सेक्स रैकेट का अड्डा बन रही राजधानी देहरादून

देहरादून।
पटेल नगर पुलिस थाना क्षेत्र के तेलपुरा में एक मकान से देह व्यापार के एक अड्डे का भंडाफोड किया है। पुलिस ने मौके से रैकेट संचालिका समेत पांच युवतियों को पकडा है। संचालिका दीपा नेगी पत्नी रवि आनन्द निवासी निवासी तेलपुर पटेलनगर देहरादून से प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को पता लगा है कि बंधे ग्राहकों की मांग पर इन युवतियों की व्यवस्था देहरादून से लेकर कोलकाता, नेपाल, दिल्ली और आसाम से व्यवस्था की गई है।
सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने देर रात्रि छापा मारा। मकान के अलग-अलग कमरों में कुछ लोगों को युवतियों के साथ आपत्तिजनक दशा में पाया गया। यहां पुलिस दल को सात ग्राहक विक्टर डेनियल पुत्र जोसफ निवासी चूना भट्टा थाना रायपुर देहरादून, विवेक पुत्र सिदम निवासी गंगोह थाना गंगोह जिला सहारनपुर, जोनु दीप पुत्र विश्वास निवासी देवबंद चुंगी के पास जिला सहारनपुर, सतीश श्याम लाल निवासी रोड़ी बेलवाला दीन दयाल पार्क हरिद्वार, रजत शर्मा पुत्र विनोद कुमार शर्मा निवासी वेहट जिला सहारनपुर, कपिल उर्फ चीनू पुत्र किशन लाल निवासी दूंन एन्क्लेब पटेलनगर देहरादून, प्रवीण पुत्र बलवन्त निवासी कंचन जंगा अपार्टमेंट नई दिल्ली, रेैकेट संचालिका दीपा नेगी पत्नी रवि आनन्द निवासी तेलपुर पटेलनगर देहरादून, 03 कण्डोम के पैकेट, 51 हजार एक सौ रूपये, 14 मोबाइल, अलग-अलग कंपनियों के सिम कार्ड और पांच युवतियां जोया खान पुत्री शेख मुशी निवासी कालीबाड़ी थाना काली वाड़ी कलकत्ता उम्र 20 वर्ष, रोशनी पुत्री नरेन्द्र शर्मा निवासी काकर वीटा नेपाल उम्र 22 वर्ष, रूमी पुत्री नरेश निवासी गोवाहाटी आशाम हाल पता जोगीवाला देहरादून उम्र 19 वर्ष, अनु शेख पत्नी प्रदीप निवासी बांग्लादेश, हाल पता कापा शेरा बोडर दिल्ली उम्र 18 वर्ष, रेशमा पुत्री साहजहां निवासी चांदमारी थाना दिसपुर जिला गोवाहाटी आशाम मिली। पुलिस ने इस मामले में अनैतिक देह व्यापार निरोधक अधिनियम मेें मुकदमा दर्ज किया है।