द्वारा गठित कांग्रेस कंट्रोल रूम के माध्यम से मुफ्त में फोगिंग की व्यवस्था की जा रही है और आगे भी जारी रहेगी।
अमृतुल्य ग्रुप के अध्यक्ष रमेश भट्ट ने कहा कि हमारी ग्रामसभा का अधिकतर हिस्सा जंगल से सटा है जिसके कारण मच्छरों व कीट पंतगों का प्रकोप बरसात में अधिक होने लगता है जिस कारण हमारे ग्रुप ने फोंगिग करवाने के लिये जयेन्द्र रमोला से आग्रह किया और उनके माध्यम से हमने यह कार्य पिछले सोलह दिनों में पूर्ण करवाया।
पूर्व प्रधान सतीश रावत ने कहा कि हमारा ग्रुप व हमारी ग्रामसभा के सभा सदस्य जयेन्द्र रमोला का आभार व्यक्त करते हैं और हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी जनहित के कार्यों के लिये वह हमारी मदद करते रहेंगे।
आभार स्वागत कार्यक्रम में अमृतुल्य ग्रुप के सदस्य अरुण बिष्ट, देवेन्द्र बैलवाल, विनोद पोखरियाल, राजेन्द्र रावत, हीरा सिलस्वाल, चन्द्रमोहन पोखरियाल, दिनेश गुसाँई, धर्मेंद्र, विनोद भट्ट, संदीप राणा, बलदेव झाबा, रणबीर राणा, अभय आदि उपस्थित थे।
डेंगू से निपटने को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू करवाई जाएगी फोगिंग सेवा, आज से ग्रामीण क्षेत्र में शुरू
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते मच्छरों के कारण होने वाली डेंगू बीमारी की रोकथाम के लिये ग्रामीणों के आग्रह पर फोगिंग कार्य का श्यामपुर जनसहायता कार्यालय से शुभारंभ किया।
एआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जहां एक ओर कोरोना का प्रकोप है वहीं दूसरी ओर अब मच्छरों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है और पूर्व वर्षों की भाँति ऋषिकेश क्षेत्र में मच्छरों से होने वाली बीमारियों से क्षेत्रवासी बजे पीड़ित रहे हैं और सबसे अधिक डेंगू का बड़ा प्रकोप रहा है इसलिये पिछले वर्षों की भाँति इस वर्ष भी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में दो फोगिंग मशीनों से फोंगिग करवायी जायेगी ताकि मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचाव हो सके ।आज खदरी ग्रामसभा के चोपड़ा फार्म व श्यामपुर ग्रामसभा में फोगिंग करवाई जायेगी ।
खैंरीकलां के उपप्रधान रोहित नेगी ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में तो नगर निगम द्वारा फोगिंग की व्यवस्था होती रहती हैं परन्तु ग्रामीण क्षेत्रों में हम लोग इस सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं इसलिये हमारे आग्रह पर रमोला जी द्वारा यह व्यवस्था करवाई जा रही है हम सभी इनका आभार प्रकट करते हैं। फोगिंग शुभारम्भ में कुलदीप असवाल, विनोद चैहान, गोकुल रमोला, रमा चैहान, रोहित नेगी आदि मौजूद रहे।
पूर्व पीएम व आयरन लेडी स्व. इंदिरा गांधी को जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गाँधी के जन्मदिवस पर कांग्रेस जन सहायता कार्यालय श्यामपुर में उनके चित्र पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्व. इंदिरा गांधी बचपन से ही सामाजिक रूप से समाज की सेवा में अग्रसर रहती थी और वह एक क्रांतिकारी के रूप में आजादी की लड़ाई में शामिल होती थी। उनके कार्यकाल में उन्होने पाकिस्तान को ऐसा जख्म दिया है जिसकी टीस हमेशा उसको महसूस होती रहेगी।पाकिस्तान के लिए यह जख्म 1971 के बांग्लादेश युद्ध के रूप में था जिसके बाद पाकिस्तान के दो टुकड़े हो गए। पाकिस्तान के सैन्य शासन ने पूर्वी पाकिस्तान के नागरिकों पर जुल्म की इंतहा कर दी थी। उसके नतीजे में करीब 1 करोड़ शरणार्थी भागकर भारत में चले आए थे। बाद में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ जिसमें न सिर्फ पाकिस्तान की शर्मनाक हार हुई बल्कि उसके 90,000 सैनिकों को भारत ने युद्धबंदी बनाया था और आज की सरकार कार्यवाही करने की बजाये केवल बयान बहादुर के रूप में कार्यक्रम रही है ।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता कांता प्रसाद कंडवाल और बेघर कांग्रेस प्रकोष्ठ अध्यक्ष विजयपाल रावत ने कहा कि आज भाजपा कांग्रेस के किये कार्यों पर अपना नाम लिखवाकर अपने कार्यों के रूप में प्रचारित करने का कार्य कर रही है और स्वयं की कोई उपलब्धि नहीं है इसी प्रकार ऋषिकेश विधानसभा में भी पिछले साढे तेरह सालों से निर्वाचित विधायक ने भी धरातल पर कोई कार्य नहीं किये और विधानसभाकी दयनीय स्तिथि बनाई हुई है जोकि शर्मनाक है।
मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवी व्यास, पूर्व प्रधान मुनेन्द्र रयाल, पूर्व प्रधान वीरेन्द्र सिंह, उप प्रधान रोहित नेगी, गब्बर कैंतुरा, सोहन सिंह रौतेला, खेम सिंह बिष्ट, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चैहान, वीरेंद्र सिंह, आनंद सिंह, देव पोखरियाल, पुनीत गौनियाल, सुमन रावत, जयदेव सिंह, विजेंद्र कुमार, सनमोहन रावत, अर्जुन रांगड़, निर्मल सिंह, रमा चैहान, मनोज गुसाईं, सुन्दरमणी शास्त्री, सतेंद्र रावत, लक्ष्मण चैहान, बीना चैहान, दीक्षा चैहान, हरीश पांडेय, हरेंद्र जेठुडी आदि मौजूद थे।
कांग्रेस ने राज्य स्थापना दिवस पर वरिष्ठ आंदोलनकारियों को किया सम्मानित
राज्य स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस जन सहायता कार्यालय श्यामपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला की अध्यक्षता में स्व० इन्द्रमणि बडोनी की चित्र पर पुष्प अर्पित कर व उत्तराखण्ड के शहीदों के लिये मौन रखकर श्रद्धांजली दी व उसके पश्चात जयेन्द्र रमोला द्वारा वरिष्ठ आंदोलनकारियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।
जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज हमारे राज्य का 21वॉं स्थापना दिवस है जिस भावना के लिये हमारे शहीदों व आंदोलनकारियों ने राज्य निर्माण का स्वप्न देखा था वह आज भी अधूरा है आज भी युवा रोजगार के सपने देख रहा है आज भी प्रदेश का व्यापारी अपने व्यापार क प्रगति के लिये सरकार की ओर देख रहा है आज भी पहाड़ में रहने वाले लोग स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार के इंतजार में बैठा है परन्तु जो सरकार पलायन रोकने,शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार के नाम पर सत्ता में आई वह सरकार हर मोर्चे पर विफल नजर आ रही है पलायन इनसे नहीं रूक पा रहा है।
पूर्व मंडी सभापति जय सिंह रावत ने कहा कि जिन लोगों के बलिदान से ये राज्य बना आज उन लोगों की अनदेखी की जा रही उनकी शासन और सत्ता में कोई भागीदारी लेना तो दूर उनकी सुनने को भी सरकार तैयार नहीं है।
श्रद्धांजली कार्यक्रम में वेद प्रकाश शर्मा, जय सिंह रावत, कमला नेगी, इंदु थपलियाल, अरुणा शर्मा, सरोजिनी थपलियाल, शीला ध्यानी, चन्द्रकान्ता जोशी, बृजमोहन कण्डवाल, लोक बहादुर थापा, सुधीर लखेडा, देवी प्रसाद व्यास, युद्धवीर चैहान, बलबीर नेगी व सोहन रौतेला को माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम में विजयपाल सिंह रावत, दिनेश चंद्र मास्टर, आशा सिंह चैहान, सतीश रावत, कुसुम जोशी, रतन देव रयाल, गब्बर कैंतुरा, हरेंद्र सिंह, निर्मल सिंह, शिवेक बलूनी, बॉबी रांगड़, लक्ष्मण सिंह चैहान, अर्जुन रांगड़, बर्फ सिंह पोखरियाल, विजय बिष्ट, पूरन चन्द रमोला, राजेन्द्र गैरोला, धर्मेंद्र गुलियाल, राकेश कंडियाल, प्रताप सिंह पोखरियाल, चंद्र कांता जोशी, विशाल सजवाण, रोहित नेगी आदि मौजूद थे।