आवासीय कॉलोनी के लोगों ने आईडीपीएल प्रबंधन के खिलाफ किया प्रदर्शन

आईडीपीएल की आवासीय कॉलोनी में रहने वाले सैकड़ो लोग फैक्ट्री परिसर पर एकत्रित हुए। यहां पर उन्होंने फैक्ट्री के खिलाफ एक घंटे का सांकेतिन प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान सुनील कुटलहैड़िया ने कहा की आईडीपीएल की आवासीय कॉलोनी के निवास करने वाले नौ दशक से रहे है। अब प्रबंधन उन्हें आवासीय कॉलोनी से बेघर करने पर तूला है। आरोप लगया कि वे अब कॉलोनी खाली करवाने के लिए नोटिस देने की फिराक में हैं।

इससे पहले भी लोगों ने आईडीपीएल फैक्ट्री के इस फैसले का विरोध किया था। अब फिर से यह मामला उठ रहा है। लिहाजा जब तक उनकी मांग पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा।

प्रदर्शन करने वालों में अरविंद चौधरी, वायुराज, रमेश चंद्र शर्मा, सुमन, महावीर सिंह, अनीता प्रधान, प्रिया, पुनीत बजाज, आदित्य, गीता मित्तल आदि उपस्थित रहे।