नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव में आज अध्यक्ष पद पर ललित मोहन मिश्र और महामंत्री पर पर प्रदीप गुप्ता को लघु व्यापारियों ने समर्थन दिया। समथर््ान के दौरान लघु व्यापारी बोले, दोनों ही प्रत्याशी व्यापारियों के सारथी है। ऐसे सारथी हर व्यापारी को चाहिए।
दरअसल आज लघु व्यापारी व फुटकर फल एवं सब्जी विक्रेता समिति के अध्यक्ष राजू गुप्ता ने अपने 106 साथियों के साथ ललित मोहन और प्रदीप गुप्ता को समर्थन दिया। राजू गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों के लिए सदैव तत्पर रहने वाले दोनों प्रत्याशी को अपना मत दे। हमारा शोषण कई बार प्रशासनिक और नगर निगम के द्वारा समय-समय पर किया गया है, मगर इस चुनावी मैदान में अन्य प्रत्याशियों का कभी लघु व्यापारियों को समर्थन नहीं दिया गया। उन्होंने चुनावी सिमर में सभी व्यापारी वर्ग से अपने विवेक का प्रयोग करते हुए दोनों प्रत्याशियों के समर्थन में मत देने की अपील की।
कहा कि नेता ऐसा चुने जो आम व्यापारी के लिए जिये। जिसे न देखा हो और जिसे बुलाने के लिए व्यापारी को संघर्ष करना पड़े, ऐसे नेता न चुने। वहीं, आज दोनो प्रत्याशी ने नगर भर के बुजुर्ग व्यापारियों का आशीर्वाद प्राप्त किया। बुजुर्ग व्यापारियों ने दोनों को व्यापारिक हितैसी बताया।