शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल तथा स्व. धूम सिंह कंडारी वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त रूप से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में अबू धाबी में आयोजित पांचवीं जु-जित्सु एशियन चैंपियनशिप में दो रजत पदक जीतकर तीर्थ नगरी ऋषिकेश का नाम रोशन करने वाली शिवानी गुप्ता को शाल भेंट व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ में देहरादून स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित अंडर 13 बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले 9 वर्षीय बालक आरव उपाध्याय को भी सम्मानित किया गया। स्वर्गीय धूम सिंह कंडारी वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने इस उपलब्धि को पाने के लिए दोनों छात्राओं को शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पदक विजेता शिवानी गुप्ता ने बताया यह मेरे लिए गौरवान्वित का पल है, जिसका श्रेय में अपने गुरुजनों व माता-पिता को देना चाहती हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा कर उत्तराखंड से मेरा प्रतिनिधित्व किया।
मौके पर उपस्थित स्व धूम सिंह कंडारी वेलफेयर के संस्थापक मानवेंद्र कंडारी, अध्यक्ष/प्रबंधक लक्ष्मण सिंह चौहान, नालंदा शिक्षण संस्थान के प्रबंधक महावीर प्रसाद उपाध्याय, शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक भारद्वाज, अक्षत चौहान, कार्यक्रम संचालन टेक सिंह राणा, संजय उपाध्याय, समाजसेवी अनिल रावत, नवीन नेगी, पूनम अरोड़ा, संतोषी खंतवाल आदि उपस्थित रहे।