ऋषिकेश से सपा प्रत्याशी ने नामांकन भरा

समाजवादी पार्टी से ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्याशी कदम सिंह ने भी आज नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सपा राज्य में बेरोजगारी और मंहगाई के मुद्दें पर चुनाव लड़ रही है। इस अवसर पर सपा नेता रमेश चन्द्र गौड़, प्रदेश सचिव व प्रवक्ता एडवोकेट अतुल यादव, प्रदेश सचिव राजपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष अशोक ग्रोवर, सददार गोविन्द सिंह आदि उपस्थित रहे।