डोईवाला में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र सिंह मोदी के आठ वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पीएम के आठ वर्ष के कार्यकाल पर प्रकाश डाला।
रविवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जहां एक और केंद्र की मोदी सरकार ने अपनी इंडिपेंडेंट फॉरेन पॉलिसी से अंतर्राष्ट्रीय विपरीत ध्रुवों को साधा है, वहीं दूसरी ओर देश में अंतिम सीढ़ी पर खड़े नागरिक और केंद्र सरकार की दूरी को पाट दिया है। केंद्र सरकार के जनहित के कार्यक्रम जैसे उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि, मुद्रा लोन, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर, नागरिकों के लिए विभिन्न पेंशन योजनाएं, प्रधानमंत्री आवास योजना और भी अनेक योजनाओं का लाभ देश के सामान्य नागरिकों तक पहुंचा है।
अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा प्रेरित स्वच्छता अभियान, योग से निरोग कार्यक्रम, कोरोना संक्रमण काल में लगभग पूरी आबादी का टीकाकरण, देश में युद्ध स्तर पर ऑक्सीजन प्लांटस का निर्माण आयुष्मान कार्ड द्वारा देश के नागरिकों को 5 लाख तक की निशुल्क चिकित्सा जैसे सफल अभियानों की चर्चा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई है।
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद डॉ रमेश पोखिरियाल निशंक ने कहा कि देश की सुरक्षा की बात हो अथवा राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक से मुस्लिम बहनों को न्याय हो या कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति, डिजिटल ट्रांजैक्शन द्वारा भ्रष्टाचार पर रोक, केंद्र ने 8 वर्ष के सेवाकाल में बड़े नीतिगत निर्णय लिए हैं।
हम उत्तराखंड के भाजपा कार्यकर्ता एवं नागरिक विशेष तौर पर गौरवान्वित हैं कि ऑल वेदर रोड, बद्रीनाथ केदारनाथ में मास्टर प्लान सहित चारों धामों का विकास कार्य, देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने, केदारनाथ एवं हेमकुंड साहिब में रोपवे की स्थापना, दिल्ली देहरादून कॉरिडोर से दूरी कम करने, डोईवाला में सिपेट की स्थापना ,उत्तराखंड में ड्रोन इंस्टिट्यूट, मोहंड से ऊपर के जंगलों में मोबाइल टावर लगवाने, कुमाऊं में एम्स की घोषणा, भारत माला प्रोजेक्ट, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन सहित उत्तराखंड में 3 नई ट्रेन जैसे अनेकों कार्यों की मॉनिटरिंग स्वयं प्रधानमंत्री एवं उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी करते हैं केंद्र व राज्य में सम सरकार होने का लाभ निरंतर उत्तराखंड को मिल रहा है।
साथ ही केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के प्रतिभावान व्यक्तियों को केंद्रीय मंत्री मंडल एवं केंद्र के उच्च पदों पर स्थापित किया है, यही कारण है कि भाजपा उत्तराखंड ने जनता के आशीर्वाद से लगातार दूसरी बार सरकार गठन कर इतिहास बनाया है।
सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर व संचालन जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल व जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया।
सम्मेलन में राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी, विधायक डोईवाला बृज भूषण गैरोला, विधायक सहदेव पुंडीर, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, मेयर अनिता ममगाई आदि ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री पुष्कर काला, नीरू देवी, जिला अरुण मित्तल, जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत, मण्डल अध्यक्ष विनय कंडवाल, राजकुमार राज, राजेन्द्र मनवाल, अशोक राज पंवार, अनुज गुलेरिया, गणेश रावत, सुखदेव फर्स्वाण, सहित हज़ारो भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे।
Tag: 8 years of Modi government completed
केन्द्र सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं संचालित की-दुष्यंत गौतम
भाजपा महिला मोर्चा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ वर्ष के सफलतम कार्यकाल पर वृहद स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं के लिए लागू योजनाओं को लेकर आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर बाबा केदार और भगवान श्री बद्री विशाल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दीर्घायु होने की कामना की गई। कार्यक्रम में 500 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।
शुक्रवार को देहरादून रोड स्थित व्यापार सभा भवन में आभार कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा, राज्यसभा सांसद व प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त गौतम, विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर अनिता ममगाई सहित महिला मोर्चा के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ वर्ष के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा बीते आठ वर्षों में देश का मान-सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है। देश एक सशक्त भारत के रूप में आगे बढ़ा है।
उन्होंने कहा इन आठ सालों में देश के विभिन्न क्षेत्रों की कार्यशैली में बदलाव आया है। उन्होंने कहा आज प्रत्येक योजनाएं जमीनी स्तर पर लागू हो रही हैं एवं प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाएं पहुंचे इसके लिए बीते आठ वर्षों से कई कार्य किए जा रहे हैं।
कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के अंदर नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने कहा जनधन योजना के अंतर्गत आज प्रत्येक व्यक्ति के बैंक में खाते हैं। उज्वला योजना के अंतर्गत आज शत् प्रतिशत लोगों के पास रसोई गैस है। उन्होंने कहा कोविड काल के बाद दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान भारत में चलाया गया। भारत ने इस दौरान पड़ोसी देशों को भी वैक्सीन देने का काम किया है।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ये आठ साल देश के लिए स्वर्णिम रहे हैं। देश प्रगति के नए कीर्तिमान रच रहा है। आज सबका साथ, सबका विकास के ध्येय वाक्य के सरकार जनता के साथ समन्वय बनाकर चल रही है।
इस मौके पर अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत उप चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर बधाई दी।
मुख्य अतिथि दुष्यन्त गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महिलाओं के उत्थान, सशक्तिकरण बनाने की दिशा में कई योजनाएं लागू हैं। जिनका लाभ देशभर की महिलाएं उठा रहीं है। बताया कि प्रधानमंत्री जी ने 11.5 करोड़ से अधिक शौचालयों से महिलाओं का जीवन आसान किया। 9.5 करोड़ से अधिक घरों को नल से जल दिया। मुद्रा योजना के तहत 68 प्रतिशत महिलाएं लाभार्थी हुईं। कहा कि महिलाओं को उज्जवला योजना के अंतर्गत 9.17 करोड़ गैस कनेक्शन दिए। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 2.4 करोड़ से अधिक गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को वित्तीय सहायता प्रदान की।
बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 3.11 करोड़ निशुल्क प्रसव पूर्व मेडिकल जांच हुए। बताया कि पेड मैटरनिटी लीव 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह की गई। बताया कि 2.73 करोड़ से अधिक सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए। कहा कि मुस्लिम महिलाओं को सौगात देते हुए तीन तलाक की कुप्रथा को समाप्त कराने का काम किया।
बताया कि सशस्त्र बलों महिलाओं को स्थाई कमीशन की सुविधा प्रदान की। बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, निशुल्क सिलाई मशीन योजना, वस्त्र उद्योग के लिए समर्थ योजना, 23 करोड़ से अधिक महिलाओं को जनधन खाते से जोड़ना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सत्यापित महिला स्वसहायता समूह सदस्याओं के लिये 5000 रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा आदि योजनाओं की सौगातें महिलाओं को प्रदान की हैं।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा शमशेर सिंह पुंडीर, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा रचिता ठाकुर, जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, अरुण मित्तल, मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश दिनेश सती, महिला मोर्चा ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक उषा जोशी, श्यामपुर मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा समा पंवार, वीरभद्र मंडल अध्यक्ष रजनी बिष्ट, महामंत्री ऋषिकेश सीमा रानी, महामंत्री श्यामपुर पुनीता भंडारी, उपाध्यक्ष माधवी गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा अनिता तिवाड़ी, कपिल गुप्ता, सरोज डिमरी, रोमा सहगल, रचिता ठाकुर, क्षेत्र पंचायत सदस्य संजीव चौहान, महामंत्री सुमित पंवार, पार्षद अनिता रैना, शिव कुमार गौतम, सरला अग्रवाल, कविता शाह, विजय लक्ष्मी सेमवाल, भावना गौड़, उर्मिला जायसवाल, मोनिका गर्ग, राजबाला पाल सहित भारी संख्या में महिला मोर्चा की कार्यकर्ता, स्थानीय महिलाएं आदि मौजूद रहीं।
मोदी सरकार हर वर्ग के लिए बना रही योजनाये-धामी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को शिमला में गरीब कल्याण सम्मेलन में प्रतिभाग किया। उन्होंने अनेक राज्यों के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद भी किया, जो सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ से अधिक किसानों को 21 हजार करोड़ से अधिक की 11वीं किस्त का डिजीटल हस्तांतरण किया। देश के 1500 से अधिक स्थानों से वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में लोग जुड़े थे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत उत्तराखण्ड के 8 लाख 89 हजार 695 किसानों को 177.94 करोड़ की धनराशि हस्तांतरित की गई।
आजादी का अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में गरीब कल्याण सम्मेलन के माध्यम से भारत सरकार के नौ मंत्रालयों की सोलह योजनाओं के माध्यम से गरीबों को सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जा रही है। इसके तहत जिन महत्वपूर्ण योजनाओं के तहत लाभार्थी लाभान्वित हो रहे हैं, उनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आदि शामिल हैं। यह सम्मेलन देश भर में अब तक के सबसे बड़े एकल आयोजनों में से एक है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में पंतनगर से वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नई कार्य संस्कृति, कार्य व्यवहार लागू हुआ है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का मान-सम्मान दुनियां में बढ़ा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी देश ही नहीं विश्व के स्वीकार्य एवं लोकप्रिय नेता बन गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 8 वर्ष का सफल कार्यकाल पूर्ण होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री अन्न योजना के माध्यम से हर व्यक्ति का चूल्हा जलता रहा। सस्ता गल्ला से सम्बन्धित राशन की समस्या को दूर करने के लिए वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को बहुत ही सरलता से लागू किया गया है, जिससे जनता को राशन लेने में बहुत आसानी होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सुशासन की दिशा में सरकार और कठोर निर्णय लेने वाली है। जनता की समस्याओं का सरलता से निराकरण हो, इसके लिए अधिकारियों को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहकर जनसुनवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
उत्तराखण्ड में गरीब कल्याण सम्मेलन का मुख्य आयोजन मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में किया गया। कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि राज्य स्तरीय सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत 31 लाभार्थियों को सम्मानित भी किया। लाभार्थियों ने इन योजनाओं से हुए लाभ के बारे में अपने विचार साझा किये। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह प्रयास किये जाए कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को मिले। सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार किया जाए, जिससे आमजन योजना का पूरा लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक बंशीधर भगत, सविता कपूर, उमेश शर्मा काऊ, विनोद चमोली, खजानदास, सहदेव सिंह पुण्डीर, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, मेयर ऋषिकेश अनिता ममगाईं, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनन्द बर्द्धन, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, सचिन कुर्वे, एच.सी. सेमवाल, विनोद कुमार सुमन, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर. राजेश कुमार, जिलास्तरीय अधिकारी एवं लाभार्थी मौजूद रहे।