समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश सचिव व प्रवक्ता एडवोकेट अतुल यादव ने पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र चैधरी से मुलाकात की। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की गई।
सपा प्रदेश सचिव व प्रवक्ता एडवोकेट अतुल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। विधानसभा चुनावों में संगठन के कार्यकर्ता मजबूती के साथ प्रतिभाग करेंगे। बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता भी राज्य का दौरा करेगे। कहा कि मंहगाई, रोजगार, आदि मुद्दों को लेकर सपा जनता के बीच जाती रही है। इन्हीं मुद्दो को जनता के बीच पार्टी कार्यकर्ता पुनः जाएंगे। इस पर सपा के प्रदेश प्रभारी व पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश राजेन्द्र चैधरी से उनकी मुलाकात सकारात्मक रही।