सीएम ने अमरनाथ यात्रा मार्ग पर दुर्घटना पर मृतकों के परिजनों को बंधाया ढांढस


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अमरनाथ यात्रा मार्ग पर हुई दुर्घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की ईश्वर से कामना की। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करने की भी कामना की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अमरनाथ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकलने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। प्रभावितों को हर संभव मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर वार्ता कर प्रभावित क्षेत्र में प्रभावितों को हर संभव मदद पहुंचाने का अनुरोध किया।

बड़कोट की गहरी खाई में गिरा यूटिलिटी वाहन, पुलिस-एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान

एसडीआरएफ टीम को थाना बड़कोट द्वारा अवगत कराया गया है कि नगान गांव में एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट बड़कोट से उप निरीक्षक निरंजन बथवाल के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त यूटिलिटी वाहन स्यालम से बड़कोट की ओर जा रहा था। नगान गांव के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे वह 100 मीटर गहरी खाई में गिरकर पलट गया। जिसमे से 03 लोग घायल हो गए व एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई ।

एसडीआरएफ टीम द्वारा गहरी खाई में उतरकर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। दौराने सर्चिंग ,खाई में एक वाहन दिखाई दिया जिसमे कुछ लोग फंसे हुए थे। एसडीआरएफ टीम द्वारा कटिंग उपकरणों की सहायता से उक्त वाहन को काटकर सभी घायलों को बाहर निकालकर सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार देकर 108 के माध्यम अस्पताल भेजा गया तथा उसके पश्चात मृत व्यक्ति के शव, नाम जयवीर पुत्र श्री हीरालाल उम्र 55 वर्ष निवासी स्यालम को वाहन से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
घायलों की पहचान प्रहलाद पुत्र नरेन्द्र सिंह, विनोद पुत्र पार सिंह, सुनील के रूप में हुई है।

एसडीआरएफ पोस्ट बड़कोट से रेस्क्यू टीम में उपनिरीक्षक निरंजन बर्थवाल, आरक्षी आशीष रावत, मनोज, सहदेव, विपिन आर्य, अनमोल रावत, व उपनल चालक आशीष शामिल रहे।

मकान की छत गिरने से दो मजदूर दबे, एक की हुई मौत


थानाध्यक्ष रायवाला अमरजीत सिंह रावत के अनुसार, हरिपुरकलां में सप्तऋषि बाॅर्डर के पास एक मकान में निर्माण कार्य चल रहा था, अचानक उसकी छत नीचे गिर गई। पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई तो मौके पर वह स्वयं अन्य पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे और क्रेन की मदद से छत को उठाया। बताया कि उसके नीचे दबे दो मजदूरों को इमरजेंसी सेवा 108 के जरिए राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का भर्ती कर लिया है, उसका उपचार किया जा रहा है।

थानाध्यक्ष अमरजीत ने मृतक की पहचान राजू भाई (45) पुत्र खीमजी भाई निवासी पोरबंदर जिला पोरबंदर गुजरात के रूप में कराई है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर लिया है। परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं, घायल की पहचान सुभाष (35) पुत्र मदनलाल निवासी दिल्ली के रूप में कराई है। उन्होंने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से मकान क्षतिग्रस्त, एक महिला भी चोटिल

गुमानीवाला के एक घर में बहुत दिनों से हो रही गैस लीकेज की समस्या आज विस्फोट के रूप में तब्दील हो गई। इसका नतीजा यह रहा कि मकान पूरा क्षतिग्रस्त हो गया और एक बुजुर्ग महिला को चोटें आई है। गमीमत रही कि घर के बच्चे अपनी माता के साथ नैनिहाल गए हुए थे। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

दरअसल, गली नंबर 10, वार्ड नंबर 36 गुमानीवाला में आज करीब 12 बजे प्रदीप बिष्ट के मकान में गैस का दबाव बढ़ने से विस्फोट हो गया। इस कारण कीचन की सिंगल ईंट की दीवार ढल गई। इसके अलावा पूरे मकान में जगह-जगह दरारें आ गई। मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त होेने के अलावा घर में मौजूद प्रदीप बिष्ट की माता 70 वर्षीय शांतिदेवी को चोटें आईं है, उनके इमरजेंसी सेवा 108 के जरिए निजी अस्पताल में भेजा गया है।

पार्षद वीरेंद्र रमोला के अनुसार, प्रदीप बिष्ट के घर में गैस रिसाव की समस्या कई दिनों से हो रही थी। प्रदीप मजदूरी करते है, घटना के वक्त उनकी पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके गई हुई थी। बताया कि सिलेंडर नहीं फटा है, इस कारण बड़ी दुर्घटना होने से टल गई है। बताया कि मकान की खिड़की, जगह-जगह दरारें और प्रदीप की माता को चोट आईं है। मौके पर पुलिस की टीम, गैस एजेंसी व फायर कर्मी भी मौजूद हैं।

ऋषिकेश से 25 किमी दूर गूलर में हुआ हादसा, पुल की शेटरिंग की चपेट में आकर एक की मौत

ऋषिकेश से 25 किलोमीटर दूर गूलर से बड़ी खबर है, यहां एक निर्माणाधीन पुल में लेंटर डालने का कार्य चल रहा था। तभी अचानक शेटरिंग गिर गई। इसकी चपेट में 15 लोग आ गए। सभी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। इसमें एक की मौत हो गई।

चार घायल राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती है, जबकि नौ एम्स ऋषिकेश में भर्ती किए गए है। मरने वाले का नाम रियाज पुत्र मेहन्दीहसन निवासी डिडोली अमरोहा उत्तर प्रदेश है, मृतक की उम्र 24 वर्ष है। राजकीय चिकित्सालय में भर्ती सभी चार मिर्जापुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश के निवासी है, जिनके नाम कादिर पुत्र जमशेद, मेहताब पुत्र शमशाद, मनाल पुत्र बुरहान, मुसतफा पुत्र कयूम है, इन्हें भी एम्स में भर्ती किया जा रहा है।