भाजपा से पूर्व सभासद रहे रवि जैन ने अपने साथियों सहित आज कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी देवेन्द्र यादव के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। उनको कांग्रेस की सदस्यता दिलाने में नव नियुक्त वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन व उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति के अध्यक्ष राजपाल खरोला सहित व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ललित मोहन मिश्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही रही। साथ ही पार्षद अजीत गोल्डी भी मौजूद रहे।
मंगलवार को कांग्रेस नेता खरोला व मिश्र के साथ देहरादून पहुंचे रवि जैन ने उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव के बेहद अहम मोड़ पर कांग्रेस का दामन थाम लिया। उन्हें कांग्रेस का पटका पहनाते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव ने कहा कि इससे निश्चित ही कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर कांग्रेस में शामिल हुए रवि जैन ने कहा कि कांग्रेस उनका पुराना परिवार रहा है। उनके राजनैतिक जीवन की शुरूआत एनएसयूआई से हुई थी तथा आज पुनः कांग्रेस परिवार में शामिल होकर वह घर वापसी कर, स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश संगठन महासचिव मथुरा दत्त जोशी व विजय सारस्वत भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर धीरज चतरथ, शैलेन्द्र रावत, अमर गुप्ता, मनोज मदान, विनीत जैन, आनंद कुमार, राजेश मनचन्दा, अमित कुमार गुप्ता, बृज मोहन रावत, अभिषेक शर्मा मौजूद रहे।