कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र में 10वीं की परीक्षा पास करवाने के नाम पर 18 हजार ऐंठने का मामला प्रकाश में आया है। खुद को इंस्टीट्यूट की संचालिका बताने वाली एक महिला ने पीड़ित की परीक्षा भी कराई लेकिन छह माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी परीक्षा का परिणाम नहीं आया। पीड़ित ने जब संचालिका से संपर्क करने की कोशिश की तो उससे बात हो पाई। आफिस भी महीनों से बंद पड़ा हुआ है। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर भी दी है। वहीं पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखने को राजी नहीं दिख रही है। बता दें कि महिला ने स्वयं को एनआईओएस का अधिकारी भी बताया था।
तहरीर में शिवाजी नगर निवासी शिवा मंडल ने बताया कि वह हरिद्वार मार्ग स्थित एक संस्थान में गया। यहां संस्थान की संचालिका डूटिमॉनी बगलानी ने बताया कि उनकी एक ओपन स्कूल में अच्छी बातचीत है। वह 10 कक्षा में उन्हें पास करा देंगी। इसके लिए संचालिका ने बीते वर्ष नौ जुलाई 2018 को छह हजार रुपये जमा करवाने को कहा और रसीद दी। पीड़ित का कहना है कि अचानक नवंबर माह में संचालिका ने दूसरी किश्त में नौ हजार रुपये और जमा करने को कहा। यह धनराशि भी पीड़ित ने 27 नवंबर 2018 को जमा कर दी। इसके बाद उसने दिसंबर में देहरादून स्थित केंद्रीय विद्यालय में परीक्षा भी दी। छह माह से अधिक समय बीत जाने और परीक्षा का रिजल्ट नहीं आने पर पीड़ित ने उक्त महिला से संपर्क करना चाहा। उक्त महिला का आफिस भी बंद है और महिला का फोन भी बंद आ रहा है।