स्कूल की शिक्षिका आईफोन सिक्स चुराया

ऋषिकेश।
ढालवाला-चौदह बीघा के एक स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका का एक युवक आईफोन सिक्स चुरा लिया है। ट्रेस कर युवक से शिक्षिका ने मोबाइल हासिल कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार एक स्कूल में एक युवक अपने दो विदेशी मित्रों के साथ डॉक्यूमेंट्री बनाने गया। डॉक्यूमेंट्री बनाने के बाद युवक मौके से चला गया। इस बीच शिक्षिका ने अपना मोबाइल चेक किया तो उसका मोबाइल गायब मिला। शिक्षिका का मोबाइल चूंकी एप्पल कंपनी का था जो कि ट्रेस हो जाता है।
105
महिला ने मोबाइल ट्रेस किया तो युवक के पास मोबाइल मिला। युवक के भुल से मोबाइल ले जाने की बात कहकर माफी मांगने पर मामला शांत हो गया।