भाजपा के प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने प्रदेश भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व ग्रहण कर लिया है। कार्यकर्ताओं ने उनकी ताजपोशी के समय जमकर आतिशबाजी की और गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, राज्य मंत्री धन सिंह रावत व प्रदेश भर से आए कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामना दी।
बताते चलें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े नरेश बंसल पूर्व में कई अहम जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं। वर्तमान में वह कैबिनेट दर्जा प्राप्त बीस सूत्री कार्यक्रम एवं क्रिया वन समिति के उपाध्यक्ष हैं। इससे पूर्व 7 साल तक वह संगठन महामंत्री के तौर पर कार्य करते रहे। इससे पूर्व आवास विकास परिषद के अध्यक्ष और वर्तमान में भाजपा के महामंत्री भी रहे हैं।
वही पत्रकारों से बातचीत करते हुए नरेश बंसल ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है और वह केंद्रीय नेतृत्व और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे।उन्होंने लोकसभा की पांचों सीटें जीतने का दावा किया। उन्होंने कहा कि पार्टी को किसी भी प्रकार से चुनौती दिखाई नहीं दे रही है लेकिन भाजपा नेतृत्व कार्यकर्ताओं का यह स्वभव है कि वह लगातार कठिन परिश्रम करता है इसीलिए समस्त कार्यकर्ता जीत का लक्ष्य बनाकर पूरी ताकत के साथ चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि 31 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैं भी चौकीदार हूं अभियान के तहत 16 स्थानों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। यह संवाद कार्यक्रम प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर होगा।
हमारे संवाददाता ने उनसे बात की। नरेश बंसल ने कहा कि कोई भी परीक्षा कठिन होती है लेकिन भाजपा कार्यकर्ता साल भर पढ़ाई करने वाले छात्र हैं उनके लिए कठिनाई भी अवसर में बदल जाती हैं। उन्होंने चुनाव में 2014 से अधिक वोट हासिल करते हुए पांचों सीटें जिताने का संकल्प दोहराया। बताते चलें कि नैनीताल लोकसभा सीट पर प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद लोकसभा चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष पद खाली होने के कारण अनुभवी और संगठन को मजबूत कर रहे नरेश बंसल को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।अब पांचो सीटों पर चुनाव अभियान को कुशलता पूर्वक संचालित करने का दायित्व नरेश बंसल के कंधों पर है।
Tag: भाजपा कार्यकर्ता
ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था करने की डीएम से मांग
ऋषिकेश।
ऋषिकेश ग्राम पंचायत क्षेत्र में सफाई व्यवस्था न होने से खफा भाजपाईयों ने डीएम देहरादून से व्यवस्था बनाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि ग्राम पंचायत ऋषिकेश क्षेत्र में आजतक शासन प्रशासन ने सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है। अव्यवस्थाओं से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन आज तक यह तय नहीं कर पाया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को कौन करवाएगा। जबकि ग्रामीण पिछले कई सालों से प्रशासन से व्यवस्था बनाए रखने की मांग करते आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को दो साल पूरे होने जा रहे हैं। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन की उदासीनता के कारण सफाई अभियान धरातल पर नहीं उतर पा रहा है। क्षेत्र में घातक बीमारियों का प्रकोप बना हुआ है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई, फागिंग व कीटनाशक दवा का छिड़काव नहीं हो पा रहा है। मांग की है कि प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवस्था बनाए रखने की पहल करे। इस संबंध में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कुश्म चौहान के माध्यम से डीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद अग्रवाल, ज्योति सजवाण, इंद्रकुमार गोदवानी, जय दत्त शर्मा, राकेश पारछा, कुसुम अग्रवाल, कपिल गुप्ता, अमृता नारायण, सुदेश अग्रवाल, छोटी देवी, पारो नारायण, अजय कुमार, थम्मन सैनी, सुभाष बाल्मीकि आदि शामिल रहे।