आधुनिक समय में राजनीति और राजनीतिज्ञों को जनमानस संशय की दृष्टि से देखने लगा है, परन्तु व्यक्ति की नीति व नीयत साफ हो तो राजनीति भी समाज सेवा का सशक्त साधन हो सकता है। इन शब्दों पर खरा उतरने की चुनौतियों के साथ ऋषिकेश विधानसभा सीट से शहर में समाजसेवी के तौर पर अपनी मजबूत पहचान बनाने वाले राजे सिंह नेगी आम आदमी पार्टी से अपना भाग्य आजमाने के लिए सियासत के रणक्षेत्र में उतरे हैं। उनकी सोशल एक्टीविटीज और लोकप्रियता के चलते ही आम आदमी पार्टी ने जब उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट घोषित की तो उनका नाम सबसे ऊपर था। यह उनकी शख्सियत का ही जादू है कि आप की सदस्यता ग्रहण करने के महज एक वर्ष के भीतर जहां पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया वहीं पार्टी का जबरदस्त जनाधार बड़ाने में भी वह कामयाब रहे। हालांकि इसकी असली परख अभी होनी बाकी है। लेकिन राजनैतिक पंडित भी मानते हैं कि इस चुनाव में विधानसभा भवन पहुंचने के लिए राष्ट्रीय दलों में सीधी लड़ाई नही बल्कि त्रिकोणीय संघर्ष की संभावना दिखने लगी है। हरिपुर कलां के शिक्षक परिवार में जन्मे राजे की मानें तो पिता प्रेम सिंह नेगी से संस्कार उन्हें विरासत में मिले हैं।यहीं उनकी सबसे बड़ी पूंजी भी है। चिकित्सक के तौर पर मानवता की सेवा के लिए जीवन सर्मपित करने वाले नेगी शहर में निःशुल्क शिक्षण संस्थान उड़ान प्लेय स्कूल के जरिए जहां चर्चा में रहे हैं वहीं अनेकों पुरुस्कारों से नवाजे जाने वाले नेगी की विभिन्न आंदोलनों में भी सक्रियता देखने को मिली है। गढ संस्कृति के उत्थान के लिए वर्षों से संघर्षरत रहे नेगी को इसका लाभ भी उनके चुनावी मिशन में मिल सकता है। जिसकी फिलहाल तो पूरी उम्मीद नजर आ रही है। राजनीति की बिसात पर चुनावी ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो फिलहाल भविष्य के गर्भ में है लेकिन इस बात की संभावना जरूर है कि ऋषिकेश विधानसभा में राजे सिंह नेगी चौंकाने वाला परिणाम दे सकते हैं।
Tag: AAP leader Raje Negi
मंसा देवी क्षेत्र में विधानसभा प्रभारी ने नुक्कड़ जन सभा को किया संबोधित
मंसा देवी क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी राजे सिंह नेगी ने नुक्कड़ जनसभा को संबोधित किया। बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों की मौजूदगी में पार्टी के नेता नेगी ने अपने सम्बोधन में भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा दोनों पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू है जिन्होंने बारी-बारी से उत्तराखंड की जनता को छलने का काम किया है।
रविवार की दोपहर नुक्कड़ जनसभा के लिए मंसा देवी क्षेत्र पहुंचे विधानसभा प्रभारी राजे सिंह योगी ने क्षेत्र वासियों से सीधा जनसंवाद भी किया। इससे पूर्व उन्होंने महान क्रांतिकारी सरदार उधमसिंह का जंयती पर भावपूर्ण स्मरण कर उनके चित्र पर श्रद्वा सुमन अर्पित किए। नुक्कड़ जनसभा के दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बड़े-बड़े दावे कर सत्तासीन हुई भाजपा अपने सभी दावे और वायदे भूल गई है। युवाओं को नौकरी देने का वादा भी सरकार के द्वारा किया गया था लेकिन पिछले पांच साल से सरकार ने प्रदेश युवाओं को रोजगार नहीं दिया और वह विफल साबित हुई है। जिस तरह से आज प्रदेश का युवा बेरोजगारी की कगार पर है, यह एक बड़ा चिंता का विषय है। प्रदेश में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो वह सबसे पहले युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का काम करेगी और जब तक युवा की नौकरी नहीं लगेगी तब तक उसको ऐसे ही बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। महिलाओं को भी सरकार हर महीने एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि मुहय्या करायेगी।साथ ही प्रदेशवासियों को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।
विधानसभा प्रभारी नेगी ने कहा हमारा सिर्फ एक ही उद्देश्य है विकास और विकास। इस बार ऋषिकेश विधानसभा की जनता ने मन बना लिया है कि आने वाला विधायक आम आदमी पार्टी का ही होगा। उन्होंने कहा भाजपा सरकार को आम जनता की कोई फिक्र नहीं है। यह सरकार अहंकार में चूर है। आने वाले विधानसभा चुनाव में इस सरकार को जनता सबक सिखाएगी। इस मौके पर दिनेश कुलियाल, सीता पयाल, उषा बुडाकोटी, सुषमा राणा, मंजू शर्मा, दिनेश कुलियाल, पूजा नेगी, चन्द्र मोहन भट्ट, सरदार निर्मल सिंह, लालमणि रतूड़ी, जय प्रकाश भट्ट, सुनील वर्मा, सुनील सेमवाल, चन्द्र प्रकाश क्षेत्री, अभिषेक थापा, मनमोहन नेगी, पंकज गुसाईं उपस्थित रहे।
आप ने उतारा चुनावी रथ, प्रचार अभियान किया तेज
आगामी विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए आम आदमी पार्टी नए तौर-तरीके अपना रही है। सोमवार को आप ने ऋषिकेश में प्रचार के लिए ‘चुनावी रथ के रूप में एलईडी लगी मोबाइल वैन उतारी है।
सोमवार को नेपाली फार्म स्थित आप पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र प्रभारी राजे सिंह नेगी ने हरी झंडी दिखाकर चुनावी रथ को रवाना किया। कहा कि आप आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है। मोबाइल वैन के जरिए पार्टी ने दिल्ली चुनाव में राष्ट्रीय दलों को चित किया था, अब उत्तराखंड की बारी है। इसमें एलईडी लगी है। इससे वीडियो और ऑडियो के जरिए लोगों तक दिल्ली मॉडल और पार्टियों की नीतियों की जानकारी दी जा रही है।
मौके पर दिनेश कुलियाल, चन्द्र मोहन भट्ट, सरदार निर्मल सिंह, देवराज नेगी, जगदीश कोहली, पंकज गुसाईं, जगदीश कोहली, प्रभात झा, सुरेश गोनियाल, विक्रांत भारद्वाज, अश्वनी सिंह, अजय रावत, मनमोहन नेगी, दीपक राजपूत आदि उपस्थित रहे।
ऋषिकेश विधानसभा में आप ने शुरु किया डोर टू डोर अभियान
ऋषिकेश विधानसभा में भाजपा का गढ़ भेदने के लिए आम आदमी पार्टी है डोर टू डोर अभियान के साथ नुक्कड़ जनसभाओं का कार्यक्रम भी शुरू कर दिया है।
आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में मजबूती के साथ अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। ऋषिकेश विधानसभा में भी हर बूथ पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचकर लोगों से संवाद कर रहे हैं और लोगों को बता रहे हैं कि राज्य की राजनीति में बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी का सत्ता में आना क्यों जरूरी है।
रविवार की सुबह ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी व संभावित पार्टी प्रत्याशी राजे सिंह नेगी ने रायवाला के हनुमान मंदिर में आर्शीवाद लेकर अभियान का श्री गणेश किया। इसके प्रश्चात उन्होंने क्षेत्र के सैकड़ों घरों में डोर टू डोर कनवेसिंग कर लोगों को सत्ता में आने पर उन्हें 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलने और युवाओं को रोजगार देने के साथ पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों की जानकारी दी। इसके प्रश्चात उन्होंने श्यामपुर के चोपड़ा फार्म एवं
मोतीचूर की शहीद भगत सिंह कालौनी में नुक्कड़ सभा कर क्षेत्रवासियों को कहा कि राज्य में आम आदमी पार्टी का विकल्प मिलने से सभी समाज के लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के लोग भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की पारंपरिक राजनीति से उकता गए हैं और अब प्रदेश में विकास की एक नई राजनीति देखना चाहते हैं। आप नेता ने कहा कि उनकी पार्टी लोगों के लिए काम करने के लिए संकल्पबद्ध है। इस दौरान पार्टी संगठन मंत्री दिनेश असवाल, सरदार निर्मल सिंह, दिनेश कुलियाल, उत्तम पंवार, रूपेश चौहान, पंकज गुसाईं, सत्येंद्र नेगी, कुलदीप राणा, लालमणि रतूड़ी, देवराज नेगी, सुनील वर्मा, विक्रांत भारद्वाज, प्रभात झा, चंद्रमोहन भट्ट, मनमोहन नेगी, अश्वनी सिंह उपस्थित रहे।
इगास की छुट्टी कैलेंडर से गायब होने पर आप ने भाजपा सरकार को घेरा
इगास की छुट्टी कैलेंडर से गायब होने पर आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जनभावनाओं भावनाओं से खिलवाड़ आरोप लगाया है।
शनिवार की दोपहर हरिद्वार रोड स्थित पार्टी के शहरी कार्यालय से जारी बयान में विधानसभा प्रभारी राजे सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड में अगले साल की छुट्टियों का कैलेंडर जारी हो चुका है, लेकिन इसमें एक हैरान कर देने वाली बात सामने आई है। दरअसल हाल ही में राज्य सरकार द्वारा की गई लोक पर्व इगास की छुट्टी की घोषणा के बावजूद भी शासन ने इस छुट्टी को कैलेंडर में शामिल नहीं किया है। जोकि उत्तराखंड की जनता के साथ किया गया छलावा है। उन्होंने कहा कि इगास की छुट्टी घोषित होने के बाद समूचे उत्तराखंड के लोगों में उत्साह का माहौल था लेकिन चंद दिनों में ही भाजपा सरकार ने फिर से साबित कर दिया है कि उसकी कथनी और करनी में कितना अंतर है। कैलेंडर से इगास की छुट्टी गायब होने पर उत्तराखंड की धामी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आप के विधानसभा प्रभारी नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में घोषणा की थी कि पारंपरिक पर्व इगास पर सार्वजनिक अवकाश रखा जाएगा लेकिन छुट्टियों के कैलेंडर में इगास गायब है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी को यदि मुखर होकर भी भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ा तो पार्टी पीछे नही हटेगी। इस मौके पर संगठन मंत्री दिनेश असवाल, चन्द्र मोहन भट्ट, दिनेश कुलियाल, निर्मल सिंह, प्रभात झा, अश्वनी सिंह, विक्रांत भारद्वाज, अजय रावत उपस्थित रहे।
स्थापना दिवस पर आप कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई
आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड में सरकार बनाने के लिए शिद्दत के साथ जुट जाने का संकल्प लिया।
शुक्रवार को पार्टी की दसवीं वर्षगांठ हरिद्वार रोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी राजे सिंह नेगी ने केक काटकर कार्यकर्ताओं को बधाई दी। अपने संबोधन में उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करते हुए कहा कि पिछले एक दशक में देश में सबसे तेजी के साथ आम आदमी पार्टी का उदय हुआ है। आज पार्टी की जहां दिल्ली में मजबूत सरकार है। वहीं देश के कई राज्यों में पार्टी का ग्राफ तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाला वक्त आप ही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री व पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, महंगाई और लोगों की आर्थिक प्रगति पर काम करके साबित कर दिया है कि मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति व ईमानदारी से ही बदलाव सम्भव हो सकता है। पार्टी की दसवीं वर्षगांठ के अवसर पर ऋषिकेश विधानसभा के तमाम मंदिरों एवं गुरूद्वारों में कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल की तीसरी गारंटी मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना का टिकट भेंट करते हुए शुभारंभ भी किया। इस दौरान संगठन मंत्री दिनेश असवाल, दिनेश कुलियाल, सरदार निर्मल सिंह, सीता नेगी, पुष्पा पांडेय, रजनी कश्यप, उषा बुडाकोटी, योगाचार्य भारती, अधिवक्ता लालमणि रतूड़ी, सरदार गुरुप्रीत सिंह, सुनील वर्मा, चन्द्र मोहन भट्ट, विक्रांत भारद्वाज, प्रभात झा, अश्वनी सिंह, पंकज गुसाईं आदि शामिल रहे।
केजरीवाल के दौरे के बाद आप का बढ़ने लगा कुनबा
आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल के हरिद्वार में ऐतिहासिक रोड शो के बाद आपके पक्ष में माहौल गर्माने लगा है। ऋषिकेश विधानसभा के छिद्दरवाला ग्रामीण क्षेत्र में आज बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने आप का दामन थाम लिया।
पार्टी के विधानसभा प्रभारी राजे सिंह नेगी ने माल्यार्पण के साथ पार्टी की टोपी पहनाकर पार्टी की सदस्यता लेने वाले लोगों का स्वागत किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में आप के विधानसभा प्रभारी नेगी ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर ही विकास किया जायेगा। उत्तराखंड के लोग आम आदमी पार्टी को एक बेहतर विकल्प के रूप में देख रहे हैं। 2022 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ आम आदमी पार्टी की सीधी टक्कर होगी। आम आदमी पार्टी केवल एक राजनीतिक पार्टी नहीं है, बल्कि जन भावनाओं से जुड़ी हुई पार्टी है। सदस्यता ग्रहण करने वालों में चंद्रप्रकाश, रितिका देवी ,नीतू ठाकुरी, शीतल ठाकुरी, राहुल कश्यप, सोम प्रकाश, कृष्ण कुमार ,अमित शाही, रवि कश्यप, राजकुमार, राजा, हेमा देवी, शांति देवी, संजय कुमार, सोनी सिंह, अजय कुमार, सुनील कुमार, रोहित गोयल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
कृषि कानून रद्द होने पर आम आदमी पार्टी ने हर्ष जताया
केंद्र के तीन नए विवादित कृषि कानून रद्द होने पर आम आदमी पार्टी ने हर्ष जताया है। इस खुशी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोगीवाला माफी स्थित गुरुद्वारे में माथा टेकने के बाद मिठाईयां वितरित कर जश्न मनाया।
इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी राजे सिंह नेगी ने कहा कि देश के किसानों की मांगों एवं लंबे आंदोलन के आगे आखिरकार केंद्र की मोदी सरकार को झुकना ही पड़ा। केंद्र सरकार का बैक फुट पर आकर कृषि कानून को वापस लेने का निर्णय देश के किसानों की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शुरू से ही कृषि कानून के विरोध में थी। इसके लिए पार्टी की ओर से किसानों को हर संभव समर्थन भी दिया गया था।
पार्टी के विधानसभा प्रभारी नेगी ने कहा कि यदि केंद्र सरकार की आंखें इस और जल्दी खुल जाती तो 700 किसानों की जान बचाई जा सकती थी फिर भी, यह बड़ा कदम है। शायद भारत के इतिहास में पहली बार, सरकार एक आंदोलन के कारण तीन कानून वापस ले रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को उन तमाम किसान परिवारों से माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने इस आंदोलन की वजह से अपनी जान गंवाई। सरकार का किसानों के साथ एक साल तक ऐसा व्यवहार करना गलत था। खुशी जताने वालों में संगठन मंत्री दिनेश असवाल, सह संगठन मंत्री दिनेश कुलियाल, किसान मोर्चा अध्यक्ष गुरुप्रीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष चंद्रमोहन भट्ट, सोशल मीडिया प्रभारी सुनील सेमवाल, अधिवक्ता लालमणि रतूड़ी, देवराज नेगी, अंग्रेज कुमाई, जय प्रकाश भट्ट, प्रभात झा, अश्वनी सिंह, सरदार कुलवीर सिंह, परमजीत सिंह, सरदार कर्म सिंह समेत दर्जनों लोग शामिल थे।
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री बोले, विकास का मॉडल देगी आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी ने ग्रामीण क्षेत्र नेपाली फार्म के बाद शहरी क्षेत्र हरिद्वार रोड़ स्थित एसबीएम काम्प्लेक्स के निकट कार्यालय खोल आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बिगुल फूंक दिया है। पार्टी के दिल्ली कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने पार्टी के दिल्ली विकास माडल को उत्तराखंड में भी उतारने का ऐलान किया।
सोमवार की शाम आम आदमी पार्टी के शहरी चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए दिल्ली कैबिनेट मंत्री गौतम ने कहा कि उत्तराखंड के गाव गाव तक दिल्ली के विकास माडल को पहुंचाया जा रहा है। प्रत्येक बूूथ को मजबूत करने पर पाार्टी का फोकस है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोगों को भाजपा और काग्रेस की मानसिकता से बाहर निकालने के लिए जोरदार तरीके से अभियान चलाने का आह्वान किया। कहा कि आप उत्तराखंड में जल, जंगल, जमीन सहित तमाम मूलभूत समस्याओं को लेकर चुनाव लड़ेगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पलायन, बिजली, पानी, सड़क पर आप पार्टी का फोकस रहेगा। ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी राजे सिंह नेगी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि हम सत्ता के साथ लचर व्ययवस्था के परिवर्तन के उद्देश्य के साथ राजनीति में आये हैं। मिशन 2022 का चुनाव यहां की जनता के मुद्दों पर लड़ा और जीता जायेगा।
इस मौके पर संगठन मंत्री दिनेश असवाल, चंद्र मोहन भट्ट, गोविंद रावत, देवराज नेगी, कमलेश्वर ज़खमोला, पंकज गुसाईं, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पांडेय, सीता पयाल, रजनी कश्यप, उषा बुडाकोटी, भारती, कुसुम राठी, प्रभात झा, जगदीश कोहली, हिमांशु नेगी, नीरज कश्यप, अंकित डबराल, समीर, शुभम कुकरेती, बबलू,ऋषि, आशु पाल, सतेंद्र रावत सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
विलुप्त होती संस्कृति के संरक्षण के लिए इगास पर्व मनाने की अपील
14 नवंबर को पहाड़ के पारंपरिक इगास पर्व को आम आदमी पार्टी ने धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। साथ ही पहाड़ से विलुप्त होती संस्कृति के संरक्षण के लिए इगास पर्व मनाने की अपील भी की।
नेपाली फार्म स्थित कार्यालय में आम आदमी पार्टी की बैठक में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी डॉ. राजे सिंह नेगी ने कहा कि पुराने समय से ही पहाड़ों में दीपावली के 11 दिन बाद इगास पर्व मनाया जाता है। लेकिन पहाड़ों से लगातार हो रहे पलायन के चलते लगातार संस्कृति विलुप्त हो रही है। यह पर्व लोक संस्कृति से जुड़ा पर्व है। इसके संरक्षण के लिए लोगों को आगे आना चाहिए। इसलिए आम आदमी पार्टी संस्कृति संरक्षण हेतु इगास पर्व को इस वर्ष धूमधाम से मनाएगी। कहा कि 14 नवंबर को नेपाली फार्म स्थित कार्यालय में इगास पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इसमें ढोल दमाऊं की थाप के बीच लोक पकवान जैसे- स्वाले, दाल के पकोड़े आदि तैयार कर लोगों को परोसे जाएंगे। इसके जरिए लोगों से पहाड़ी संस्कृति से जुड़े रहने की अपील भी की जाएगी।
बैठक में जिला संगठन मंत्री दिनेश असवाल, मंडलाध्यक्ष गोविंद रावत, अनूप रावत, विक्रांत भारद्वाज, पंकज गुसाईं, नरेंद्र सिंह, हिमांशु नेगी, अजय रावत, मनमोहन नेगी, चंद्रमोहन भट्ट, दिनेश कुलियाल, सुनील सेमवाल, अश्वनी सिंह आदि उपस्थित रहे।