कोविड संक्रमण को देखते हुए जहां तमाम सामाजिक संगठन आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं। पुलिस के सिपाही बिना परवान किए हर वक्त लोगों की सेवा में तैनात है। इसी कड़ी में अब एक नाम अधिवक्ता अजय कथूरिया का भी जुड़ गया है।
जी हां, बार एसोसिएशन ऋषिकेश के वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कथूरिया ने अपना निजी वाहन को जरूरतमंद, बीमार रोगी और असहाय लोगों को समर्पित किया है। कोरोना काल तक उनकी ओर से यह सेवा जारी रहेगी। कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति द्वारा निसंकोच रूप से वाहन की सेवा प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए वह वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कथूरिया को उनके मोबाइल नंबर 9897240442 पर संपर्क कर सकता है।