ऋषिकेश।
कांग्रेस प्रत्याशी राजपाल खरोला के नामांकन के लिए उनके समर्थक पहुंचे। हालांकि उन्होंने नामांकन को लेकर रैली की अनुमति नहीं मांगी थी। नामांकन के लिए कांग्रेस भवन सहित अन्य जगहों से उनके समर्थक नामांकन स्थल के पास तक पहुंचे। इससे पहले कांग्रेस भवन में पार्टी प्रत्याशी के कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी राजपाल खरोला, नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष शिव मोहन मिश्रा, जयेंद्र रमोला, राकेश मिंया,किरन शर्मा आदि मौजूद रहे।