शूरवीर सिंह सजवाण ने कराया नामांकन, कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ी

कांग्रेस का टिकट ना मिलने से नाराज पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने आज अपना नामाकंन कराया। इससे पूर्व उन्होंने श्यामपुर के एक निजी वेडिंग प्वाइट में अपने समर्थकों से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें आशा ही नही विश्वास है कि कांग्रेस हाईकमान मुझे अधिकृत प्रत्याशी बनायेगा। पत्रकारों के द्वारा पूछे जाने पर कि यह क्या अब मुमकिन है तो उन्होंने कहा कि 2002 के चुनाव में भी पार्टी ने पहले सिंबल किसी और को दिया था लेकिन फिर कांग्रेस ने उन्हें प्रत्याशी घोषित किया। अपने दल बल के साथ नामांकन कराने पहुंचे शूरवीर सिंह सजवाण ने साफ कहा कि उन्हें आम जनता के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पूरा सहयोग और समर्थन मिल रहा है। इस लिए वे नामांकन कराने पहुंचे है।