ऋषिकेश।
ऋषिकेश प्रेस भवन में गुरुवार को पत्रकार वार्ता में स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मंच देश में स्वदेशी भावना लाने के लिए प्रयासरत है। उत्तराखंड में स्वदेशी भावनाएं जागृत करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस वर्ष दिवाली के मद्देनजर विदेशी सामानों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। 21 से 27 अक्तूबर के बीच जनजागरण रैलियों के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। 21 अक्तूबर को ऑटोनॉमस कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया गया है। इस मौके पर ताजेंद्र सिंह नेगी, कौशल बिजलवाण, आधार वर्मा, दीपक गैरोला आदि उपस्थित रहे।