सीसीटीवी कैमरे कनेक्ट होंगे एसपी रूरल के मोबाइल से
ऋषिकेश।
अब क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे एसपी देहात के मोबाईल से कनेक्ट होंगे। जिससे पुलिस व अपराधिक तत्वों पर निगरानी रखने में आसानी मिल सकेगी। यही नहीं नये तरीके से नगर की यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में भी सहयोग मिलेगा।
नगर में लगे सीसीटीव कैमरे अब एसपी देहात के मोबाईल फोन से जुड़ने जा रहे हैं। जल्द ही सभी सीसीटीवी कैमरे एसपी के मोबाईल से कनेक्ट होंगे। इससे पुलिस अधिकारियों, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों, अपराधिक तत्वों, ट्रैफिक व्यवस्था और तमाम ऐसी गतिविधियां की मॉनिटरिंग हो सकेगी।
एसपी देहात स्वेता चौबे का कहना है कि शहर के सीसीटीवी कैमरे मोबाइल से जुड़ने के बाद मॉनिटरिंग में आसानी हो जायेगी। इसके लिए ऐजेंसी से संपर्क किया जा रहा है। जिसका परिणाम दो चार दिन में मिल जाएगा। एजेंसी का कहना है कि यह प्लान सब इंन्टरनेटिंग पर आधारित है। बहरहाल इस मुहिम को धरातल पर लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।