ऋषिकेश पुलिस ने एक बार पुनः कोरोना पीड़ित बुजुर्ग की मौत होने पर पुत्र धर्म निभाया है। पुलिस ने 91 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद उनका चंद्रेश्वर नगर स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया।
बता दें कि 91 वर्षीय बुजुर्ग मोहन सिंह रावत पुत्र शमशेर सिंह रावत निवासी प्रेम विहार, श्यामपुर की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलने पर पता चला कि मृतक की तीन बेटियां और उनकी पत्नी है। फिलहाल बुजुर्ग दंपति ही ऋषिकेश में अकेले रह रहे थे। एक बेटी आशा रावत देहरादून में हैं। परिवार के लोग आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अंतिम संस्कार कर पाने में असमर्थ थे। पुलिस ने चंद्रेश्वरनगर स्थित श्मशान में शनिवार को विधि विधान से बुर्जुग को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया।