हाईवे पर कूड़ा लगा रहा स्वच्छ भारत अभियान को पलीता, कांग्रेस नेता ने उठाई आवाज

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने श्यामपुर ग्रामसभा में रेलवे फाटक के समीप हाईवे पर पड़े कूड़े को हटाने के लिए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौंपते हुए एआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि एक ओर केन्द्र व प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत अभियान के प्रचार-प्रसार प्रसार में करोड़ों रूपये खर्च कर रही है। वहीं ग्रामसभा श्यामपुर में रेलवे फाटक के समीप हरिद्वार मार्ग के किनारे कूड़े का ढेर फैला है। मानसून सत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण यहां कूड़े से भयंकर दुर्गंध उठने लगी है, जिस कारण यहां बीमारी व संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।यहां आने वाले पर्यटकों पर इसका योगनगरी ऋषिकेश की छवि का गलत प्रभाव पड़ रहा है। जो कि बिल्कुल सही नहीं है। उन्होंने जिलाधिकारी से जुड़े को शीघ्र हटाने की मांग की एवं यहां कूड़ा डालने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए कहा। जिस पर एसडीएम मनीष कुमार ने त्वरित कार्यवाही का आश्वासन देते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्या के निवारण के लिए निर्देशित किया।