ऋषभ राणा बने युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव


युवा कांग्रेस ने अपनी प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सूची जारी की है, लोकसभा चुनाव से पूर्व जारी ये सूची बहुत महत्वपूर्ण बताई जा रही है, सूची में ऋषिकेश निवासी ऋषभ राणा को प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है।

ऋषभ राणा लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए है। इस मौके पर प्रदेश महासचिव अभिनव सिंह मलिक ने कहा कि ऋषभ राणा कांग्रेस के सच्चे सिपाही है और उन की मेहनत और निष्ठा को देखते हुए राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व ने उन पर विश्वास जताया है, ऋषभ राणा ने राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वो पार्टी के भरोसे पर खरा उतरेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी का परचम लहराने के लिए मेहनत करेंगे। युवा कांग्रेस में प्रदेश के अधिक से अधिक युवा जोड़ने का कार्य करेंगे।