ऋषिकेश।
दिल्ली में दो से आठ जनवरी तक चलने वाले 62वें ऑल इंडिया स्कूल गेम्स में ऋषिनगरी के छात्र लाभांशु शर्मा ने स्वर्ण पदक हासिल किया। लाभांशु शर्मा ने कुश्ती सीनियर वर्ग के 120 किग्रा में अपने प्रतिद्वंदी को हराकर राज्य का नाम रोशन किया।
लाभांशु शर्मा को पहलवानी अपने पिता से विरासत में मिली है। लाभांशु शर्मा को पूर्व में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिला है। उनकी इस उपलब्धि पर तीर्थनगरी के लोगों में उत्साह है। उड़ान फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. राजे नेगी ने बताया कि लाभांशु ने उनको यह जानकारी फोन पर दी। रविवार को हरिपुरकलां में आयोजित एक कार्यक्रम में लाभांशु को सम्मनित किये जाने की जानकारी भी दी।