आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजे सिंह नेगी के सर्मथन में हरिपुर कला क्षेत्र में निकली महारैली में आज संत समाज भी उनको आर्शीवाद देने सड़कों पर उतर आया। उनके साथ दिल्ली सरकार की विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़ला ने भी जनसंपर्क कर नेगी के समर्थन में लोगो से वोट करने की अपील की।इस दौरान जोश से लबरेज पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू को लहराकर आप प्रत्याशी के पक्ष में जोरदार नारेबाजी की।
शुक्रवार को आम आदमी पार्टी प्रत्याशी नेगी के पक्ष में हरिपुर कला क्षेत्र के ग्रामीणों का हजूम उमड़ पड़ा।उनको आर्शीवाद देने के लिए संत समाज ने भी मोर्चा खोल लिया।चुनाव के निर्णायक मोड़ पर आप प्रत्याशी द्वारा किए गये शक्ति प्रदर्शन ने उनके विरोधियों के माथे पर भी चिताओं की लकीरें खींच दी हैं।जनसम्पर्क के दौरान आप प्रत्याशी डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि चुनावी अभियान में पार्टी को हर वर्ग से मिल रहे अभूतपूर्व सर्मथन से राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों और उनके सर्मथकों में घबराहट का आलम है। आप को वोट कटुआ पार्टी कहकर वह अपनी चुनावी खीज उतार रहे हैं।पार्टी के साथ लोग दिल से जुड़े हैं।यहां की जनता जानती है कि चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों में सच्चा समाज सेवक कौन है।उन्होंने कहा कि मतदान करने के पहले कई लोग प्रलोभन देने के लिए आ जाते हैं। अगर जनता प्रलोभन में आ गई तो पांच वर्ष तक पछताना होगा। उन्होंने कहा दोनों राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशी चुनाव में बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं, लेकिन उन्हें हकीकत बनाने के लिए उनके पास कोई प्लान नहीं है।जबकि आम आदमी पार्टी की हर घोषणा में पार्टी के विजन की झलक है।
Tag: AAP candidate Raje Negi
धनबल के दम पर भी राष्ट्रीय दल नही जीत पायेंगे चुनाव-आप प्रत्याशी
वीरवार को आम आदमी पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा प्रत्याशी राजे सिंह नेगी ने रायवाला क्षेत्र में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने विकास का सूखा खत्म करने के लिए पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की। क्षेत्र में ढोल दमाउ के साथ उनका जोरदार स्वागत हुआ।
आज अपने जनसम्पर्क अभियान का श्री गणेश रायवाला क्षेत्र में करने के बाद नुक्कड़ सभा में आप प्रत्याशी नेगी ने कहा कि जनता ने इस बार मन बनाया है कि अबकी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी है। उन्होंने कहा कि 21 सालों में उत्तराखंड की जनता को कांग्रेस और बीजेपी ने ठगने का काम किया है लेकिन आप पार्टी यह विश्वास दिलाती है कि उनकी सरकार बनते ही यहां सभी गारंटी हर हाल में पूरी होंगी।
उन्होंने कहा ऋषिकेश विधानसभा की जनता इस बार मन बना चुकी है कि आम आदमी पार्टी की नीतियों पर मुहर लगाएगी। उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में दोनों ही दल के प्रत्याशी पैसों का जबरदस्त उपयोग कर रहे हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी धन बल का प्रयोग नहीं करती, क्योंकि आम आदमी पार्टी का वोटर साइलेंट होता है, जो चुपचाप अपना वोट देता है। उसे पैसों से कोई खरीद नहीं सकता। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का कोई मुकाबला नहीं है। क्योंकि जनता एक तरफ अपना मन बना चुकी है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ने अपनी घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रदेश की जनता को विश्वास में लिया है और हम यकीन दिलाते हैं कि हमारी सरकार बनते ही जैसे वादे हमने दिल्ली में पूरे की उत्तराखंड में भी सभी वादों को पूरा करेंगे।
राष्ट्रीय दलों को कड़ी टक्कर दे रहे राजे नेगी
आम आदमी पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्याशी राजे सिंह नेगी के जनसंपर्क में उनके साथ दिल्ली जंगपुरा के विधायक प्रवीन कुमार देशमुख ने भी घर-घर जाकर वोट अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कुशासन और ऋषिकेश में विकास के जुमलों से आम आदमी पार्टी दिलायेगी मुक्ति। उक्त दावा आप विधायक प्रवीन कुमार ने बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र छिद्रवाला, साहब नगर, चकजोगी वाला, जोगीवाला माफी में अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान क्षेत्र की जनता के समक्ष किया।
ऋषिकेश विधानसभा के दंगल में राष्ट्रीय दलों को जोरदार मुकाबले में दिख रहे आप प्रत्याशी राजे सिंह नेगी का जनसम्पर्क अभियान मौसम की गड़बड़ी के बावजूद आज भी दिनभर लगातार जारी रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में जनसर्मथन जुटाने पहुंचे नेगी ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों को भाजपा के कुशासन से मुक्ति दिलवाने के लिए आम आदमी पार्टी पूरी शक्ति से काम कर रही है।आम जनता भी यही चाहती है कि उन्हें भाजपा सरकार से छुटकारा मिले। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण उत्तराखंड का हर वर्ग परेशान है। सरकार ने पिछले पांच साल में सत्ता सुख भोगने और बड़ी-बड़ी डींगें हांकने के सिवाय और कुछ नहीं किया। विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद उत्तराखंड में आप सरकार का गठन होगा और जनता को बढ़िया शासन और प्रशासन मिलेगा।इस दौरान प्रंदह वर्षों से विधायक रहे भाजपा प्रत्याशी पर भी उन्होंने जोरदार हमला करते हुए कहा कि उनकी निष्क्रियता का परिणाम ऋषिकेश की जनता को विकास की दोड़ में पिछड़कर भुगतना पड़ रहा है। इस बार जनता बदलाव का मन बना चुकी है।
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने एक मौका देने की अपील की
ऋषिकेश विधानसभा के दंगल में शहर के विकास के साथ जनता तक हर योजनाओं को पहुंचाने का वादा सभी दलो के प्रत्याशी कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजे सिंह नेगी भी लगातार जनता के बीच पहुंच रहे हैं। उनके जनसम्पर्क अभियान में महिलाओं की भूमिका उनकी जीत को तय करती नजर आ रही है। मंगलवार को उन्होंने गुमानीवाला, मंशा देवी, गुज्जर प्लॉट, नंदू फार्म, सोमेश्वर नगर, गंगा नगर आदि क्षेत्रों में पहुंचकर जनता से समर्थन की अपील की।
जनसम्पर्क के दौराान उन्होंने जहां युवाओं के साथ क्रिकेट खेलकर उन्हें खेल के प्रति उत्साहित किया, वहीं माता-बहनों से संपर्क कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया। आप प्रत्याशी नेेेगी ने जनसंपर्क अभियान के दौरान नुक्कड़ सभाओं में कहा कि वो प्रचार में जहां भी गए हैं, लोगों का शानदार उत्साह देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपना साठ पार का नारा बदल चुकी है। उन्होंने दावा किया कि ऋषिकेश विधानसभा सीट जीतने के साथ आप 45 से ज्यादा सीट लाकर आप सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के चेहरे कर्नल अजय कोठियाल ने बिना सरकार में रहते हुए भी उल्लेखनीय काम किए हैं। उन्होंने बिना सरकार से मदद लिए हजारों युवाओं को नौकरी पर लगवाने का काम किया। साथ ही साथ केदारनाथ पुनर्निर्माण का काम भी किया। इसलिए लोग कर्नल कोठियाल को सीएम की कुर्सी पर देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का काम भी उत्तराखंड के लोगों ने देखा है, इस कारण लोग आप को एक मौका देने के लिए तैयार हैं।
राजे नेगी ने दिल्ली मॉडल को ऋषिकेश में उतारने की बात कहीं
ऋषिकेश के आप प्रत्याशी ने सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर वोट मांगे। सोमवार को आप प्रत्याशी राजे सिंह नेगी ने आवास विकास, भरत बिहार, सर्वहारानगर, काले की ढाल, शास्त्रीनगर, नंदूफार्म सहित विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। कहा कि उन्हें जनता से बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा है और वह अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं। कहा कि पूरे ऋषिकेश का विकास सुनियोजित तरीके से किया जाएगा। यदि आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तराखंड में बनती है तो दिल्ली की तर्ज पर राज्य का मॉडल भी चेंज होगा। उन्होंने मतदाताओं से इस बार विकास के लिए वोट देने का आह्वान किया।
आप प्रत्याशी राजे नेगी ने डोर टू डोर प्रचार कर वोट मांगे
ऋषिकेश विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजे सिंह नेगी ने रविवार को खदरी एवं विस्थापित कालोनी सहित बैराज क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जनसम्पर्क करते हुए बजुर्गों, युवाओं, माताओं और बहनों से विजय का आर्शीवाद मांगा।
इस अवसर उन्होंने कहा कि जनता की सेवा और समर्पण के भाव लिये वह चुनाव मैदान में उतरे हैं।आप प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ प्रचार-प्रसार तेज करते पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाया। जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने कहा कि वह सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे मूलभूत जरूरतों को लेकर मैदान में उतरे हैं।कहा कि जनता के आशीर्वाद से यदि वह विधायक बनते हैं तो सभी वर्ग के लोगों का विकास किया जायेगा तथा बेरोजगार लोगों को रोजगार दिलाया जायेगा। जनसम्पर्क के दौरान युवपाओं ने उनका फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।आप प्रत्याशी नेगी ने कहा कि ऋषिकेश की जनता बीस साल से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है।आम आदमी पार्टी ही राष्ट्रीय दलों का सशक्त विकल्प है।जनता बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान का मन बना चुकी है।
उत्तराखंड में सत्ता की चाबी आप के हाथों में-गौतम
दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा कि आप आदमी पार्टी उत्तराखंड में सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है, लेकिन सरकार बनाने की चाबी उनके हाथ में रहेगी। आप पार्टी उत्तराखंड में दिल्ली के मॉडल को जनता के बीच स्थापित करेगी।
रविवार को हरिद्वार रोड स्थित पार्टी कार्यालय में दिल्ली सरकार के कबीना मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यह है कि प्रदेश के बेरोजगार नवयुवक लगातार पलायन कर रहे है, जिन्हें रोकने का कार्य आम आदमी पार्टी करेगी। इसके साथ ही महिलाओं को 1000 रुपये दिए जाएंगे इसका वायदा आप पार्टी ने किया है। शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली का मॉडल उत्तराखंड में भी स्थापित किया जाएगा। उत्तराखंड में आप ने लोगों से हर घर रोजगार, मुफ्त बिजली, उत्तम शिक्षा और स्वास्थ्य दिए जाने का वादा किया है। उत्तराखंड में आप पहली बार चुनाव लड़ रही हैं, और बहुत बड़ी संख्या में हमारे विधायक जीतकर आएंगे। पत्रकार वार्ता में आप के घोषित प्रत्याशी राजे नेगी भी उपस्थित थे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने लोगों से ऋषिकेश के आप प्रत्याशी राजे नेगी के पक्ष में वोट देने की अपील की। उधर, आप प्रत्याशी राजे नेगी ने अपने समर्थकों संग घाट रोड, मुखर्जी मार्ग, रेलवे रोड, हरिद्वार मार्ग सहित अन्य जगहों पर व्यापारियों व आम लोगों से जनसंपर्क कर वोट मांगे।
राजे नेगी ने प्रचार किया तेज, कई क्षेत्रों में जनसंपर्क कर मांगे वोट
आप प्रत्याशी राजे नेगी ने आशुतोष नगर, मायाकुंड, बंगाली बस्ती, गुमानीवाला और रायवाला में जनसम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भाजपा और कांग्रेस की तरह झूठे वायदे नही करती। पार्टी का घोषणा पत्र ही उसका गारंटी कार्ड है।
राजे नेगी ने कहा कि उत्तराखंड में सरकार बनते ही बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधा हर प्रदेशवासी को मुफ्त दी जायेगी। बेरोजगारों को रोजगार दिलाना पार्टी का लक्ष्य है। जब तक उन्हें रोजगार नही मिलता तब तक महगाई भत्ता देकर उनके चूल्हों को जलाने का प्रंबध किया जायेगा। प्रत्येक महिला को सम्मान के साथ जीवन यापन करने की योजना को भी अमल में लाया जायेगा।
राजे नेगी ने कहा कि जनता बारी बारी से प्रदेश और ऋषिकेश में राष्ट्रीय दलों को परख चुकी है। जिसमें उनके हाथ सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है। इस बार उत्तराखंडवासियों को आम आदमी पार्टी के रूप में एक ऐसा सशक्त विकल्प मिला है जिसकी उन्हें वर्षों से तलाश थी।
जन सम्पर्क करने वालों में संगठन मंत्री दिनेश असवाल, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सीता पयाल, उषा बुडाकोटी, पूजा नेगी, सुषमा राणा, सरदार निर्मल सिंह, राजेन्द्र जुगरान, चंद्रमोहन भट्ट, दिनेश कुलियाल, अधिवक्ता लालमणि रतूड़ी, मनमोहन नेगी, अजय रावत, अभिषेक थापा, संदीप शर्मा, प्रभात झा, अर्जुन सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
आप प्रत्याशी सहित 6 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से गुरुवार को भाजपा और आप प्रत्याशियों समेत छह उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। बाहरी लोगों को नामांकन स्थल से 100 मीटर दूर रखा गया।
गुरुवार को तहसील में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए गए। पहला नामांकन पत्र उत्तराखंड जन एकता पार्टी के प्रत्याशी कनक धनाई ने दाखिल किया। दूसरा न्याय धर्म सभा पार्टी के प्रत्याशी संजय श्रीवास्तव, तीसरा भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल, चौथा अकाली दल (अ) के प्रत्याशी जगजीत सिंह जग्गा, पांचवा नामांकन पत्र निर्दलीय प्रत्याशी ऊषा रावत और छठवां नामांकन पत्र आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डा. राजे नेगी ने दाखिल किया।
रिटर्निंग अधिकारी अपूर्वा पांडेय ने बताया कि गुरुवार को निर्धारित समय अपराह्न 3 बजे तक छह नामांकन पत्र जमा हुए हैं। सभी नामांकन स्वीकार कर दिए हैं। नामांकन स्थल पर कोविड नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस मुस्तैद रही। तहसील के मेन गेट से प्रत्याशी के साथ नामांकन के लिए दो लोगों को अंदर जाने दिया। अन्य को बाहर कर दिया। नामांकन कक्ष के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही।
अभी तक 42 नामांकन पत्र बिके
ऋषिकेश विधानसभा सीट के लिए अब तक 42 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर डा. अमृता शर्मा ने बताया कि गुरुवार को मधू सूदन जेठूड़ी ने निर्दलीय प्रत्याशी बबली देवी के लिए, निर्दलीय अरविंद हटवाल, सपा प्रत्याशी कदम सिंह बालियान, अंकित सजवाण ने निर्दलीय प्रत्याशी शूरवीर सिंह सजवाण के लिए तीन सेट, निर्दलीय प्रत्याशी प्रबोध चंद डबराल और बसपा प्रत्याशी बृजमोहन भारद्वाज ने 2 सेट नामांकन पत्र खरीदे हैं।
विकास कार्य बनेंगे जीत का आधार-अग्रवाल
गुरुवार को नामांकन पत्र का एक और सेट जमा करने के बाद भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि वह ऋषिकेश सीट पर तीन बार से लगातार चुनाव जीत रहे हैं। क्षेत्र में विकास कार्य किए हैं, वही उनकी जीत का आधार बनेंगे। मालूम हो कि भाजपा प्रत्याशी अग्रवाल पहले नामांकन कर चुके हैं। गुरुवार को उन्होंने नामांकन का एक अतिरिक्त सेट जमा करवाया।
युवाओं को रोजगार देना होगी प्राथमिकता-नेगी
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजे नेगी ने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना, पार्किंग स्थल का निर्माण, श्यामपुर में खदरी फाटक से श्यामपुर पुलिस चौकी तक फ्लाईओवर, मेडिकल कॉलेज की स्थापना प्रमुख चुनावी मुद्दे हैं। जनता का समर्थन मिला तो मुद्दों को साकार करेंगे।
शहीदों के सपने साकार करेंगे-ऊषा
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी और भाजपा नेत्री ऊषा रावत ने गुरुवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र जमा किया। उन्होंने बताया कि शहीदों के सपनों के अनुरूप राज्य को आदर्श बनाने, प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना उनका चुनावी मुद्दा रहेगा।
राजनीति को समाजसेवा का सशक्त माध्यम मान रहे है आप प्रत्याशी राजे नेगी
आधुनिक समय में राजनीति और राजनीतिज्ञों को जनमानस संशय की दृष्टि से देखने लगा है, परन्तु व्यक्ति की नीति व नीयत साफ हो तो राजनीति भी समाज सेवा का सशक्त साधन हो सकता है। इन शब्दों पर खरा उतरने की चुनौतियों के साथ ऋषिकेश विधानसभा सीट से शहर में समाजसेवी के तौर पर अपनी मजबूत पहचान बनाने वाले राजे सिंह नेगी आम आदमी पार्टी से अपना भाग्य आजमाने के लिए सियासत के रणक्षेत्र में उतरे हैं। उनकी सोशल एक्टीविटीज और लोकप्रियता के चलते ही आम आदमी पार्टी ने जब उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट घोषित की तो उनका नाम सबसे ऊपर था। यह उनकी शख्सियत का ही जादू है कि आप की सदस्यता ग्रहण करने के महज एक वर्ष के भीतर जहां पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया वहीं पार्टी का जबरदस्त जनाधार बड़ाने में भी वह कामयाब रहे। हालांकि इसकी असली परख अभी होनी बाकी है। लेकिन राजनैतिक पंडित भी मानते हैं कि इस चुनाव में विधानसभा भवन पहुंचने के लिए राष्ट्रीय दलों में सीधी लड़ाई नही बल्कि त्रिकोणीय संघर्ष की संभावना दिखने लगी है। हरिपुर कलां के शिक्षक परिवार में जन्मे राजे की मानें तो पिता प्रेम सिंह नेगी से संस्कार उन्हें विरासत में मिले हैं।यहीं उनकी सबसे बड़ी पूंजी भी है। चिकित्सक के तौर पर मानवता की सेवा के लिए जीवन सर्मपित करने वाले नेगी शहर में निःशुल्क शिक्षण संस्थान उड़ान प्लेय स्कूल के जरिए जहां चर्चा में रहे हैं वहीं अनेकों पुरुस्कारों से नवाजे जाने वाले नेगी की विभिन्न आंदोलनों में भी सक्रियता देखने को मिली है। गढ संस्कृति के उत्थान के लिए वर्षों से संघर्षरत रहे नेगी को इसका लाभ भी उनके चुनावी मिशन में मिल सकता है। जिसकी फिलहाल तो पूरी उम्मीद नजर आ रही है। राजनीति की बिसात पर चुनावी ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो फिलहाल भविष्य के गर्भ में है लेकिन इस बात की संभावना जरूर है कि ऋषिकेश विधानसभा में राजे सिंह नेगी चौंकाने वाला परिणाम दे सकते हैं।