महाभारत में कर्ण के पुत्र, रियलिटी शो में एंकर रह चुके अभिनेता अमन वर्मा ने ऋषिकेश में एक माह के प्रवास के बाद आज विदा ले ली हैं। अपने प्रशंसकों को उन्होंने जल्द सपरिवार वापस आने का वायदा भी किया। उन्होंने गंगा तट पर मिलने वाले सुकुन को विश्व की सबसे बड़ी शांति स्थल करार दिया।
होटल संचालक व समाजसेवी अक्षत गोयल ने बताया कि लगभग डेढ़ महीने ऋषिकेश में रहकर अभिनेता अमन वर्मा ने दैनिक योगाभ्यास तथा गढ़वाल के सांस्कृतिक व्यंजनों का आनंद लिया। अपने प्रवास को गुप्त रखते हुए अभिनेता ने कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए गंगा में स्नान व आरती में सहभाग किया।
आस्था पथ, ढालवाला स्थित हर्बल गार्डन में अपने समय बिताकर उन्होंने कुष्ठ रोगियों के लिए बना आश्रम में खाद्य सामग्री भी वितरित की।
होटल संचालक ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान होटल अमेरिस में रहकर उन्होंने हेड शेफ दिनेश जोशी एवं प्रबंधक प्रदीप झा का विशेष धन्यवाद किया तथा अमित रावत एवं सोनू कुमार को 2100-2100 रुपये उपहार में भी दिए।