कृष्णानगर कॉलोनी तिराहे के पास शव मिलने से सनसनी

कोतवाली पुलिस के मुताबिक आईडीपीएल गोल चक्कर, कृष्णानगर कॉलोनी तिराहे के पास गुरूवार सुबह लड़की बीनने जंगल में जारी महिलाओं ने एक युवती का शव देखा। जिसके बाद महिलाओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल, कोतवाल रवि सैनी सहित अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे के लिया। पुलिस ने युवती के पास एक ट्रेन का टिकट बरामद किया। टिकट हरिद्वार से बना हुआ था, जिसमें जगन्नाथ पुरी, उड़ीसा तक सफर लिखा मिला। पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल ने बताया टिकट सिंतबर माह का है, जो कि कैंसिल हो चुका है। युवती की उम्र 22 से 25 वर्ष के साथ आसपास होगी। टिकट में युवती का नाम आरती भोई 28 अंकित है। युवती के गले में पड़ी चुन्नी के आधार पर मामला सुसाइड लग रहा है। बताया कि हत्या से भी इंकार नहीं किया जा सकता। मौके पर फोंरेसिक लैब की टीम को बुलाया गया। मौके पर टीम ने अहम साक्ष्य जुटाए हैं। जल्द युवती की पहचान कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

दो से तीन दिन पुराना हो सकता है शव
पुलिस के अनुसार शव दो से तीन दिन पुराना है, मृतका युवती के शरीर पर कहीं पर चोट का निशान भी नहीं मिला। उसके शरीर पर कीड़े भी पड़ चुके हैं।